अगर आपके पास 1 लाख रुपये ₹ (1,00,000) की पूंजी है और आप सोच रहे हैं कि 100000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें, तो आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं। 1 लाख रुपये एक ऐसी रकम है, जिसमें आप एक अच्छे और सफल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। चाहे आपको फूड इंडस्ट्री पसंद हो, फैशन का शौक हो, या फिर फिटनेस और वेलनेस में आपकी रुचि हो,
इस रकम में आप एक छोटे स्तर पर बिजनेस की नींव रख सकते हैं, जिसे आप समय के साथ बढ़ा सकते हैं। इस बजट में मिनी रेस्टोरेंट से लेकर बुटीक, मिनी जिम या फिर फूड प्रॉसेसिंग यूनिट तक की शुरुआत की जा सकती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि 1 लाख रुपये में आप अपने बिजनेस को सही स्ट्रेटजी और मार्केटिंग के जरिए आगे बढ़ा सकते हैं। जैसे, अगर आप मिनी रेस्टोरेंट खोल रहे हैं, तो आप अपने मेन्यू को खास बनाकर लोकल कस्टमर्स को को अट्रैक्ट कर सकते हैं। इसी तरह, बुटीक या फिटनेस सेंटर्स में भी आप लोगों की जरूरत और रुचि को ध्यान में रखते हुए बिजनेस चला सकते हैं। इसके अलावा, ऑर्गेनिक फार्मिंग या फूड प्रॉसेसिंग यूनिट जैसे बिजनेस भी आजकल काफी डिमांड में हैं और इन्हें शुरू करने के लिए ज्यादा बड़े इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती। 1 लाख रूपए इन सभी बिज़नेस के लिए इनफ होता है।
तो अगर आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए या फिर किसी स्किल के दाम पर बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं, तो 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट आपको आपके धंधे में सही शुरुआत दिला सकता है। आपको बस सही बिजनेस आइडिया चुनने की जरूरत है और इसे सफल बनाने के लिए थोड़ी मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग करनी होगी। तो आइए अब जानते है की आखिर आप 1 लाख रूपए में कौन कौन से बिजनेस शुरू कर सकते है।
1. 1 लाख में मिनी रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करना।
आए दिन मैं काफी सारे लोगो को देखता हु जो कहते है की रेस्टोरेंट का बिजनेस बेकार है, इसमें प्रॉफिट नही निकलता या फिर बिजनेस सही से नही चलता है। लेकिन मैं खुद ऐसे कई सारे रेस्टोरेंट ऑनर्स से मिलता हु जो मुझे बताते है की उनका बिजनेस काफी अच्छा चलता है और उनको एक मोटे रकम की आमदनी हो रही है। ऐसे ही अगर आपको कुकिंग में दिलचस्पी है और आप स्पेशलाइज्ड कुज़ीन के साथ कुछ नया करना चाहते हैं, तो 1 लाख रुपये में मिनी रेस्टोरेंट शुरू करना एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
आप छोटे कैफे या रेस्टोरेंट में अपने खास डिशेस को पेश कर सकते हैं। शुरुआत में आपको किचन इक्विपमेंट, टेबल-चेयर और एक छोटे से जगह की जरूरत होगी। सही लोकेशन और अच्छे खाने के साथ आपका बिजनेस तेजी से बढ़ सकता है। क्युकी खाने वाले लोगो की कमी नहीं है, कमी है बनाने वाले लोगो की, क्युकी लोगो को जहां जितना अच्छा स्वाद मिलेगा वो उतना ही उसके पास जायेंगे। और अगर आपने अपने दिशेश के टेस्ट पर ध्यान दे दिया तो आप जल्दी ही महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप हाई-डिमांड वाले फूड आइटम्स पर फोकस करते हैं।
2. 1 लाख में शहद उत्पादन (Honey) का बिजनेस शुरू करे।
शहद उत्पादन का बिजनेस, जिसे अपिकल्चर भी कहा जाता है, कृषि से जुड़े लोगों के लिए एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है। इस बिजनेस में आप मधुमक्खी पालन करके शुद्ध शहद का उत्पादन कर सकते हैं। शुरुआत में आपको मधुमक्खी के छत्ते, मधुमक्खी बॉक्स, और अन्य उपकरण खरीदने होंगे, जो लगभग 1 लाख रुपये में आ जाएंगे। शहद उत्पादन के लिए थोड़ी तकनीकी जानकारी और धैर्य की जरूरत होती है, क्योंकि मधुमक्खियों की देखभाल और उनके छत्ते की सही तरीके से रखरखाव करना जरूरी है।
आप लोकल मार्केट, सुपरमार्केट्स, और होटलों को शुद्ध शहद सप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, शहद की डिमांड सालभर बनी रहती है, खासकर सर्दियों के मौसम में। सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप अपने शहद की ऑनलाइन बिक्री भी कर सकते हैं। शहद के अलावा, आप मधुमक्खी मोम और प्रोपोलिस जैसे अन्य उत्पादों की बिक्री करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आप हर महीने 40,000 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आपकी क्वालिटी अच्छी होगी और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सही होगी।
- 50 हजार में शुरू करो मोटा पैसा देने वाले ये बिज़नेस।
- चुपके से शुरू कर लो 30 हजार में ये बिजनेस।
- 10 हजार मे शुरू करे ये नए और यूनिक बिज़नेस आइडिया
- 5000 रुपए में शुरू करे ये बिज़नेस और कमाए 30 हजार हर महीने।
3. 100,000 में मिनी जिम या फिटनेस सेंटर शुरू करे।
आजकल फिटनेस का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, कहां 2019 में लोग TIK–TOK पर बेवकुफिया करने में लगे थे, और आज अंकित बैयानपुरिया जैसे लोगो से इनफ्लुएंस होकर लोग अपने हेल्थ और फिजिक को लेकर काफी कांसियस है। वो खुद की गुड लुकिंग बॉडी और पर्सनेलिटी बनाना चाहते है।
और अगर आपके पास फिटनेस ट्रेनिंग की जानकारी है, तो आप 1 लाख रुपये में मिनी जिम या फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं। जिम के बिजनेस के शुरू करने के लिए आपको कुछ बेसिक फिटनेस इक्विपमेंट, एक छोटी जगह, और कुछ प्रमोशन की जरूरत होगी।
अगर आपको gym के लिए इक्विपमेंट की प्राइस ज्यादा लगती है तो स्टार्टिंग में आप इसे सेकंड हैंड में भी खरीद सकते है। मार्केट में आपको ऐसे कई सारे लोग बेचते हुए मिल जायेंगे आप उन लोगो से थोड़ी बरगेंनिंग कर के थोड़े और सस्ते में खरीद सकते है।
इसमें आप बच्चों, जवान लडको, और महिलाओं के लिए अलग-अलग फिटनेस प्रोग्राम्स रख सकते हैं। सही ट्रेनिंग और समय के साथ आपका फिटनेस सेंटर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। महीने में 40,000 से 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
और पढिए – यहां से जानिए 137 सबसे सफल बिज़नेस आइडियाज के बारे में
4. 100,000 फूड प्रॉसेसिंग यूनिट
फूड प्रॉसेसिंग यूनिट का बिजनेस भी 1 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। अब काफी सारे लोग ये बोलेंगे कि भाई हम 1 लाख रुपए लगा कर यहीं बिजनेस क्यों शुरू करे? तो मेरे भाई इस बिजनेस में आप मोती रकम कमा सकते हो”👌 बाकी आगे आपकी मर्जी। तो अभी जो लोग इसे शुरू करना है वो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
इसे आप अपने। घर से भी आराम से शुरू कर पाएंगे। इसमें आप अचार, पापड़, चिप्स, या अन्य processed foods का निर्माण करके लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। इसमें आपको रॉ मटीरियल, ग्राइंडिंग मशीन, और पैकेजिंग की सामग्री की जरूरत होगी।
सही मार्केटिंग और प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ आप महीने में 25,000 से 40 हजार रुपये तक आसनी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, खासकर अगर आप लोकल और ऑर्गेनिक फूड्स पर फोकस करें।
और जानिए – शहर में शुरू करने के लिए टॉप 10 फ्रेंचाइजी बिजनेस
5. एक लाख में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू करे।
ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस 1 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है, और सच कहूं तो आज के टाइम ऐसे काफी सारे लोग है, जो ऑर्गेनिक खेती करते हुए महीने लाख रूपये तक कमा है लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी जमीन होनी चाहिए। देखा जाए तो आज कल बाज़ार में जैविक सब्जियों और फलों की डिमांड काफी बढ़ गई है, लोग इन्हीं चीजें को अब महत्त्व देना शुरू कर। रहे हैं, और आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
आपको सही खेती की तकनीकी, बीज, और खाद की जरूरत होगी। शुरुआत में आपको मेहनत ज्यादा लगेगी, लेकिन एक बार फसल तैयार हो गई, तो आप लोकल मार्केट में अच्छी कीमत पर इन्हें बेच सकते हैं।
इस बिजनेस में महीने में 40,000 से 80,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है। तो अगर आपके पास जमीन है लेकिन अभी भी आप बाकियों के जैसे ही खेती करते आ रहे है तो यह सही मौक है ऑर्गेनिक खेती के बार में आपको YouTube पर ढेरों वीडियो मिल जाएंगे जहां से आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते है।
7. 1 लाख में डांस और म्यूजिक क्लासेस शुरू करे।
अगर आपको डांस या म्यूजिक की जानकारी है, तो आप 1 लाख रुपये में बच्चों और युवाओं के लिए डांस और म्यूजिक क्लासेस शुरू कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक छोटे से स्टूडियो की जरूरत होगी जहां आप इन एक्टिविटीज़ को करा सकें।
शादी और इवेंट्स में डांस और म्यूजिक की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिससे आपके बिजनेस को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। महीने में आप 30,000 से 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और जैसे-जैसे आपकी क्लासेस की डिमांड बढ़ेगी, आप अपनी इनकम को भी बढ़ा सकते हैं।
8. इंटीरियर डिजाइनिंग कंसल्टेंसी
इंटीरियर डिजाइनिंग कंसल्टेंसी का बिजनेस 1 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है, खासकर अगर आपको डिजाइन और क्रिएटिविटी में रुचि है। इस बिजनेस में आप घरों, ऑफिसेस, और कमर्शियल स्पेस के लिए इंटीरियर डिजाइन सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं।
आपके लिए – एग्रीकल्चर से जुड़े बिजनेस
शुरुआत में आपको एक छोटे से ऑफिस या घर से काम शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन अपनी सर्विसेस को प्रमोट कर सकते हैं। क्लाइंट्स के साथ उनकी जरूरतों और बजट के हिसाब से डिजाइन प्लान तैयार करना होगा। अगर आपके पास इंटीरियर डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान है, तो यह बिजनेस और भी प्रोफेशनल लगेगा।
इसके अलावा, वर्कर्स और सामग्री की व्यवस्था कर के आप फर्नीचर, लाइटिंग, और अन्य डेकोर आइटम्स भी सजेस्ट कर सकते हैं। शुरुआती प्रोजेक्ट्स के साथ रेफरल और मार्केटिंग द्वारा आप अपना नाम बना सकते हैं। यह बिजनेस हर सीजन में अच्छा चलता है और इसमें महीने में 50,000 से 2 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है, खासकर अगर आप बड़े प्रोजेक्ट्स को टारगेट करें।
9. 1 लाख में ग्रीनहाउस फार्मिंग शुरू करे।
ग्रीनहाउस फार्मिंग का बिजनेस उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कृषि में रुचि रखते हैं और नए-नए तरीकों से खेती करना चाहते हैं। इसमें आप छोटे ग्रीनहाउस सेटअप कर सकते हैं जहां आप सब्जियां, फूल, या जड़ी-बूटियां उगाते हैं।
ग्रीनहाउस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सालभर उत्पादन कर सकते हैं, चाहे मौसम कोई भी हो। इसमें आपको एक छोटी जगह, ग्रीनहाउस स्ट्रक्चर, सिंचाई सिस्टम और अच्छे बीजों की जरूरत होगी। ग्रीनहाउस की मदद से आप पेस्ट और कीड़े-मकोड़ों से बचाव भी कर सकते हैं, जिससे पैदावार ज्यादा और बेहतर होती है।
आप लोकल मार्केट, रेस्तरां और होटलों को सीधे ताजे और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर सकते हैं। यह बिजनेस शुरुआत में मेहनत और टेक्निकल नॉलेज मांगता है, लेकिन एक बार सेटअप हो गया तो आप महीने में 40,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। समय के साथ अगर आप इसे बड़े स्केल पर ले जाते हैं, तो कमाई और भी ज्यादा हो सकती है। ग्रीनहाउस फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है जो पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।
और जानिए – 2024 मे किस बिजनेस से होगा सबसे ज्यादा कमाई?
10. 1 लाख में छोटा ट्रैवल कंसल्टेंसी फर्म शुरू करे।
अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है और ट्रैवलिंग के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप 1 लाख रुपये में ट्रैवल कंसल्टेंसी फर्म शुरू कर सकते हैं। इसमें आप ग्राहकों को सस्ते और कस्टमाइज्ड ट्रैवल पैकेजेज ऑफर कर सकते हैं। इसमें आपको फ्लाइट बुकिंग, होटल रिजर्वेशन, और ट्रैवल रूट्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आप छोटे टूरिस्ट ग्रुप्स के लिए ट्रिप प्लानिंग कर सकते हैं, और खासकर हनीमून, फैमिली टूर, और वीकेंड गेटअवे पर फोकस कर सकते हैं। शुरुआत में आप घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, बस एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
सोशल मीडिया और वेबसाइट की मदद से आप अपने क्लाइंट बेस को बढ़ा सकते हैं। सही ट्रैवल पैकेज और अच्छी सर्विसेज के साथ आप ग्राहकों से रेफरल भी ले सकते हैं। यह बिजनेस खासकर टूरिस्ट सीजन में अच्छा चलता है और महीने में 50,000 से 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
11. 1 लाख में फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट का business करे।
अगर आपके पास फैशन डिजाइनिंग का ज्ञान है और आप इसे दूसरों को सिखाना चाहते हैं, तो 1 लाख रुपये में फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट शुरू करना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। हां ये बिजनेस पूरी तरह से आपके फैशन डिजाइनिंग के स्किल पर डिपेंड करता है, आपको इसकी।
जितनी अच्छी नोलॉज होगी उतने ज्यादा लोग आपके इंस्टीट्यूट में आयेंगे। इस बिजनेस में आप आप छोटे स्तर पर फैशन डिजाइनिंग की क्लासेस दे सकते हैं, जहां आप स्टूडेंट्स को डिजाइनिंग के बेसिक्स, पैटर्न मेकिंग, और स्टिचिंग सिखा सकते हैं। आपको सिर्फ एक छोटे से क्लासरूम, कुछ सिलाई मशीनों, और फैब्रिक की जरूरत होगी।
आप फाउंडेशन कोर्स से शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ एडवांस कोर्स भी ऑफर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपने स्टूडेंट्स के डिजाइन और वर्क को दिखाकर आप अपने इंस्टीट्यूट की मार्केटिंग कर सकते हैं। या फिर इसी बिजनेस में आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर भी बन सकते है।
इस बिजनेस में आप महीने में 25,000 से 40,000 या इससे भी अधिक रुपये तक कमा सकते हैं, और जैसे-जैसे आपका नाम बनेगा, आप अपनी फीस भी बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसा कमा सकते है।
12. होम डेकोर शॉप
अगर आपको होम डेकोरेशन और क्रिएटिव आइटम्स का शौक है, तो 1 लाख रुपये में होम डेकोर शॉप शुरू करना एक शानदार बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस में आप यूनिक और ट्रेंडी होम डेकोरेशन आइटम्स, जैसे वॉल हैंगिंग्स, पेंटिंग्स, फ्लावर वासेस, और शोपीस बेच सकते हैं। आप लोकल मार्केट से सामान खरीद सकते हैं या फिर खुद से क्रिएटिव आइटम्स बना सकते हैं। शुरुआत में एक छोटी दुकान या ऑनलाइन स्टोर से काम शुरू किया जा सकता है।
त्योहारों, शादी-ब्याह के सीजन में होम डेकोर आइटम्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है, जिससे आपका बिजनेस तेजी से ग्रो कर सकता है। सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट्स की प्रमोशन करके आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस में महीने में 30,000 से 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है, और अगर आप सही मार्केटिंग करते हैं, तो यह बिजनेस और भी बड़ा हो सकता है।
13. 1 लाख में बेकरी प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करे।
अगर आपको बेकिंग में रुचि है और आप खुद का बेकरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो 1 लाख रुपये में बेकरी प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें आप बिस्किट, ब्रेड, केक, पेस्ट्री, और अन्य बेकरी आइटम्स बना सकते हैं। आपको सिर्फ बेसिक बेकिंग उपकरण, ओवन, और अच्छे क्वालिटी के इंग्रेडिएंट्स की जरूरत होगी।
आप इन प्रोडक्ट्स को लोकल मार्केट, होटलों, और कैफे में सप्लाई कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी सर्विस दे सकते हैं। खासकर त्योहारों और इवेंट्स के दौरान बेकरी प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ जाती है। शुरुआत में आप घर से ही बेकिंग का काम शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, आप अपनी बेकरी शॉप खोल सकते हैं।
इस बिजनेस में महीने में 40,000 से 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है, और अगर आपका प्रोडक्ट यूनिक और स्वादिष्ट होगा, तो आपकी डिमांड तेजी से बढ़ेगी।
14. 1 लाख में आर्ट गैलरी और हैंडीक्राफ्ट शॉप शुरू करे।
अगर आपको कला और क्राफ्ट में रुचि है, तो आर्ट गैलरी और हैंडीक्राफ्ट शॉप शुरू करना एक शानदार बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस को एक लाख या उससे कम में शुरू किया जा सकता है। इसमें आप लोकल आर्टिस्ट्स द्वारा तैयार किए गए आर्ट पीस, पेंटिंग्स, और क्राफ्ट आइटम्स को अपनी शॉप में दिखा कर उनको बेच सकते हैं।
इस बिजनेस में आप यूनिक और हैंडमेड आइटम्स को प्रमोट करके एक खास कस्टमर बेस तैयार कर सकते हैं, जो ऐसे क्रिएटिव प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। ये बिजनेस खास कर उन जगहों पर ज्यादा चलते है जहां पर लोगो घूम या दर्शन करने के लिए जाते हैं। शुरुआत में आपको एक छोटी दुकान की जरूरत होगी और लोकल आर्टिस्ट्स के साथ टाईअप करना होगा, ताकि आप उनकी कलाकृतियों को बेच सकें।
शॉप के अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकते हैं। शादियों, त्योहारों और विशेष अवसरों पर हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है। अगर आपकी दुकान में यूनिक प्रोडक्ट्स होंगे, तो लोग आपके बिजनेस की सराहना करेंगे और रेफरल के जरिए और भी ग्राहक आ सकते हैं। इस बिजनेस से आप हर महीने 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप सही मार्केटिंग और नेटवर्किंग करते हैं।
15. फर्नीचर रिस्टोरेशन बिजनेस
पुराने फर्नीचर को नया लुक देकर बेचने का बिजनेस एक इनोवेटिव और क्रिएटिव विकल्प है, जिसे 1 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इसमें आप पुराने और खराब हो चुके फर्नीचर को खरीदकर उसे रिस्टोर और रिफर्बिश कर सकते हैं।
लकड़ी, पेंट, और फर्नीचर डिजाइनिंग का थोड़ी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप कुर्सी, टेबल, अलमारी, या अन्य फर्नीचर को नया जीवन दे सकें। इस बिजनेस में आपको पुराने फर्नीचर को अच्छे दामों पर खरीदने की समझ होनी चाहिए, ताकि रिस्टोरेशन के बाद उन्हें अच्छे मुनाफे पर बेच सकें।
आप लोकल मार्केट में पुराने फर्नीचर की खोज कर सकते हैं, और उन्हें नए डिजाइनों के साथ कस्टमाइज करके बेच सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं, या फिर लोकल फर्नीचर शॉप्स के साथ टाईअप करके भी प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।
अगर आपका काम अच्छा और क्रिएटिव होगा, तो लोग आपके फर्नीचर को खरीदने के लिए दूर-दूर से आएंगे। इस बिजनेस में आप महीने में 40,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप यूनिक फर्नीचर तैयार करते हैं।
16. शादी की प्लानिंग और सजावट का बिजनेस
अगर आपको इवेंट्स और प्लानिंग का शौक है, तो शादी की प्लानिंग और सजावट का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आप छोटे बजट में विवाह की पूरी प्लानिंग से लेकर सजावट तक की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। शादियों के सीजन में इस बिजनेस की काफी डिमांड होती है, और सही प्लानिंग और क्रिएटिव आइडियाज के साथ आप ग्राहकों को खुश कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेन्यू की सजावट, खाने की व्यवस्था, और अन्य जरूरी सेवाओं का पूरा ध्यान रखना होगा।
आप लोकल वेंडर्स से टाईअप करके फूलों, लाइट्स, और अन्य सजावट की सामग्री कम दामों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप वेडिंग थीम्स भी डिजाइन कर सकते हैं, जो शादी को और भी खास बनाते हैं। सोशल मीडिया पर अपने काम की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके आप नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप महीने में 50,000 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप बड़े इवेंट्स को प्लान करते हैं।
17. डिजिटल प्रिंटिंग बिजनेस
अगर आपको ग्राफिक्स और प्रिंटिंग में रुचि है, तो डिजिटल प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना एक शानदार आइडिया हो सकता है। इसमें आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट, मग, कुशन, और गिफ्ट आइटम्स पर डिज़ाइन प्रिंट करके बेच सकते हैं। यह बिजनेस 1 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है, और इसके लिए आपको प्रिंटिंग मशीन और कुछ बेसिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी।
आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं और कस्टमर्स से उनके डिज़ाइन या मैसेज लेकर उन्हें कस्टमाइज कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आप कंपनीज, स्कूल्स, और इवेंट्स के लिए भी बल्क में ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया और वेबसाइट की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
त्यौहारों, शादी और इवेंट्स के दौरान कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की डिमांड बढ़ जाती है, जिससे आपका बिजनेस और भी तेजी से ग्रो कर सकता है। इस बिजनेस से आप महीने में 30,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप बड़े ऑर्डर लेते हैं।
18. फूड ट्रक बिजनेस भी 1 लाख में बेहतरीन बिजनेस idea है।
अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप चाहते हैं कि लोग आपके हाथों का स्वाद चखें, तो फूड ट्रक बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। फूड ट्रक एक मोबाइल किचन की तरह होता है, जिसमें आप फास्ट फूड या किसी खास क्षेत्रीय भोजन की सेवा दे सकते हैं। 1 लाख रुपये में आप एक छोटे से ट्रक या वैन को किचन में बदल सकते हैं और उसे मॉडिफाई कर सकते हैं। इसमें आपको एक बेसिक किचन सेटअप, गैस, बर्तन और फूड सामग्री की जरूरत होगी।
आप अपने फूड ट्रक को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके, स्कूल, कॉलेज, और ऑफिस एरिया में पार्क करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं। फूड ट्रक बिजनेस की खासियत यह है कि इसे आप एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं, जिससे आपके कस्टमर बेस में विविधता आएगी। इसके अलावा, आप अपने ट्रक की ब्रांडिंग करके उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। इस बिजनेस में आप महीने में 50,000 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आपका खाना टेस्टी और यूनिक होगा।
- काजू का आयात कैसे करें? पूरी जानकारी | cashew import process
- सर्दियों में जल्दी शुरू करें ये खास बिजनेस: बढ़िया मौके और मुनाफे की गारंटी
- Google se paise kaise kamaye? 600 रूपए हर रोज, 16 नए और असरदार तरीके |
- online paise kaise kamaye? 30 नए और असरदार तरीके – Beginner Guide.
- पूरे 12 महीने चलेंगे ये 35 सदाबहार बिजनेस, होगी हर महीने 2 लाख की कमाई।
Hey 👋 I’m Ayush Pandey, dedicated commerce student with a strong interest and knowledge in investment, stocks, and business. And also Passionate about exploring financial markets and economic trends, My aims to provide insightful and engaging content to help readers make informed decisions in their financial journeys.
Pingback: पूरे 12 महीने चलते है ये 35 सदाबहार बिजनेस - होती है हर महीने 87 हजार की कमाई।