Skip to content

30000 में कौन सा बिजनेस करें (20 यूनिक और नए business ideas)

30000 me konsa business kare: आज के समय में जब नौकरी पाना मुश्किल हो रहा है और हर कोई खुद का कुछ बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो 30,000 रुपये में एक छोटा बिजनेस शुरू करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस छोटी-सी रकम में भी आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्युकी छोटे शहरों और गांवों में भी कई ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बड़ा कर सकते हैं। 

अगर आप सोच रहे हैं कि 30,000 रुपये में कौन सा बिजनेस शुरू करें, तो आपको बता दूं कि 30,000 रुपये में शुरू करने के लिए गए कई बिजनेस आइडियाज, जैसे कि सिलाई-कढ़ाई, छोटे फूड वैन या फिर हस्तशिल्प (हैंडमेड) प्रोडक्ट्स का बिजनेस, आपको शुरुआती चरण में ही अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं। इस रकम में आप एक छोटा आर्गेनिक मसाले, बेकरी या फिर एक मिनी बुक स्टोर भी खोल सकते हैं। 

अगर आप कस्टमर की जरूरतों और मार्केट डिमांड पर ध्यान देंगे, तो आपका बिजनेस जल्दी ही अच्छा मुनाफा देने लगेगा। इसमे सबसे खास बात यह है कि आप इन बिजनेस आइडियाज को अपनी रुचि और स्किल्स के अनुसार चुन सकते हैं, ताकि आपको काम के साथ मजा भी आए और मुनाफा भी हो। तो चलिए अब जल्दी से जानते है की ऐसे कौन कौन से बिजनेस है जिसे आप 30 हज़ार रूपए में शुरू कर सकते है। 

/

1. 30,000 में सिलाई कढ़ाई का बिजनेस

अगर आपके पास सिलाई-कढ़ाई का हुनर है, तो आप 30,000 रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप अपने गांव या कस्बे के आसपास के लोगों के कपड़े सिल सकते हैं, या फिर लोकल मार्केट में अपना काम शुरू कर सकते हैं। आजकल हर किसी को कस्टमाइज्ड कपड़े पसंद होते हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। इसमें आपको सिलाई मशीन, धागे, कपड़े, और थोड़े से प्रमोशन के लिए खर्च करना होगा। एक बार आपका काम जम गया, तो आप महीने में 15,000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं। इसमें शादी और त्यौहार के सीजन में कमाई और बढ़ सकती है।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आस पास के इच्छुक लोग जो।ये काम सीखना चाहते है उनको भी ट्रेनिंग देकर एक और इनकम का जरिया बना सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी आपने लिए जरूरी है की आपको इस धंधे के लिए सिलाई का अच्छा हुनर आना बेहद मायने रखता है, क्युकी अगर आप लोगो के काम सही से नही करेंगे तो आप अपने कस्टमर्स को खो देंगे और जल्दी ही आपको ये काम बंद करना पड़ सकता है। 

2. कपड़ों पर प्रिंटिंग और एंब्रॉयडरी बिजनेस

यदि आप सिलाई नही करना चाहते या फिर आपके पास सिलाई करने का हुनर नही है तो आप ऐसे आप कपड़ों पर प्रिंटिंग और एंब्रॉयडरी का बिजनेस भी 30,000 रुपये में शुरू कर सकते है। शादी और इवेंट्स के लिए डिजाइनर कपड़े बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। आप कपड़ों पर यूनिक प्रिंट्स और हाथ की एंब्रॉयडरी करके अपने ग्राहकों को खास अनुभव दे सकते हैं। इसमें आपको एंब्रॉयडरी मशीन, कुछ डिजाइनर कपड़े, और कलर प्रिंटिंग की सामग्री की जरूरत होगी। धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बढ़ाकर एक ब्रांड बना सकते हैं और महीने में 20,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

आपके लिए – 10,000 रूपए में कौन सा बिजनेस करे?

3. 30000 में मोबाइल फूड वैन का business करे।

आज कल फूड वैन के बिजनेस काफी ट्रेंडी है, जो ज्यादर शहरी इलाके में ही देखने को मिलते है क्युकी गांव में इसका प्रचलन बहुत कम है, और यदि आप ये ब्लॉग गांव वाले इलाके से पढ़ रहे है तो मैं आपको बता दू की मोबाइल फूड वैन का बिजनेस एक शानदार आइडिया है, क्युकी ये कांसेप्ट गांव में ना मात्र लोग ही कर रहे है लेकिन अभी तक मुझे किसी गांव में ये बिजनेस देखने के लिए नही मिला है। आप फूड सेक्टर में कुछ नया करना चाहते हैं तो फूड वैन का बिजनेस शुरू कर सकते है, और इसमें आपने एरिया के हिसाब से नए कांसेप्ट add कर सकतें है। 

और पढिए – यहां से जानिए137 सबसे सफल बिज़नेस आइडिया के बारे में।

चुकी ये बिजनस गांव में नया है तो बिजनेस के चलने का चांस भी हाई है। इस बिजनेस को शुरू करने के आपको एक छोटी वैन, किचन इक्विपमेंट्स, और टेस्टी फूड आइटम्स की जरूरत होगी। हालाकि आपको टेस्टी फूड आइटम्स बनाने भी आना चाहीए। 🤭 आप अपने इलाके के सबसे पॉपुलर जगहों पर वैन खड़ी करके ग्राहकों को टारगेट कर सकते हैं। अगर आपके घर वैन पहले से ही मौजुद है तो आपको इस बिजनेस को शुरु करने में लगभग 30,000 रुपये तक का खर्च आएगा, लेकिन सही जगह और सही खाने के साथ आप महीने में 30,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

4. मिनी आइसक्रीम सेलिंग बिजनेस

आइस क्रीम के बिजनेस ज्यादातर गर्मियों के समय में काफ़ी डिमांड में रहते है। अगर आपको यूनिक फ्लेवर वाली आइसक्रीम बनाने की जानकारी है, तो आप मिनी आइसक्रीम पार्लर शुरू कर सकते हैं। लेकीन यदि आपके पास इसकी जानकारी नही है तो आप यूट्यूब से भी अलग अलग तरह के ice cream बनाने के बारे में सीख सकते है, मैं यहां नीचे कुछ वीडियो भी एंबेड कर दूंगा। 

आइस क्रीम के बिजनेस को आप दो तरीकों से शुरू कर सकते है पहला खुद आइस क्रीम बनाना और उसे घूम घूम कर बेचना और दूसरा केवल ice cream बनाना और उसे दूसरे उसे रिटेलर 

शुरू करने की आपको आइसक्रीम बनाने की मशीन, क्रीम, फल, और स्वादिष्ट फ्लेवर की जरूरत होगी। आप छोटे पैमाने पर इसे शुरू करके बच्चों और युवाओं को टारगेट कर सकते हैं। इस धंधे से आप महीने में 20,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आपका ये बिजनेस सही चलने लगा तो धीरे-धीरे आप अपने फ्लेवर रेंज को बढ़ा सकते हैं और अपने बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं।

आपके लिए – गांव में छोटा बिज़नेस कैसे शुरू करे और महीने के 1 लाख कैसे कमाए?

आपके लिए – low investment business ideas हिंदी में।

आपके लिए – गांव में पैसे कैसे कमाए?

5. कस्टम गिफ्ट्स बिजनेस

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स का बिजनेस आजकल बहुत ट्रेंड में है। और ये 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आते है। आप 30,000 रुपये में इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं। इसमें पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स जैसे की मग, टी-शर्ट, फोटो फ्रेम्स, और खास पैकिंग तैयार करना शामिल है। आपको इस बिजनेस के लिए प्रिंटिंग मशीन, रॉ मटीरियल्स और थोड़े से मार्केटिंग के लिए पैसा खर्च करना होगा। इसमें मुनाफा अच्छा होता है क्योंकि लोग खास मौकों पर ऐसे गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं, जैसे की जन्मदिन, शादी, किसी त्योहार, स्कूल और कॉलेज पार्टी आदि।  एक बार बिजनेस जम गया, तो आप महीने में 25,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

6. छोटा डेयरी फार्म

दूध की मांग शहर और गांव दोनो जगहों में काफी ज्यादा रहती है इसलिए डेयरी का बिजनेस 12 महीने चलने वाले बिजनेस के category में आता है। अगर आपके पास थोड़ी जमीन है, तो आप छोटा डेयरी फार्म खोल सकते हैं। इसमें आप गाय या भैंस से दूध निकालकर उसे बेच सकते हैं। इसके साथ ही, दूध से बने प्रोडक्ट्स जैसे घी, पनीर और मक्खन भी लोकल मार्केट में काफी डिमांड में होते हैं। 

बात की जाएं इस बिज़नेस को शुरू करने की तो बिजनेस शहर के मुकाबले गांव में शुरू करना काफी सस्ता और फायदेमंद रहता है। छोटा डेयरी फार्म शुरू करने में आपको गाय-भैंस खरीदने और उनकी देखभाल पर थोड़ा खर्च करना होगा, लेकिन डेयरी फार्म का बिजनेस काफी मुनाफा देता है। आप महीने में 30,000 से 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और जैसे-जैसे आपका काम बढ़ेगा, मुनाफा भी बढ़ेगा।

7. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस

इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस ज्यादातर शहरो में ही देखने के लिए मिलते है लेकिन गांव में भी इसकी डिमांड धीरे धीरे बढ़ने लगी है। इस बढ़ती डिमांड में भी अभी तक इस बिज़नेस में ज्यादा कंप्टीशन नही है और इस धंधे में आपका कदम रखना आपके एक बेहतरीन डिसीजन होगा। इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको अच्छे प्लानिंग और ऑर्गेनाइजेशन की स्किल्स चाहिए होंगे। आप छोटे इवेंट्स जैसे बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, और कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। 

इसमें आपको सजावट, खानपान, और एंटरटेनमेंट का ध्यान रखना होता है। 30,000 रुपये में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और एक इवेंट से ही 15,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं। धीरे-धीरे आप बड़े इवेंट्स भी मैनेज कर सकते हैं।

8. ऑर्गेनिक मसाले बनाना

ऑर्गेनिक मसालों का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ गया है क्योंकि लोग अब हेल्दी खाने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आप घर पर ऑर्गेनिक मसालों की ग्राइंडिंग और पैकिंग करके उन्हें लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। इसमें आपको मसाले खरीदने, ग्राइंडिंग मशीन, और पैकेजिंग के लिए थोड़ा खर्च करना होगा। 30,000 रुपये में यह बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है और महीने में 20,000 से 50,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

आपके लिए – बीना जमीन के खेती कैसे करें? किसान भाइयों के लिए।

9. ट्रैवल एजेंसी

अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है, तो आप एक ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इसमें आप लोगों के लिए सस्ते ट्रैवल पैकेज तैयार कर सकते हैं और उनकी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप खुद भी घूम लेंगे और पैसे भी कमा लेंगे तो मुझे लगता है ऐसे लोगो के लिए ये बिज़नेस काफी अच्छा होता है।इसमें आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा कि कौन सी जगह पर क्या-क्या सुविधाएं हैं और किन जगहों के लिए लोग ज्यादा पूछताछ करते हैं। 30,000 रुपये में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और कमाई 15,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है।

10. 30,000 में वेलनेस और स्पा सर्विसेस

30,000 रुपये में वेलनेस और स्पा सर्विसेस का बिजनेस शुरू करना भी अच्छा ऑप्शन है। इस बिजनेस को 30 हजार रूपए के अंदर शुरू लिए आपको पहले से ही एक छोटे से जगह और कोटर या रूम की जरूरत होगी, जहां आप बेसिक मसाज, हेल्थ स्पा, और रिलैक्सेशन सेशन दे सकते हैं। इसके लिए आपको रिलैक्सेशनआप, मसाज आदि के बारे में जानकारी भी जरूरी है। क्युकी यही इस बिजनेस का सबसे अहम हिस्सा है। आप अपने कस्टमर्स को आरामदायक माहौल और बेहतरीन सर्विस देकर उनके तनाव को कम कर सकते हैं। इसमें आपको मसाज तेल, कुछ टूल्स, और आरामदायक फर्नीचर पर खर्च करना होगा। सही लोकेशन और प्रमोशन के साथ, महीने में 20,000 से 40,000 रुपये तक कमाया जा सकता है।

11. पेंटिंग और वॉल आर्ट बिजनेस

अगर आपको कला का शौक है, तो आप पेंटिंग और वॉल आर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप घरों और ऑफिसेस के लिए कस्टमाइज्ड पेंटिंग्स और वॉल डेकोरेशन का काम कर सकते हैं। इसमें आपको आर्ट मटीरियल्स, पेंट्स और कुछ कैनवस खरीदने की जरूरत होगी। इसके अलावा, आप अपनी कला को ऑनलाइन और सोशल मीडिया के जरिए भी प्रमोट कर सकते हैं। इस बिजनेस में शुरुआत में कम निवेश की जरूरत है, लेकिन एक बार आपके डिजाइन पसंद आने लगे तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

12. टैटू डिजाइनिंग

टैटू डिजाइनिंग का बिजनेस आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आपके पास आर्टिस्टिक स्किल्स हैं, तो आप टैटू डिजाइनिंग का बिजनेस छोटे पैमाने पर 30,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको टैटू किट, स्याही, और स्टरलाइज़ेशन के टूल्स खरीदने होंगे। मैं आपको पहले ही ये क्लियर कर दू की इस बिज़नेस में आप तभी उतरे जब आपको टैटू के बारे में अच्छी नॉलेज हो। टैटू डिजाइनिंग के जरिए आप लोकल मार्केट में अपनी पहचान बना सकते हैं और खासकर युवाओं को आकर्षित कर सकते हैं। एक टैटू आर्टिस्ट के तौर पर आप महीने में 20,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और जैसे-जैसे आपकी स्किल्स बेहतर होती जाएंगी, आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।

13. फैशन एसेसरीज शॉप

अगर आपको फैशन का शौक है, तो 30,000 रुपये में आप खुद का एक फैशन एसेसरीज शॉप खोल सकते हैं। इसमें आप छोटे पैमाने पर ज्वेलरी, हैंडबैग्स, बेल्ट्स, और अन्य दूसरे फैशन आइटम्स बेच सकते हैं। आप लोकल मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी ई कॉमर्स के जरिए अपनी शॉप को प्रमोट कर सकते हैं। हालाकी की इस बिजनेस को आप 30 हजार में शुरू तो कर सकते है बट काफी छोटे लेवल पर ही कर सकते है, हलकी ये बेकार नहीं है छोटे लेवल से शुरू कर के भी आप इसे बड़ा बना सकते है। 

आपके लिए – 50,000 में कौन सा बिज़नेस शुरू करे?

इस बिजनेस में मुनाफा अच्छा होता है, खासकर अगर आप ट्रेंडिंग और यूनिक प्रोडक्ट्स रखते हैं। महीने में 20,000 से 50,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है, बाकी यदि आप थोड़ा ज्यादा पैसा लगा सकते है तो अपने स्टोर में ज्यादा समान, रखे और कई सारे अलग अलग प्रकार के सामना रखने की कोशिश करे। 

14. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी

डिजिटल मार्केटिंग आजकल हर बिजनेस के लिए जरूरी हो गई है, और आप 30,000 रुपये में अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इसमें आप लोकल बिजनेस को सोशल मीडिया प्रमोशन, वेबसाइट डिजाइनिंग, और ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग जैसी सेवाएं दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बेसिक मार्केटिंग टूल्स, सॉफ्टवेयर, और प्रमोशनल स्ट्रेटजी की जानकारी होनी चाहिए। सही क्लाइंट्स मिलने पर आप महीने में 30,000 से 1,00,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और जैसे-जैसे आपके क्लाइंट्स बढ़ेंगे, आपका बिजनेस भी बढ़ेगा।

डिजीटल मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो आपको करोड़पति बना सकता दूसरे शब्दो में कहूं तो ये फ्यूचर है। आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस की मांग काफी ज्यादा बढ़ने वाली है अगर आप इस बिजनेस को सिख लेते है और सही काम करते है तो आपको मोटा पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। 

15. मिनी बेकरी

अगर आपको खाना पकाने और बेकिंग का शौक है, तो आप 30,000 रुपये में एक मिनी बेकरी शुरू कर सकते हैं। आप घर पर बिस्किट्स, केक, कुकीज़ और अन्य बेक्ड प्रोडक्ट्स बना सकते हैं और इन्हें लोकल मार्केट, ऑनलाइन या होम डिलीवरी के माध्यम से बेच सकते हैं। आप यूनिक फ्लेवर्स और कस्टमाइजेशन का ऑफर देकर अपने कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा खासकर त्योहारों और इवेंट्स के दौरान ज्यादा होता है, और आप महीने में 20,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

आपके लिए – गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले 50 बिजनेस आइडियाज

16. फ्लॉवर शॉप

फूलों की सजावट और डेकोरेशन का काम हमेशा से ही खास मौकों पर डिमांड में रहता है। आप 30,000 रुपये में एक छोटा फ्लॉवर शॉप खोल सकते हैं और लोकल मार्केट में ताजे फूल बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप शादी, बर्थडे, और अन्य इवेंट्स के लिए फ्लॉवर अरेंजमेंट और डेकोरेशन का भी ऑफर दे सकते हैं। अगर आप समय-समय पर नए और खास फ्लॉवर अरेंजमेंट्स ऑफर करते हैं, तो आपको तेजी से पहचान मिलेगी। इस बिजनेस में मुनाफा सीजनल हो सकता है, लेकिन अच्छा प्लानिंग के साथ आप महीने में 20,000 से 45,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

17. हस्तशिल्प (हैंडिक्राफ्ट) बिजनेस

अगर आपको क्राफ्टिंग और DIY चीजें बनाने का शौक है, तो आप 30,000 रुपये में एक छोटा हस्तशिल्प बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आप घर में बेकार चीजों से नई और यूनिक क्राफ्ट आइटम्स बना सकते हैं, जैसे हैंडमेड गिफ्ट्स, डेकोर आइटम्स और ग्रीटिंग कार्ड्स। आप अपने प्रोडक्ट्स को लोकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह बेच सकते हैं। आजकल लोग खास और पर्सनलाइज्ड चीजें खरीदने के शौकीन होते हैं, इसलिए यह बिजनेस मुनाफा देने वाला हो सकता है। महीने में 20,000 से 40,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है।

तो दोस्तो ये थे कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया जिनको आप 30 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते है। इसके बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।