Business

भारत के 50 बड़े real Estate कंपनियों के नाम (50 Real Estate Companies in India) 

दोस्तो आज के इस लेख में आप भारत के 50 बड़े रियल एस्टेट कंपनियों (50 Real Estate Companies) के नाम जानेंगे।

1. गोदरेज प्रॉपर्टीस (Godrej properties) 

गोदरेज प्रॉपर्टीज जो की गोदरेज ग्रुप का एक हिस्सा है, जो की रियल इस्टेट डेवलपमेंट की वजह से आज पूरे भारत में जाना जाता है, गोदरेज प्रॉपर्टीज इंडिया के top 10 real estate companies में से एक है । इस कंपनी की स्थापना 1990 में आदि गोदरेज के द्वारा की गई थी । गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।

भारत में गोदरेज प्रॉपर्टी ने कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिनमे गोदरेज ग्रेटर नोएडा, गोदरेज प्राइम, गोदरेज गोल्फ लिंक और गोदरेज प्लैटिनम के नाम शामिल है। 

इस कंपनी को ना जाने कितने अवॉर्ड्स मिले हैं, उन्हें में से ये कुछ मुख्य अवॉर्ड्स हैं, CNBC awaaz real estate awards, best developer of the year और green building award इसके कुछ विशेष अवॉर्ड्स हैं ।

2024 में गोदरेज के द्वारा किए जाने वाले कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स नीचे लिखे गए है। 

  • मुंबई गोदरेज प्रॉपर्टी (1, 2, 3 & 4 BHK अपार्टमेंट जो की 80L रुपए से शुरू होगा) 
  •  गोदरेज वृक्षा, सेक्टर 103, द्वारका एक्सप्रेसवे, गुड़गांव (3, 3.5 & 4 BHK अपार्टमेंट, starting at ₹3.78 CR) 
  • Godrej nurture penthouse at sector 150 , Noida (4 BHK 4800 sq penthouse, starting at ₹5.30 CR) 

गोदरेज प्रॉपर्टी नेट वर्थ  की बात करे तो इस कंपनी का नेट वर्थ 4.28 बिलियन US dollars है जो इंडियन रूपए में ₹357392792920 (35 thousand 7 hundred 39 crore 27 lakh 92 thousand 9 hundred and 20 Indian rupees) 

रीयल एस्टेट क्या होता है?

2. लोधा ग्रुप्स (Lodha group) 

Lodha group , जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है, भारत की प्रमुख रियल इस्टेट कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना 1980 में मुंबई में मंगेश लोढ़ा द्वारा की गई थी। यह कंपनी मुख्यतः आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास में संलग्न है।

प्रेजेंट टाइम में lodha group के चेयरमैन अभिषेक लोधा हैं, (son of मंगलेश लोधा)

इस कंपनी द्वारा देश भर में ना जाने कितने प्रोजेक्ट्स किए गए हैं, उन्हीं प्रोजेक्ट्स मे से ये कुछ पॉपुलर प्रोजेक्ट्स है, जैसे वर्ल्ड वन, लोढ़ा पार्क, लोढा बेलमोंडो, पलावा सिटी, न्यू कवई आईसीटी, लोढ़ा नीव, लोढ़ा अमारा, लोढ़ा फियोरा, लोढ़ा अल्ट्रामाउंट, लोढ़ा सिलिंक, आदि ।

3. महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra lifespaces)

Mahindra lifespaces जो की महिंद्रा ग्रुप का एक हिस्सा है , mahindra lifespaces की स्थापना 1994 में आनंद महिंद्रा ने की थी । आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के प्रेजेंट चेयरमैन भी हैं ।

Mahindra lifespaces जो की एक रीयल इस्टेट कंपनी है, इस कंपनी द्वारा पूरे भारत वर्ष में कई सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट किए गए हैं, उनमें से ये कुछ पॉपुलर प्रोजेक्ट्स हैं , महिंद्रा वर्ल्ड सिटी चेन्नई, महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर, महिंद्रा वर्ल्ड सिटी अलीबाग, महिंद्रा ब्लूमडेल्स, नागपुर , आदि ये कुछ पॉपुलर प्रोजेक्ट्स हैं।

Mahindra lifespaces को कई पुरस्कारों के सम्मानित किया गया है , जैसे Asian real estate leadership awards , green building council, CNBC awaaz real estate awards, आदि इनके मुख्य पुरस्कार हैं ।

4. हीरा नंदनी ग्रुप (Hiranandani group)

हिरानंदानी ग्रुप, जिसे एचआईआरएनंदानी डेवलपर्स भी कहा जाता है, भारत की प्रमुख रियल इस्टेट कंपनियों में से एक है। हिरानंदानी ग्रुप की स्थापना 1978 में सुरेंद्र हिरानंदानी और निरंजन हिरानंदानी द्वारा की गई थी। दोनों भाइयों ने मिलकर इस कंपनी को एक प्रतिष्ठित रियल इस्टेट डेवलपर के रूप में स्थापित किया। 

वर्तमान समय में इस कंपनी के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी हैं ।  Hiranandani group net worth की बात करे तो इस कंपनी का कुल नेटवर्थ लगभग 40,000 करोड़ रुपए हैं ।

Hiranandani group द्वारा कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स किए गए हैं जैसे हिरानंदानी गार्डन्स पवई , हिरानंदानी इस्टेट ठाणे: , हिरानंदानी मेडोज  ठाणे , हिरानंदानी बिजनेस पार्क, पवई: , हिरानंदानी पार्क, चेंबूर: 

Hiranandani group को NDTV property awards , construction week India award , green building certification , Asia Pacific property award , जैसे तमाम अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।

रीयल इस्टेट में कैसे इन्वेस्ट करे

5. कल्पतरु लिमिटेड (Kalpataru limited)

2023 के डाटा के हिसाब से “Kalpataru limited” रियल इस्टेट कंपनी का नाम भारत के टॉप 10 Real Estate कंपनीज में शुमार है। जिसकी स्थापना साल 1969 में मुरलीधर चतुर्वेदी ने किया था।  

हालाकि की आज के समय Kalpataru limited के चेयरमैन परमेश्वरन अय्यर हैं । Kalpataru limited की नेटवर्थ लगभग 10,000 करोड़ रुपए हैं । 

Kalpataru limited द्वारा किए गए कुछ पॉपुलर प्रोजेक्ट्स, जैसे कलपतरु हाइट्स, कलपतरु इंपीरियल, कलपतरु टायर्स, कलपतरु एस्टेट, आदि इनकी पॉपुलर प्रोजेक्ट्स हैं ।

6. रोडियम रियल्टी (Rodium realty) 

Rodium realty भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है । Rodium realty की स्थापना सन् 1993 में जायेश राधावजी शाह द्वारा किया गया था । 

वर्तमान समय में rodium realty के चेयरमैन जायेश राधावजी शाह हैं ।  Rodium realty की नेटवर्थ लगभग 500 करोड़ रुपए हैं । 

इस कंपनी द्वारा किए गए कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स जैसे , rodium xclusive , rodium xcite, rodium xpressions , rodium enclave , आदि इनकी कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

7. सीबीआरई  ( CBRE ) 

CBRE (CB Richard Ellis) एक वैश्विक रियल इस्टेट सेवा फर्म है जो वाणिज्यिक रियल इस्टेट सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रियल इस्टेट सेवा और निवेश फर्म है, जिसका मुख्यालय लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित है।

CBRE की शुरुआत 1906 में Tucker, Lynch & Coldwell के नाम से हुई थी। बाद में इसे Coldwell Banker & Company के रूप में जाना गया। 1989 में CB Commercial Real Estate Group, Inc. द्वारा Coldwell Banker की वाणिज्यिक रियल इस्टेट शाखा को खरीदा गया और इसका नाम CBRE (CB Richard Ellis) रखा गया।

8. अजमेरा रियल्टी & इंफ्रा इंडिया (Ajmera realty & infra India)  

अजमेरा रियल्टी & इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड की स्थापना सन् 1985 में राजेंद्र अजमेरा द्वारा किया गया था ।

अजमेरा रियल्टी & इन्फ्रा इंडिया के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स, Ajmera zeon Mumbai , Ajmera exotica Pune , Ajmera lugaano Bangalore, Ajmera i–land Mumbai , Ajmera Yogi dham Mumbai, आदि इनकी कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

9. ब्रिगेड ग्रुप (Brigade group)  

Brigade group एक प्रमुख भारतीय रीयल इस्टेट कंपनी है जो देश भर के विभिन्न शहरों में अपने प्रोजेक्ट्स करती हैं । Brigade group की स्थापना सन् 1986 में M.R. Jaishankar द्वारा की गई थी । 

प्रेजेंट टाइम में इस कंपनी के चेयरमैन M.R. Jaishankar ही हैं ।  Brigade group के कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स जो देश भर में पॉपुलर हैं , brigade gateway , brigade exotica , brigade cosmopolis, brigade metropolis , brigade panorama आदि इनकी कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

10. सोभा लिमिटेड (Sobha limited)

Sobha limited भारत की एक प्रमुख रीयल इस्टेट कंपनी जिससे सन् 1995 में मिस्टर PNC menon द्वारा स्थापित किया गया था । 

वर्तमान समय में sobha limited के चेयरमैन मिस्टर PNC menon ही हैं । 

इस कंपनी द्वारा देश भर में कई सारे प्रोजेक्ट्स किए गए हैं जैसे sobha silicon Oasis , sobha city , sobha dream acres , sobha forest edge , sobha morzaria grandeur आदि हैं ।

Sobha limited net worth की बात करे तो इस कंपनी का टोटल net worth 500 करोड़ रुपए हैं। 

11. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi realty) 

Oberoi realty जो की भारत के रीयल इस्टेट कम्पनियों में से एक बड़ा नाम है , इस कंपनी की शुरुआत सन् 1989 में विकास ओबेरॉय द्वारा की गई थी ।  

वर्तमान समय में oberoi realty के चेयरमैन विकाश ओबेरॉय हैं । 

Oberoi realty द्वारा भारत में कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स किए गए हैं , उनमें से ये कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं , oberoi garden City , oberoi splendor, oberoi sky City, oberoi exquisite, oberoi elysian , आदि ये कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

Oberoi realty net worth की बात करे तो इस कंपनी का टोटल नेट वर्थ ₹12,842.11 करोड़ है ।

12. प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige group) 

Prestige group जो की भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है , जो देश के विभिन्न हिस्सों में अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है । 

Prestige group की स्थापना सन् 1986 में Razack sattar द्वारा की गई थी ।  प्रेजेंट टाइम में prestige group के चेयरमैन Irfan Razack हैं । 

Prestige group द्वारा किए गए कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स, prestige shantiniketan, prestige golfshire, prestige lakeside habitat, prestige tranquillity, prestige silver Oak आदि इनके  मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

13.  कीस्टोन रियल्टर्स ( Keystone realtors ) 

Keystone realtors भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है , जिससे सन् 1995 में Boman rustom Irani द्वारा स्थापित किया गया था । 

वर्तमान समय में इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Boman rustom Irani ही हैं ।

Keystone realtors द्वारा भारत में कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स किए गए हैं , इनमे से ये कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं, Rustomjee elements, rustomjee urbania, rustomjee paramount, rustomjee seasons , rustomjee Central park आदि इनके कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं। 

14. सनटेक रियल्टी ( Sunteck realty ) 

Sunteck realty limited ( SRL ) जो की भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है , इस कंपनी की स्थापना सन् 2000 में kamal khetan द्वारा की गई थी । 

वर्तमान समय में इस कंपनी के चेयरमैन kamal khetan ही हैं । 

Sunteck realty द्वारा किए गए कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स, sunteck signature Island, sunteck world, sunteck Avenue, sunteck crest , आदि इनकी कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स हैं ।

Sunteck realty networth की बात करे तो इस कंपनी की कुल नेटवर्थ 7,663 करोड़ रुपए है ।

15. इंडियाबुल रियल इस्टेट (Indiabulls real estate)  

Indiabulls real estate limited ek भारत की प्रमुख रीयल इस्टेट कंपनी है, जो देश भर में कई सारे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की स्थापना सन् 2006 में श्री समीर गहलोत द्वारा किया गया था।

Indiabulls real estate limited net worth की बात करे तो इस कंपनी का टोटल नेट वर्थ 6,740.23 करोड़ रुपए हैं । 

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट कंपनी द्वारा किए गए कुछ पॉपुलर प्रोजेक्ट्स , indiabulls blu, indiabulls greens, indiabulls one09, Indiabulls sky, Indiabulls mega mall, आदि इनके मुख्य निर्माण हैं। 

16. एटीएस इंफ्रास्टक्चर ( ATS infrastructure ) 

ATS infrastructure Ltd ( ATS ) भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो पूरे भारत में अपने बेहतरीन निर्माण के वजह से जानी जाती है । इस कंपनी की शुरुआत सन् 1998 में Getamber anand द्वारा किया गया था। 

ATS infrastructure Ltd द्वारा देश भर में कई सारे निर्माण कार्य किए गए हैं , उनमें से ये कुछ विशेष निर्माण कार्य हैं , ATS greens village , ATS pristine , ATS one hamlet , ATS Triumph, ATS kocoon, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण हैं ।

17. डीएलएफ (Delhi land & finance) 

DLF limited भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है ।  इस कंपनी की स्थापना सन् 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह द्वारा की गई थी । वर्तमान समय में dlf के चेयरमैन Dr.kushal pal Singh हैं। 

DLF net worth की बात करे तो इस कंपनी का टोटल नेट वर्थ या मार्केट कैप लगभग 76,000 करोड़ रुपए है । 

Dlf limited द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण, DLF cyber city , DLF phase l-V, DLF mall of India , DLF Emporio , आदि इनके मुख्य निर्माण हैं ।

18. के रहेजा कॉर्प (K. Raheja Corp) 

 K Raheja Corp भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है , जिससे सन् 1956 में Chandru Lalchand Raheja द्वारा स्थापित किया गया था । 

K raheja corp के द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण, mindspace business parks , shoppers stop , vivarea , raheja Vistas , raheja platinum, raheja Artesia, आदि इनके मुख्य निर्माण हैं ।

19. पुरावांकारा लिमिटेड  (Puravankara limited) 

Puravankara limited भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण के वजह से जानी जाती है । इस कंपनी को सन् 1975 में श्री रवि पुरावांकारा ने स्थापित किया था । 

वर्तमान समय में इस कंपनी के चेयरमैन रवि पुरावांकारा ही हैं । 

Puravankara limited द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण, purva westend , purva palm beach, purva skywood, purva highland , purva windermere, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण हैं ।

20. एल & टी रियल्टी (L&T realty)  

L&T realty की स्थापना सन् 1938 larsen & toubro limited के द्वारा की गई थी । 

इस कंपनी के द्वारा कई सारे बेहतरीन निर्माण किए गए हैं जिनमें से ये कुछ मुख्य हैं, L&T Seawoods Residences , L&T Emerald Isle , L&T Raintree Boulevard , L&T Eden Park , L&T Crescent Bay , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

21. कासा ग्रांड प्राइवेट लिमिटेड ( Casa grande private limited ) 

Casa grande private limited भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य के वजह से जानी जाती हैं । इस कंपनी की शुरुआत सन् 2004 में अरुण एमएन द्वारा किया गया था । 

कंपनी का पता : casa grande private limited, no.3, 1st floor , 8th Street , Dr. Radhakrishnan salai , Mylapore , Chennai 

Casa grande private limited द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण, Casa grande amaranta , Casa grande arena , Casa grande elan , Casa grande masseys, Casa grande cherry pick , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

22. ओमेक्स (Omaxe) 

Omaxe limited भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1989 में Rohtas goel द्वारा किया गया था। 

Omaxe limited द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण कार्य, omaxe connaught place, omaxe new Chandigarh, omaxe heights , omaxe royal residency, omaxe City , omaxe twin tower , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

23. कोलियर्स (Colliers) 

Colliers international पूरे विश्व भर में एक पॉपुलर रीयल इस्टेट कंपनी है , colliers international की स्थापना सन् 1976 में Ronald collier द्वारा किया गया था । इस कंपनी का मुख्यालय टोरंटो, कनाडा में स्थित है । 

Colliers द्वारा भारत में कई सारे बेहतरीन निर्माण कार्य किए गए हैं जिनमें से ये कुछ मुख्य हैं , prestige shantiniketan, DLF cyber city , RMZ infinity, adani shantiniketan, Embassy golflinks business park , आदि इनके मुख्य निर्माण कार्य हैं।

24. अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एलटीडी (Ansal properties and infrastructure ltd) 

Ansal properties and infrastructure ltd , भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो पूरे भारत में अपने बेहतरीन निर्माण कार्य के कारण जानी जाती हैं, इस कंपनी की शुरुआत सन् 1967 में सुशील अंसल और प्रनव अंसल द्वारा किया गया था। 

प्रेजेंट टाइम में इस कंपनी के चेयरमैन प्रनव अंसल हैं । 

Ansal properties and infrastructure Ltd द्वारा देश भर में कई सारे बेहतरीन निर्माण कार्य किए गए हैं , उन्ही में से ये कुछ मुख्य निर्माण हैं , ansal plaza , sushant lok , ansal API palam vihar , ansal esencia, ansal orchard county, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

25. द एंबैसी ऑफिस पार्क्स REIT (The Embassy office parks REIT) 

The Embassy office parks REIT जो की embassy group of companies का एक हिस्सा है , इस कंपनी को सन् 1993 में Jitendra virwani द्वारा स्थापित किया गया था । 

प्रेजेंट टाइम में इस कंपनी के चेयरमैन Jitu virwani हैं। 

The Embassy office parks REIT ने पूरे भारत में कई सारे बेहतरीन निर्माण कार्य किए हैं, जिनमें से ये कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं , Embassy manyata business park , Embassy golflinks business park, Embassy tech Village, embassy quadron business park, express towers , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

26. डीबी रियल्टी एल टी डी ( DB realty Ltd ) 

DB realty limited भारत की एक रीयल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य की वजह से पूरे भारत में चर्चित है । DB realty limited की स्थापना सन् 2007 में विनोद गोयनका और शाहिद बलवा द्वारा किया गया था । 

DB realty limited द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, Orchid enclave , DB woods , DB crown , DB orchid Suburbia , DB mall , orchid ozone , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

27. बागमाने डेवलपमेंट एलटीडी ( Bagmane development Ltd ) 

Bagmane development private limited एक प्रमुख भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है जो पूरे देश में अपने बेहतरीन निर्माण कार्य की वजह से जानी जाती है। इस कंपनी को सन् 1996 में राजा बगमाने द्वारा स्थापित किया गया था । 

Bagmane development private limited का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है । 

Bagmane development Ltd द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, bagmane tech Park , bagmane constellation business park , bagmane world technology centre , bagmane solarium city , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

28. इमार इंडिया ( Emaar India )  

Emaar India जो की emaar properties PJSC का एक हिस्सा है , emaar India की स्थापना सन् 2005 में मोहम्मद अलब्बर द्वारा किया गया था । emaar India का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में स्थित है। 

Emaar India के द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य , the palm springs, the palm drive , emaar MGF marbella , emerald hills , the palm garden, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

29 .रहेजा डेवलपर ( Raheja developer ) 

Raheja developer limited भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना सन् 1989 में Mr. Navin M Raheja द्वारा किया गया था।  Raheja developer limited का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं ।

Raheja developer limited द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य,  Raheja revanta , raheja vedaanta , Raheja atharva , Raheja shilas, Raheja maheshwara , Raheja Aranya city , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

30. अडानी रियल्टी ( Adani realty ) 

Adani realty जो की adani group का एक हिस्सा है , adani realty real estate के फील्ड में अपना नाम बनाया है । Adani groups एंड adani realty के फाउंडर , Gautam adani हैं । 

Adani realty की शुरुआत सन् 2010 में adani group द्वारा किया गया था । 

Adani realty द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, shantigram, inspire BKC , the north park , Western heights, Aangan , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

31. टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एल टी डी ( Tata realty and infrastructure Ltd ) 

Tata realty and infrastructure Ltd जो की tata group का एक हिस्सा है , tata realty and infrastructure Ltd को tata group द्वारा स्थापित किया गया है , सन् 2007 में इस ब्रांच को स्थापित किया गया था । 

Tata realty and infrastructure Ltd द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, tata tritvam, intellian park , Capitol heights, inora park , serein 

32. GERA डेवलपमेंट ( GERA developments ) 

GERA developments भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है , जिसे सन् 1970 में kumar Gera द्वारा स्थापित किया गया था । 

GERA development private limited का मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में हैं । 

GERA development private limited द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, Gera’s isle royale , Gera’s imperium alpha , Gera’s song of joy , Gera’s Astoria , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण है। 

33. प्राइड ग्रुप ( Pride group  ) 

Pride group भारत के रीयल इस्टेट कंपनी में से एक है , इस कंपनी की शुरुआत सन् 1987 में Mr.Aboobacker mohammed Ali द्वारा किया गया था । वर्तमान समय में इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Arvind Jain हैं । 

Pride group द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, pride purple park express, pride world city , pride icon , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण हैं ।

34 . कोहिनूर ग्रुप ( Kohinoor group ) 

Kohinoor group भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य के लिए जानी जाती है। Kohinoor group को सन् 1983 में 

Mr. Krishna kumar goyal द्वारा स्थापित किया गया था । 

Kohinoor group द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, kohinoor city , kohinoor square , kohinoor tinsel town , kohinoor coral , kohinoor grandeur, kohinoor sapphire, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

35. बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ( Balaji construction company )

Balaji construction company भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है जिसे सन् 1984 में Ramesh M. Mutha द्वारा स्थापित किया गया था। 

Balaji construction company का मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में हैं । 

Balaji construction company द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य , balaji heights, balaji business park, balaji residency, balaji towers , balaji greens , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

36 . एनबीसीसी इंडिया ( NBCC India Ltd ) 

NBCC ( national buildings construction corporation )  जो की भारत सरकार के अधीन कार्य करता है , NBCC की स्थापना सन् 1960 में की गई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं । 

NBCC द्वारा कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं , जैसे कि :  ईस्ट किदवई नगर पुनर्विकास परियोजना , pragati maidan , AIIMS पुनर्विकास परियोजना , सबसे बड़ा सिविल इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, आदि इनकी कुछ मुख्य परियोजनाएं थी । 

37. गॉर्स ग्रुप ( Gaurs group ) 

Gaurs group एक प्रमुख भारतीय रियल इस्टेट कंपनी हैं , जो अपनी बेहतरीन निर्माण कार्य के लिए जानी जाती है । Gaurs group की स्थापना सन् 1995 में B.L gaur द्वारा किया गया था । 

इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में हैं । 

Gaurs group द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, gaurs city, gaurs mall , gaurs international school, gaurs Yamuna City , gaurs सॉन्डरीयम , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

38. शापूरजी पल्लोंजी रियल इस्टेट ( Shapoorji pallonji real estate) 

Shapoorji pallonji real estate एक प्रमुख भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है , जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य किए गए पूरे भारत में जानी जाती हैं । 

Shapoorji pallonji real estate company की स्थापना सन् 1865 में श्री शापूरजी पल्लोंजी द्वारा की गई थी । 

Shapoorji pallonji द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य , स्प्रीडोन वर्ल्ड प्लाजा, शापूरजी पल्लोनजी पार्कवेस्ट , ओमनीटाउनशिप, विक्टोरिया टावर, शापूरजी पल्लोनजी जॉयविले , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

39. हबटाउन लिमिटेड ( Hubtown limited ) 

Hubtown limited भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य के लिए जानी जाती है। हब्टाउन लिमिटेड की स्थापना सन् 1989 में हुई थी। Mr.हेमंत शाह हबाउन लिमिटेड के चेयरमैन और co founder हैं। 

Hubtown limited द्वारा किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण निर्माण कार्य, hubtown सोलारिस, hubtown वेला, hubtown ग्रीनवुड, hubtown ग्रांड, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

40. एकता वर्ल्ड ( Ekta world ) 

Ekta world एक प्रमुख भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है , जिसने अपने बेहतरीन निर्माण कार्य से अपना नाम बनाया है । इस कंपनी की शुरुआत सन् 1987 में अशोक मोहनानी द्वारा किया गया था । 

Ekta world द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, एकता paris, एकता tripolis, एकता madrid, एकता tyagi, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं। 

41. सेठिया इन्फ्रास्ट्रक्चर ( Sethia infrastructure ) 

Sethia infrastructure एक भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है जो अपनी बेहतरीन काम के कारण जानी जाती है । इस कंपनी की स्थापना सन् 2000 में dr. बसंत सेठिया द्वारा किया गया था । 

Sethia infrastructure द्वारा किए गए दो बड़े प्रोजेक्ट्स, sethia sea view और sethia kalpavruksh हैं  ।

42. अंबुजा न्योटिया ( Ambuja neotia ) 

Ambuja neotia कंपनी एक भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है जो विभिन्न क्षेत्रों में इसकी एक्सपर्टिस है जैसे, रियल एस्टेट, हेल्थ , एजुकेशन, खाद्य और पर्यटन ।

Ambuja neotia की स्थापना सन् 1993 में harshavardhan neotia द्वारा किया गया था । 

Ambuja neotia द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य , uttorayon township , city centre ll 

43. रिशिता डेवलपर ( Rishita Developers ) 

Rishita Developers Pvt LTD , भारत की एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है जो अपने बेहतरीन निर्माण कार्य की वजह से प्रचलित हैं । 

Rishita developers pvt Ltd की स्थापना सन् 2008 में sudhir Agarwal द्वारा किया गया था ।

Rishita developers pvt Ltd द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, rishita mulberry heights, Rishita Manhattan, Rishita suryan , Rishita ambiance, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

44. लूलू ग्रुप इंटरनेशनल ( Lulu group international ) 

Lulu group international जो की एक रियल इस्टेट कंपनी है , इस कंपनी की स्थापना भारत के केरल में सन् 2000 में हुआ था । एम.ए. यूसुफ अली द्वारा इस कंपनी की स्थापना की गई थी । 

Lulu group international द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, लूलू मॉल्स, लूलू हाइपरमार्केट्स, लूलू ग्रुप इंटरनेशन स्कूल्स, लूलू हॉस्पिटल्स, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

45. वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर ( Vensa infrastructure ) 

Vensa infrastructure जो की पिछले 40 सालों से अपने देश में construction का काम करती आ रही है। इस कंपनी के CMD – Ramdev Polkampally हैं जो इस कंपनी को एक सही गाइडेंस प्रोवाइड कर रहे हैं। 

Vensa infrastructure द्वारा किए गए कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स ,

कंस्ट्रक्शन ऑफ एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एट बंदा ( उत्तर प्रदेश ) कुल लागत 335 करोड़ रुपए 

इंदु प्रोजेक्ट्स ( हयात नगर मंडल ) कुल लागत 40 करोड़ रुपए

Dakshin infrastructure private Ltd ( Hyderabad ) कुल लागत 25 करोड़ रुपए 

BBAU lucknow ( babasaheb bhimrao ambedkar University) a Central University, कुल लागत 35 करोड़ रुपए । 

46. अरकादे ग्रुप ( Arkade group)  

Arkade group भारत का एक प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी है , जिससे arkade developers Pvt Ltd के नाम से रजिस्टर्ड हैं । इस कंपनी को सन् 1986 में mangilal Jain और Mr. Amit Jain द्वारा स्थापित किया गया था । 

Arkade group द्वारा कई सारे निर्माण कार्य किए गए हैं , जिनमे से ये कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं , arkade aura, arkade aspire , arkade crown , arkade pearl , arkade nest , आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

47. मंगलम लैंडमार्क ( Mangalam landmarks ) 

Mangalam landmarks जो की एक रियल इस्टेट कंपनी है , इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है । 

Mangalam landmarks को सन् 2013 में subhash sakore द्वारा किया गया था । 

Mangalam landmarks द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, मंगलम मेलिजमा , मंगलम लैंडमार्क गोल्डन वेव्स , मंगलम लैंडमार्क विश्वस्त्रा, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं ।

48. एचजी इंफ्रा ( HG infra )  

HG infra एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल इस्टेट कंपनी है जो भारत के विभिन्न शहरों में अपने बेहतरीन निर्माण कार्य को पूर्ण करती है । इस कंपनी का मुख्यालय जोधपुर में स्थित हैं । 

HG infra की स्थापना सन् 2003 में hodal Singh द्वारा किया गया था। 

HG infra द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, पद्मावती उद्योगिक कंप्लेक्स, राजस्थान , पट्टी का अधिकार, मध्य प्रदेश , भिंड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, मध्य प्रदेश, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

49. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ( Reliance infrastructure ltd )  

Reliance infrastructure Ltd, Reliance group का ये हिस्सा है जो रियल इस्टेट में डील करता है। 

Reliance dhirubhai Ambani groups के चेयरमैन अनिल अंबानी हैं, जो इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को चलाते हैं। 

Reliance infrastructure Ltd को सन् 1929 में स्थापित किया गया था।

Reliance infrastructure Ltd द्वारा किए गए कुछ मुख्य निर्माण कार्य, मुंबई मेट्रो, डेली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, समुंद्री बिजली प्रोजेक्ट, पावर प्लांट्स, सड़क और पुल निर्माण, आदि इनके कुछ मुख्य निर्माण कार्य हैं । 

50. एसेट्ज प्रॉपर्टी ग्रुप (Assetz property group) 

Assetz property group जो की भारत की एक पॉपुलर रियल इस्टेट कंपनी हैं , इस कंपनी की शुरुआत सन् 2006 में ben salmon द्वारा की गई थी ।

इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है । 

Assetz property group द्वारा बनाए गए कुछ मुख्य अपार्टमेंट्स projects, promise of spring, Sora & saki, melodies of life, earth & essence, आदि है।