Skip to content

PM Svanidhi Yojna jaankari Online Registation, form.

PM Svanidhi Yojana: अगर आप सड़कों के किनारे रेहड़िया लगाकर अपने और अपने घर परिवार का खर्चा चला रहे थे तो अब आप खुश हो जाइए क्योंकि हाल ही में भारत सरकार ने रेडी और पटरिया लगाकर अपना गुजारा करने वाले लोगों के लिए एक योजना जारी किया है सरकार के इस योजना का नाम PM Svanidhi Yojana है.

हालांकि पीएम स्वनिधि योजना को पहले पहले सिर्फ रेडी पटरी वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था लेकिन अब इस योजना मैं सड़क के किनारे रेहड़ी चलने वाले हर तरह के वंडर्स शामिल होंगे. 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मेंवेंडर्स को कुल तीन चरणों में लोन दिया जाता हैजिसमें पहली बार ₹10,000 का लोन बिना किसी गारंटी के वेंडर अपने आधार कार्ड पर ले सकता है. पहले लोन को वक्त पर चौका देने के बाद आपको दूसरी बार 20,000 का लोन दिया जाता है अगर अपने अपने लोन को उसके समय से पहले चुका दिया है तोआपके बिना किसी गारंटी के ₹50,000 तक का लोन दे दिया जाएगा.

और तो और आपको बता दूं कि इस योजना की खास बात यह भी है कि आपको इस योजना में भारतीय सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दिया जाता है.  

PM Svanidhi Yojana portal

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की पोर्टल पर जाने के लिएआप नीचे के इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं PM SVANidhi या फिर आप गूगल के सर्च बार में जाकर https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ को सर्च कर सकते हैं 

PM Svanidhi Yojana online regestation 

PM Svanidhi Yojana का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और उसे फॉलो करें. 

Step 1 – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना योजनामें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की में वेबसाइट पर जाना होगा

Step 2 – योजना की में वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ लिंक पर टच करके जा सकते हैं.

Step 3 – Link पर touch करके जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा. 

Step 4 – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की में वेबसाइट है जहां से आपइस योजना में लोन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 

Step 5 – लोन लेने के लिए आप Apply for 10k, Apply for 20k, Apply for  50k पर जा सकते हैं और वहां पर पूछे गए अपने जरूरी जानकारी को भरने के बाद लोन ले सकते हैं 


PM Svanidhi loan application form  

इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लोन के खातिर आवेदन करने के लिए आप अपने पास के किसी भी सरकारी बैंक में जा सकते हैंवहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको अपनी तमाम जरूरी जानकारी देना होगा आपको उसे जानकारी में यह भी बताना होगा कि आपको किस व्यवसाय के लिए लोन चाहिए. 

साथ ही प्रधानमंत्री से लोन लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए मौजूदा फार्म में अपनी सारी जानकारी को भरने के बाद जब आप उस फॉर्म को दोबारा बैंक में जमा करेंगे तब वेरिफिकेशन होने के बाद आपके खाते में लोन के पैसे डाल दिए जाएंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *