Skip to content

10000 में कौन सा बिजनेस करें? नए और यूनिक बिजनेस (16 business ideas)

अगर आपके पास सिर्फ 10,000 रुपये हैं और आप अपना खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। पता नही क्यों पर लोगो को ऐसा लगता है की वो कम बजट में कोई बिजनेस शुरू नही कर सकते है, पर ऐसा सच में नही होता, इंग्लिश का एक फेमस कोट्स है “Everything starts with zero”  जिसका मतलब है सब कुछ जीरो से ही शुरू होता है है। 

दोस्तो अगर आपके पास स्किल और नॉलेज है तो आप 10000 रूपए के कम पूंजी में भी बिजनेस शुरू कर के उसे धीरे धीरे बढ़ा सकते है। मेरे ऐसे कई भाई है जो बिजनेस तो करना चाहते है लेकिन वो कहते है की मेरे पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है। तो हम कैसे शुरू करे? 

मुझे उनकी इसी प्रोब्लम को देखते हुए ये समझ आया की ये अकेले नहीं है ऐसे कई सारे लोग है जो कम बजट होने के कारण अपना कोई धंधा शुरू नही कर पाते है और बस सोचते ही रह जाते है। 

इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको इतने कम बजट में भी कुछ ऐसे शानदार बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिसे आप 10000 रूपए में शुरू कर सकते हैं, और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं 10,000 रुपये के अंदर कौन-कौन से बिजनेस आपके लिए सही रहेंगे।

1. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस:

मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आज के टाइम में कस्टमाइज्ड और अरोमा (खुशबूदार) मोमबत्तियों की डिमांड लोगो में काफी बढ़ गई है। लोग मोमबत्तियों का यूज कई अलग अलग जगहों पर करते है जैसे की कैंडल लाइट डिनर, फर्स्ट नाइट आफ्टर मैरिज, हनीमून। इसके अलावा आप जानते होंगे की लोग दिवाली के त्योहार पर भी बहुत सारे मोमबत्तियों की मांग काफी ज्यादा करते है। और इस बिजनेस को शुरू करना काफी आसान है। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ मोम, सुगंध, और ढालने के सांचों की जरूरत होती है। आप चाहें तो कस्टमाइज्ड मोमबत्तियां जैसे शादी या त्यौहारों के लिए भी बना सकते हैं। 

इस सभी के साथ आप मोमबत्ती बनाने का बिजनस शुरू कर सकते है। और इसे ऑफलाइन मार्केट में बेचने के लिए भेज सकते है इसके अलावा आपके पास ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Etsy, Amazon पर अपनी मोमबत्तियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का ऑप्शन मिल जाता है। क्युकी अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने हैं रहे है।  इस बिजनेस में आप महीने के 15,000 से 35,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

और पढ़िए – 50 हजार में कौन सा बिजनेस शुरू करे?

2. 30000 रुपए में हैंडमेड ज्वेलरी का बिजनेस शुरू करे। 

हैंडमेड ज्वेलरी का व्यवसाय बहुत ही कम लागत में शुरू हो सकता है। आपको बस कुछ ज्वेलरी बनाने के बेसिक उपकरण और सामान की जरूरत होगी। इस बिजनेस में आप महिलाओं की एक्सेसरीज़ जैसे इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, और नेकलेस बना सकते हैं। इसे लोकल मार्केट, मेलों, और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। हेंडमेड ज्वेलरी की खास बात यह है कि आप इसमें बहुत ही क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं ये आपके स्किल पर डिपेंड करता है। और कस्टमाइजेशन का ऑप्शन देकर आप ज्यादा ss jyada कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस से शुरुआत में महीने के 15,000 से 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

3. पेपर बैग्स मैन्युफैक्चरिंग:

प्लास्टिक बैग्स पर बैन लगने के बाद पेपर बैग्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। हालाकी अभी भी मार्केट कई जगह प्लास्टिक के यूज होते है, लेकीन पेपर बैग के यूज भी काफी जगहों पर बढ़ गया है, ऐसे में आप पर्यावरण के अनुकूल पेपर बैग्स बनाकर इसे लोकल दुकानदारों और शॉपिंग स्टोर्स को बेच सकते हैं। पेपर बैग्स बनाने के लिए आपको बस पेपर, गोंद और सांचे की जरूरत होती है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें मटीरियल की लागत कम होती है, लेकिन मुनाफा अच्छा होता है। शुरुआत में आप छोटे दुकानदारों को सप्लाई कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, आप बड़े ऑर्डर्स भी ले सकते हैं।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले 50 बिजनेस आइडियाज

4. जैविक खाद का उत्पादन (वर्मीकम्पोस्ट):

वर्मीकम्पोस्ट यानी जैविक खाद का उत्पादन एक सस्टेनेबल और फायदेमंद बिजनेस है। 10000 रुपए के बजट में ये बिजनेस भी काफ़ी अच्छा रहता है, इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको केंचुए, गोबर, और कुछ जैविक कचरे की आवश्यकता होगी। जैविक खेती की बढ़ती मांग के चलते इस बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। 

इस बिजनेस से आप खेती करने वालों, गार्डनर्स और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की चाह रखने वाले लोगों को टार्गेट कर सकते हैं। शुरुआत में आप महीने के 15,000 से 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपकी खाद की क्वालिटी बेहतर होगी, और लोगो को आपने बारे में मालूम होने लग जायेगा तो आपकी आमदानी भी बढ़ने लगेगी।

और पढिए – यहां से जानिए137 सबसे सफल बिज़नेस आइडिया के बारे में।

5. क्लॉथ पॉलिशिंग (स्री) / कपड़े प्रेस करने का बिजनेस 

कपड़े प्रेस करने का बिजनेस (क्लॉथ पॉलिशिंग/स्री) 10,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है और यह एक लो-इनवेस्टमेंट, हाई-डिमांड वाला बिजनेस है। आपको बस एक अच्छे क्वालिटी का प्रेस (इलेक्ट्रिक आयरन) खरीदना होगा, जिसकी कीमत 2,000 से 4,000 रुपये तक मार्केट में होगी। इसके अलावा, आपको एक मजबूत टेबल और कुछ बुनियादी चीजें जैसे कपड़ों को स्टोर करने के लिए रैक या अलमारी की जरूरत हो सकती है। यह बिजनेस खासतौर पर उन जगहों पर सफल हो सकता है जहां लोग कपड़े प्रेस करने के लिए बाहरी सेवाओं पर निर्भर होते हैं, जैसे कि अपार्टमेंट्स, हॉस्टल, या ऑफिस एरिया। 

ये भी देखे – 2024 में कौन से बिजनेस से होगी सबसे ज्यादा कमाई?

इस बिजनेस में सबसे बड़ी बात यह है कि आपको ज्यादा स्किल्स की जरूरत नहीं होती, बस सावधानी और मेहनत से काम करना होता है ताकि कपड़ों को सही तरीके से प्रेस किया जा सके। शुरू में आप अपने आस-पास के लोगों के लिए ये सर्विस दे सकते हैं और धीरे-धीरे अपनी पहचान बना सकते हैं। प्रति कपड़ा प्रेस करने का चार्ज 5 से 25 रुपये के बीच हो सकता है, और अगर आप रोज 50 से 100 कपड़े भी प्रेस करते हैं तो महीने का मुनाफा अच्छा खासा हो सकता है।

आप यह बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हैं, जिससे आपके किराए या किसी बड़े खर्च की जरूरत नहीं होगी। अगर बिजनेस बढ़ता है तो आप अन्य लोगों को भी काम पर रख सकते हैं और बड़े लेवल पर इसे चलाने का सोच सकते हैं।

6. किराये पर गार्डन टूल्स देना:

अगर आप गांव या छोटे कस्बे में रहते हैं, तो गार्डन टूल्स और कृषि उपकरण किराये पर देना एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। 10,000 रुपये में आप कुछ बेसिक गार्डन टूल्स और छोटे कृषि उपकरण खरीद सकते हैं, जिन्हें आप माली या छोटे किसानों को किराये पर दे सकते हैं। इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कम है, लेकिन एक बार उपकरण खरीदने के बाद आप उन्हें बार-बार किराये पर देकर मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आप शुरुआत में महीने के 10,000 से 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और अगर आपका नेटवर्क बढ़े, तो आप और भी ज्यादा कमा सकते हैं।

7. घर-घर डिटॉक्स ड्रिंक्स सप्लाई:

आजकल लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं, और डिटॉक्स ड्रिंक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आप 10,000 रुपये में एक छोटा सा डिटॉक्स ड्रिंक्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको फल, सब्जियां और कुछ हर्बल सामग्री की जरूरत होगी। आप अलग-अलग प्रकार के डिटॉक्स ड्रिंक्स जैसे ग्रीन जूस, फ्रूट पंच, और हर्बल चाय बनाकर इन्हें घर-घर सप्लाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा अच्छा होता है, और अगर आपकी ड्रिंक्स की क्वालिटी और टेस्ट अच्छा हुआ, तो आप महीने के 20,000 से 30,000 रुपये आराम से कमा सकते हैं।

8. रंगोली डिजाइनिंग और प्रशिक्षण:

रंगोली डिजाइनिंग का बिजनेस त्यौहारों, शादियों और इवेंट्स के दौरान काफी चल सकता है। अगर आपको रंगोली बनाना आता है और नए डिज़ाइनों में महारत है, तो आप इसे कस्टमाइज्ड तरीके से लोगों के लिए बना सकते हैं। इसके अलावा, आप रंगोली डिजाइनिंग की ट्रेनिंग भी दे सकते हैं। इस बिजनेस में आपके पास शादी, दिवाली, और अन्य खास मौकों के लिए ऑर्डर आ सकते हैं। इस काम में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है और आप शुरुआती तौर पर 10,000 से 20,000 रुपये महीना कमा सकते हैं।

9. रिसाइक्लिंग आर्ट और क्राफ्ट:

आजकल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ रिसाइक्लिंग आर्ट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। आपने खुद भी यूट्यूब पर ऐसे ढेरो विडियो देखे होंगे जहां कई सारे लोग घर में पड़ी बेकर चीजों का कुछ का न कुछ इंट्रेस्टिंग चीजे बनाते है। और ऐसा ही आप भी घर में पड़े बेकार चीजों जैसे पुराने पेपर, प्लास्टिक की बोतलें, और कांच की चीजों से सजावट का सामान बनाकर आप बेच सकते हैं। 

ये एक क्रिएटिव बिजनेस है जिसमें आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप अपने बनाएं गए क्राफ्ट्स को लोकल मार्केट्स या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। शुरुआत में, यह बिजनेस आपको 5,000 से 15,000 रुपये तक की कमाई आराम से दे सकता है अगर आपने सही से काम किया है तो। 

10. बच्चों के ट्यूशन क्लासेस:

यदि आप पढ़ाई में अच्छे हैं और बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो घर पर छोटे बच्चों के लिए ट्यूशन क्लासेस शुरू कर सकते हैं। आज के टाइम में मैक्सिमम बच्चे कोचिंग, ट्यूशन में जाके पढ़ाई करते है। छोटे शहरों में इसकी बहुत डिमांड होती है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाई करवाना चाहते हैं। इसमें आपका खर्चा केवल कुछ किताबें और स्टेशनरी का होता है। यह बिजनेस आप 10,000 रुपये के अंदर शुरू कर सकते हैं और महीने के 15,000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं। धीरे-धीरे आप अपने सेंटर को बड़ा कर सकते हैं। और अपने अलावा कुछ और टीचर्स भी अपने कोचिंग में रख सकते है। 

इस बिजनेस में भी बहुत स्कोप है बस आपके पास अच्छे से पढ़ने की स्किल आनी चहिए। 

ये भी पढ़िए — कम पैसों में शुरू करें ये 7 सबसे अच्छे Businesses, और बनाएं लाखो!

11. पॉटरी बिजनेस:

मिट्टी के बर्तन और सजावट के सामान बनाना एक पुराना, लेकिन फिर भी बहुत डिमांड वाला बिजनेस है। ये बसनेस बाहर के देशों में भी काफी डिमांड में रहता है। और जहां तक मैने देखा इस बिजनेस में कंप्टीशन भी बहुत कम है। पॉटरी बिजनेस को आप छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं और लोकल मेले या बाजारों में बेच सकते हैं। इसमें आपकी लागत मिट्टी, चाक, और सजावट का समान होगा, 

क्युकी भारत में भी लोग अब हस्तनिर्मित बर्तनों और सजावटी वस्तुओं को अधिक पसंद कर रहे हैं, खासकर घर की सजावट के लिए। इस बिजनेस में शुरुआत में 15,000 से 25,000 रुपये प्रति माह तक की कमाई हो सकती है। लेकिन इस बिजनेस की आमदनी कई बार फ्लक्चुएट भी हो सकती है, और कई बार आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है। 

12. मिनी हेल्थ जूस शॉप:

अगर आप हेल्थ ड्रिंक्स या ताजे फलों के जूस बेचने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसे छोटे स्तर पर शुरू करना आसान है। फलों और सब्जियों से बने जूस की मांग अब काफी बढ़ रही है। इसे आप किसी मार्केट या गली के कोने में शॉप खोलकर कर सकते हैं। आपको सिर्फ फ्रूट्स, जूसर और कुछ कंटेनरों की जरूरत होगी। इस बिजनेस से आप दिन में 500 से 1,000 रुपये कमा सकते हैं, जिससे महीने के 20,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है।

13. कपड़े धोने का बिज़नेस:

10,000 रुपये में कपड़े धोने का बिज़नेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको वॉशिंग मशीन, डिटर्जेंट और कुछ बुनियादी चीजों की आवश्यकता होती है। छोटे शहरों और कस्बों में इसकी बहुत डिमांड होती है, क्योंकि लोग अपने कपड़े धुलाई के लिए दूसरों पर निर्भर करते हैं। इस बिजनेस से आप महीने के 10,000 से 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

14. अचार का बिज़नेस:

अगर आप स्वादिष्ट अचार बना सकते हैं, तो 10,000 रुपये में अचार का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। घर पर ही अलग-अलग प्रकार के अचार बनाकर आप उन्हें लोकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इसमें आपका खर्च केवल अचार बनाने की सामग्री पर होता है। इस बिजनेस से आप शुरुआत में 5,000 से 15,000 रुपये महीने तक कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपके अचार की गुणवत्ता की तारीफ होगी, आपका बिजनेस भी बढ़ेगा।

15. फुटवियर रिपेयर शॉप:

फुटवियर रिपेयरिंग का लघु बिजनेस छोटे कस्बों और गांवों में काफी अच्छा चल सकता है। इस बिजनेस में आप पुराने फुटवियर की मरम्मत कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बुनियादी रिपेयरिंग टूल्स की जरूरत होती है, जो 10,000 रुपये के अंदर आ सकते हैं। आप इस काम को बहुत छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और महीने के 8,000 से 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

16. होम-बेस्ड बेकर:

अगर आप बेकिंग में रुचि रखते हैं, तो होम-बेस्ड बेकरी का बिजनेस शुरू करना एक शानदार आइडिया है। आप घर से ही बर्थडे, शादी या इवेंट्स के लिए कस्टम केक और पेस्ट्री बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपने बेकरी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके आप ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर पा सकते हैं। इस बिजनेस में आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं, और त्योहारी सीजन में आपकी कमाई बढ़ सकती है।

FAQs:

1. क्या मैं 10,000 रुपये में सच में बिजनेस शुरू कर सकता हूँ?

हां, कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं जिन्हें 10,000 रुपये या उससे कम में शुरू किया जा सकता है। जैसे कपड़े धोने का बिजनेस, अचार बनाने का बिजनेस, मोमबत्ती बनाने का बिजनेस, फुट वियर रिपेयर का बिजनेस आदि।

2. क्या मुझे बिजनेस के लिए कोई खास स्किल्स चाहिए?

हर बिजनेस के लिए कुछ न कुछ स्किल्स की जरूरत होती है, लेकिन आप कई बिजनेस ऐसे भी हैं जिन्हें बिना ज्यादा अनुभव या खास स्किल्स के शुरू कर सकते हैं। जैसे अचार बनाना, कपड़े धोने का बिजनेस, फुटवियर रिपेयर आदि।

3. 10,000 रुपये में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

यह पूरी तरह से आपकी रुचि और आपके इलाके की डिमांड पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ पॉपुलर ऑप्शन हैं जैसे टिफिन सर्विस, अचार बनाने का बिजनेस, या होम-बेस्ड बेकर।

4. 10,000 रुपये में बिजनेस शुरू करने पर कितनी कमाई हो सकती है?

कमाई आपके बिजनेस के टाइप, मेहनत और ग्राहकों पर निर्भर करेगी। शुरू में महीने के 5,000 से 15,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है, जो समय के साथ बढ़ सकती है।

5. क्या मुझे लाइसेंस या परमिशन की जरूरत होगी?

कई छोटे बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें शुरू करने के लिए विशेष लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, आपको लोकल अथॉरिटीज से परमिशन या लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है।

6. मैं बिजनेस के लिए कस्टमर्स कैसे ढूंढ सकता हूँ?

अपने बिजनेस के लिए कस्टमर्स ढूंढने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, और लोकल मार्केट में प्रचार कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और परिवार से भी इस बारे में मदद ले सकते हैं।

तो दोस्तो ये थे कुछ ऐसे 16 बिजनेस आइडियाज जिनको आप 10 हजार रूपए में आसानी से शुरू कर सकते है। अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमसे नीचे पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *