Skip to content

इस दिवाली मालामाल बना देंगे ये 32 बिजनेस – आज ही शुरू करे | diwali business ideas in hindi. 

दिवाली न केवल भारत का सबसे बड़ा त्योहार है, बल्कि यह व्यापार के लिहाज से भी कई लोगो को सुनहरा मौका भी देता है। दिवाली के समय जहां कुछ लोग जमकर खरीदारी करते हैं, वही कुछ दूसरे लोग नये बिजनेस आइडियाज की तलाश में रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी सोच रहे हैं कि इस दिवाली पर कौन सा बिजनेस करें या फिर इस दिवाली बिजनेस आइडियाज क्या हो सकता हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

त्योहारी सीज़न के दौरान लोग नए कपड़े, मिठाइयाँ, सजावट का सामान, गिफ्ट्स आदि खरीदते हैं, जिससे सेलर्स की बिक्री और मार्केट में समान की डिमांड काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो दिवाली का यह पर्व आपके लिए सही मौका है। दिवाली के मौके पर छोटे-छोटे बिजनेस आइडियाज भी आपको मालामाल कर सकते हैं।

यहां मै आपके लिए कुछ बेहतरीन Diwali business ideas in Hindi, लेकर आया हु, जिन्हें आप घर से ही शुरू कर सकते हैं या फिर छोटे स्तर पर मार्केट में उतरकर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। चाहे आप एक छोटा बिजनेस करना चाह रहे हों या किसी पारंपरिक दिवाली बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हों, हमारे ये 25 आइडियाज आपके लिए जरूर फायदेमंद होंगे। 

तो चलिए, बिना किसी देरी के जानते हैं कि दिवाली पर कौन सा बिजनेस करें जिससे आप इस त्योहार के दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकें।

Blog keywords: 

  • Diwali business ideas in hindi 
  • Diwali me kaun sa business kare? 
  • Diwali par shuru hone vale business 
  • दिवाली में सबसे ज्यादा क्या बिकता है? 
  • दीपावली पर कौन सा बिजनेस करे? 

जाने दिवाली 2024 के लिए टॉप प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज, जो आप छोटे इन्वेस्टमेट के साथ शुरू कर सकते है। और मोटा पैसा कमा सकते है।

1. दिया और मोमबत्ती बनाने का बिजनेस।

दिया और मोमबत्ती दीवाली के समय सबसे ज्यादा बिकने वाले समान है, इनकी मांग दिए दिवाली के टाइम बहुत बढ़ जाती है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए दिए और अच्छी खुशबू वाले मोमबत्तियों का खूब इस्तेमाल करते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती और इसे घर से भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। आप तरह-तरह के रंग-बिरंगे और डिजाइनर दिए बना सकते हैं, और बाजार में बेच सकते हैं, दीवाली पर इस बिजनेस में बहुत मुनाफा होने की चांस रहता है। 

2. गिफ्ट हैम्पर्स और पैकेजिंग का बिजनेस

दीवाली पर गिफ्ट देने की परंपरा काफी पुरानी है, और इस समय लोग अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और कर्मचारियों को गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं। इस मौके पर गिफ्ट हैम्पर्स और पैकेजिंग बिजनेस काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स, मिठाई, या छोटे डेकोरेटिव आइटम्स को खूबसूरत पैकेजिंग में सजाकर गिफ्ट हैम्पर्स बना सकते हैं। अगर आपकी पैकेजिंग अच्छी होगी तो कस्टमर्स इसे ज़रूर पसंद करेंगे। इसके साथ आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैम्पर्स भी बना सकते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। 

3. होम डेकोरेशन आइटम्स का बिजनेस।

और जानिएयहां से जानिए सभी सीज़न के लिए बिजनेस आइडियाज।

दीवाली पर हर कोई अपने घर को सुंदर तरीके से सजाने की सोचता है। इस बिजनेस में आप दीवारों के लिए पेंटिंग्स, फैंसी लाइट्स, तोरण, झालर, और दूसरी सजावटी वस्तुएं बेच सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं, तो घर के डेकोरेशन के लिए खुद चीजें बनाकर भी बेच सकते हैं। खासकर अगर आप यूनिक और इनोवेटिव डेकोरेशन आइटम्स तैयार करते हैं, तो लोग इसे जरूर खरीदना चाहेंगे। ये बिजनेस आपको त्योहारों के समय अच्छा मुनाफा दिला सकता है, क्योंकि लोग अपने घरों को सजाने में खूब खर्च करते हैं।

4. मिठाई और नमकीन का बिजनेस

दीवाली पर मिठाई और नमकीन की मांग बहुत ज्यादा होती है। लोग अपने घरों के लिए मिठाई खरीदते हैं, साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाई के डिब्बे उपहार में भी देते हैं। इस बिजनेस में आप पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ नई और इनोवेटिव मिठाइयां भी बना सकते हैं। इसके साथ आप नमकीन जैसे मठरी, शक्करपारा, और अन्य स्नैक्स बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं और ऑर्डर लेकर डिलीवरी की सुविधा भी दे सकते हैं।

5. दिवाली पर पटाखों की बिक्री

दीवाली के समय पटाखों की बिक्री में भी काफी उछाल आता है। लोग अपने घरों और आसपास के इलाकों को रोशनी और पटाखों से सजाते हैं। काफी सारे बच्चे तो दिवाली के हफ्तो पहले ही पटाखे जलाने लग जाते है। अगर आपके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस है, तो यह एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस हो सकता है। आप अपने स्टॉल या दुकान में तरह-तरह के पटाखों की रेंज रख सकते हैं, जैसे कि अनार, चकरी, फुलझड़ी, रॉकेट, आदि। हालांकि, इस बिजनेस में आपको सुरक्षा और पर्यावरण की बात का अच्छे से ध्यान रखना भी लाजमी है।

6. त्योहार के कपड़े और एक्सेसरीज़

दीवाली के दौरान लोग नए कपड़े पहनते हैं और त्योहारी उत्सव का आनंद लेते हैं। इस बिजनेस में आप त्योहारों के लिए एथनिक कपड़े, कुर्ता-पजामा, साड़ियां, और अन्य एक्सेसरीज़ बेच सकते हैं। इसके साथ ही आप गहने, जूतियां और अन्य पारंपरिक वस्त्रों की भी बिक्री कर सकते हैं। अगर आपके कपड़े और एक्सेसरीज़ ट्रेंडी और फेस्टिव वाइब्स के साथ होंगे, तो लोग इसे खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाएंगे और आपके समान जल्दी ही बिक जायेंगे। 

आपके लिएये है 137 सबसे सफल बिज़नेस आइडियाज जिनसे होती है लाखो की कमाई हर महीने।

7. ऑर्गेनिक रंगोली कलर्स का बिजनेस

रंगोली दीवाली के त्योहार का एक अहम हिस्सा होता है, दिवाली में लगभग सभी  लोग अपने घरों के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाकर दीवाली का स्वागत करते हैं। आप ऑर्गेनिक और नेचुरल रंगोली रंग बेच सकते हैं, जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित हों। आजकल लोग कैमिकल-फ्री और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इसलिए आपका यह बिजनेस तेजी से बढ़ सकता है। इसके अलावा, आप रंगोली के नए डिजाइन और साज-सज्जा के आइटम्स, और रंगोली बनाने के लिए रंग भी बेच सकते हैं, जो ग्राहकों को अच्छा – खासा पसंद आएंगे।

8. फेस्टिव लाइटिंग और लैंप्स का बिजनेस

दीवाली पर घरों और दुकानों को रौशनी से सजाने का रिवाज़ है। लोग अपने घरों में तरह-तरह की लाइटिंग लगाते हैं, जैसे दीवारों पर एलईडी स्ट्रिप्स, बॉल लाइट्स, फेयरी लाइट्स, और बाहर के लिए दीयों और लैंप्स का उपयोग करते हैं। आप इस बिजनेस में आकर्षक और अलग-अलग डिजाइन की लाइट्स और लैंप्स बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप सोलर लाइट्स या बैटरी से चलने वाले लैंप्स का विकल्प भी दे सकते हैं, जो बिजली की बचत करेंगे। यह बिजनेस दीवाली के आसपास खूब चल सकता है, क्योंकि सभी लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं।

और जानिए30 हजार में शुरू करिए ये मोटा पैसा देने वाले बिजनेस

9. दीवाली पूजा किट्स का बिजनेस

दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा का खास महत्व होता है, और लोग इस दिन पूजा-पाठ के लिए विशेष सामग्री खरीदते हैं। आप दीवाली पूजा किट्स बनाकर इसमें पूजा की हर आवश्यक सामग्री शामिल कर सकते हैं, जैसे लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, अगरबत्ती, कपूर, पूजा थाली, नारियल, फूल, मिठाई आदि। ये किट्स आसानी से लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगी क्योंकि इसमें उन्हें सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाएगा। साथ ही, कस्टमाइज्ड पूजा किट्स बनाकर आप अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा दे सकते हैं।

10. हैंडिक्राफ्ट का बिजनेस

हाथ से बनी चीज़ों की दीवाली पर बहुत ज्यादा मांग होती है, खासकर गिफ्ट्स और घर सजाने के लिए। आप हाथ से बने दीये, मिट्टी के खिलौने, वॉल हैंगिंग्स, मूर्तियां, और अन्य सजावटी वस्तुएं बेच सकते हैं। यह बिजनेस उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो हस्तशिल्प में माहिर हैं और अपने हुनर से कुछ यूनिक चीजें बनाना चाहते हैं। यह बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है, और इसके प्रोडक्ट्स का दाम भी अच्छा मिलता है, खासकर त्योहारों के समय।

11. इवेंट प्लानिंग और डेकोरेशन सर्विसेज

दीवाली पर छोटे और बड़े इवेंट्स की प्लान करने वाले लोग इवेंट प्लानर्स और डेकोरेटर की तलाश करते हैं। अगर आपको इवेंट्स को प्लान करने और सजावट का शौक है, तो यह बिजनेस आपके लिए सही है। आप दीवाली पार्टी, ऑफिस गेट-टूगेदर, या सोसाइटी इवेंट्स के लिए प्लान बनाकर उन्हें सजावट और आयोजन सेवाएं दे सकते हैं। इस बिजनेस में आप डेकोरेशन थीम, लाइटिंग, फूड अरेंजमेंट और एंटरटेनमेंट का ध्यान रख सकते हैं। अगर आपकी सर्विसेज यूनिक और क्रिएटिव होंगी तो लोग आपको बार-बार बुक करना चाहेंगे, और आपको आगे दूसरे लोगो को भी सजेस्ट करेंगे। 

12. ऑनलाइन गिफ्ट स्टोर का बिजनेस

दीवाली के समय लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पसंदीदा गिफ्ट्स देने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। आप एक ऑनलाइन गिफ्ट स्टोर शुरू कर सकते हैं, जहां लोग दीवाली गिफ्ट्स, मिठाई के डिब्बे, ड्राई फ्रूट्स, पूजा सामग्री, डेकोरेटिव आइटम्स, और दूसरे फेस्टिव गिफ्ट्स खरीद सकें। इस बिजनेस में आपको एक अच्छी वेबसाइट बनानी होगी और डिलीवरी सर्विसेज का ध्यान रखना होगा। ये काम ड्रॉपशिप के थ्रू काफी आसान होता है, अगर आपके गिफ्ट्स यूनिक और कस्टमाइज्ड होंगे, तो कस्टमर्स इन्हें और भी पसंद करेंगे।

13. ई-ग्रीटिंग कार्ड्स और कस्टमाइज्ड इनविटेशन

आजकल लोग अपने परिवार और दोस्तों को फेस्टिव ग्रीटिंग्स देने के लिए ऑनलाइन कार्ड्स भेजना पसंद करते हैं। आप ई-ग्रीटिंग कार्ड्स और कस्टमाइज्ड इनविटेशन कार्ड्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप डिजाइनर और अनोखे कार्ड्स बना सकते हैं, जो लोग दीवाली के मौके पर अपनों को भेज सकें। इसके अलावा, आप फिजिकल कार्ड्स के विकल्प भी दे सकते हैं, जो आप ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। ये बिजनेस बहुत ही कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।

14. ईको-फ्रेंडली डेकोरेशन आइटम्स का बिजनेस

आजकल लोग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ईको-फ्रेंडली सजावट पसंद कर रहे हैं। आप बायोडिग्रेडेबल और नेचुरल मटेरियल से बने सजावटी सामान, जैसे पेपर लैंटर्न, मिट्टी के दीये, फूलों से बने तोरण, और जूट या बांस की चीजें बेच सकते हैं। इस बिजनेस का भविष्य बहुत अच्छा है क्योंकि लोग अब प्लास्टिक और कैमिकल्स से बने उत्पादों से दूर जा रहे हैं और ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

15. स्वीट बॉक्सेस और कस्टम पैकेजिंग का बिजनेस

दीवाली पर मिठाई देने का चलन बहुत पुराना है, और लोग इसे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और बिजनेस पार्टनर्स को देते हैं। आप खास स्वीट बॉक्सेस और कस्टम पैकेजिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जहां ग्राहकों की पसंद के हिसाब से बॉक्स और पैकिंग की डिजाइन तैयार की जा सके। कस्टमाइज्ड स्वीट पैकेजिंग आपके बिजनेस की यूएसपी हो सकती है, और त्योहारी सीज़न में इसकी मांग बढ़ जाती है। अगर आप आकर्षक और यूनिक पैकेजिंग डिजाइन करेंगे तो आपका बिजनेस और भी ज्यादा चलेगा।

और जानिए – शुरू करे गांव में ये 50 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस

16. कॉर्पोरेट गिफ्टिंग सॉल्यूशंस का बिजनेस

त्योहारी सीज़न में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर्स को गिफ्ट देती हैं। आप कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स, जैसे ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स, पेन सेट, डायरी, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स और अन्य आइटम्स तैयार कर सकते हैं। इस बिजनेस में कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को गिफ्ट्स के बड़े ऑर्डर्स मिल सकते हैं। अगर आप क्वालिटी और टाइम पर डिलीवरी का ध्यान रखेंगे, तो आप लगातार कॉर्पोरेट ऑर्डर्स पा सकते हैं।

17. फूलों की सजावट का बिजनेस

दीवाली पर लोग अपने घरों, ऑफिस, और मंदिरों को फूलों से सजाते हैं। आप इस अवसर पर फ्लॉवर डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें ताजे फूलों की माला, गजरा, और अलग-अलग डिजाइन की फ्लॉवर अरेंजमेंट्स बेच सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप आर्टिफिशियल फूलों की सजावट भी करते हैं तो इसका बाजार भी बड़ा है। यह बिजनेस त्योहारी सीज़न में काफी डिमांड में रहता है और इसमें मुनाफा भी अच्छा होता है।

18. फेस्टिव फूड कैटरिंग का बिजनेस

त्योहारों के दौरान लोग पार्टी और गेट-टूगेदर का आयोजन करते हैं, जहां स्वादिष्ट खाने की जरूरत होती है। आप फेस्टिव फूड कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लोगों की दीवाली पार्टी, पूजा, या अन्य इवेंट्स के लिए स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं। इस बिजनेस में आप मिठाई, नमकीन, स्नैक्स और मेन कोर्स के विकल्प दे सकते हैं। अगर आपका खाना स्वादिष्ट होगा और सर्विस अच्छी होगी तो आपका बिजनेस दीवाली के अलावा भी सालभर चल सकता है।

19. मेलों और बाज़ारों में अस्थायी स्टॉल्स लगाना

दीवाली के दौरान जगह-जगह मेले और बाजार लगते हैं, जहां लोग शॉपिंग करने जाते हैं। आप इन मेलों और मार्केट्स में अस्थायी स्टॉल्स लगाकर अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं, जैसे मिठाई, दीये, सजावटी आइटम्स, कपड़े, गिफ्ट्स आदि। यह बिजनेस कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और त्योहारों के समय अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है। अगर आपकी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी होगी और कीमत सही होगी तो आप जल्दी ही कई ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

और पढ़िए5000 में शुरू करिए ये 19 धमाकेदार बिजनेस।

और पढ़िए10000 में शुरू करिए ये यूनिक और ट्रेंडी बिजनेस।

20. ऑनलाइन फेस्टिव वर्कशॉप्स का बिजनेस

अगर आप किसी खास कला या स्किल में माहिर हैं, जैसे कैंडल मेकिंग, मिठाई बनाना, हैंडीक्राफ्ट या डेकोरेशन, तो आप ऑनलाइन फेस्टिव वर्कशॉप्स आयोजित कर सकते हैं। दीवाली के समय लोग ऐसे वर्कशॉप्स में हिस्सा लेना पसंद करते हैं, क्योंकि वे कुछ नया सीखना चाहते हैं। आप इन वर्कशॉप्स के जरिए अपनी स्किल्स सिखाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना होगा, जहां लोग रजिस्टर कर सकें और आपके कोर्स से जुड़ सकें।

21. घर पर डीप क्लीनिंग सर्विसेज

आपको तो मालूम ही होगा की जैसे ही दिवाली नजदीक आता है लोग अपने घर की साफ सफाई करते है। ऐसे में दिवाली के मौके पर घर की साफ सफाई करवाने की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है। अगर आप क्लीनिंग सर्विसेज का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इस सीज़न में खूब काम मिल सकता है। लोग डीप क्लीनिंग के लिए प्रोफेशनल्स को हायर करते हैं, क्योंकि उन्हें समय की कमी होती है या वे खुद से इतनी गहराई से सफाई नहीं कर पाते। आप अपने बिजनेस में किचन, बाथरूम, फ्लोर, कारपेट और फर्नीचर की डीप क्लीनिंग की सेवाएं दे सकते हैं। यह बिजनेस त्योहारों के अलावा भी लगातार चलता है।

watch video to learn more 🙌

22. पेस्ट कंट्रोल सर्विसेज का बिजनेस

दीवाली के समय घरों की सफाई के साथ-साथ लोग पेस्ट कंट्रोल भी करवाते हैं, ताकि उनके घर में कीड़े-मकोड़े और चींटियां ना रहें। आप पेस्ट कंट्रोल सर्विसेज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप घरों और ऑफिसों में पेस्ट कंट्रोल की प्रोफेशनल सर्विस दे सकते हैं। अगर आपकी सर्विस क्वालिटी अच्छी होगी तो आपको दीवाली के समय ढेर सारे ऑर्डर्स मिल सकते हैं। इसके लिए आपको सही लाइसेंस और उपकरणों की जरूरत पड़ेगी।

23. दिवाली पर बेकिंग का बिजनेस करे। 

त्योहारी सीजन में लोग घर पर बनी मिठाइयों और बेक्ड गुड्स को पसंद करते हैं। अगर आपको बेकिंग का शौक है, तो आप केक, कुकीज़, ब्राउनीज़ और पेस्ट्रीज बनाकर बेच सकते हैं। लोग इसे अपने घर के लिए भी खरीदते हैं और गिफ्ट्स के रूप में भी देते हैं। अगर आपके बेक्ड आइटम्स का टेस्ट अच्छा होगा और उन्हें सही तरह से पैक किया जाएगा तो आपके बिजनेस की डिमांड खूब बढ़ेगी। इसके अलावा, आप अपने बेकिंग बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी प्रमोट कर सकते हैं।

24. ऑर्गेनिक फूड और मसाले का बिजनेस

आजकल लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, और दीवाली के समय भी वे ऑर्गेनिक चीजों की तलाश में रहते हैं। आप ऑर्गेनिक फूड और मसाले बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जैसे ऑर्गेनिक आटा, चावल, शहद, मसाले आदि। इस बिजनेस में आप बिना कैमिकल्स के बने खाद्य पदार्थ बेच सकते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं। खासकर दीवाली के मौके पर लोग शुद्ध और प्राकृतिक चीजों को अपने घर में लाना पसंद करते हैं।

25. इंटीरियर डेकोरेशन सर्विसेज

दीवाली के समय लोग अपने घर की सजावट पर विशेष ध्यान देते हैं। आप इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें दीवाली के अवसर पर घर को खूबसूरती से सजाने की सर्विस देंगे। इसमें लाइटिंग, रंगोली, दीवारों की सजावट, फर्नीचर की अरेंजमेंट जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। अगर आपकी सजावट स्टाइल यूनिक होगी तो आपके पास ढेर सारे कस्टमर्स आ सकते हैं।

26. कार और बाइक क्लीनिंग सर्विसेज

दीवाली के पहले लोग अपने घर के साथ-साथ अपनी कार और बाइक की भी सफाई करवाना पसंद करते हैं। आप कार और बाइक क्लीनिंग सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप इन वाहनों की डीप क्लीनिंग और पॉलिशिंग की सर्विस दे सकते हैं। लोग दीवाली के समय अपनी गाड़ियों को चमकाना पसंद करते हैं, ताकि वे त्योहार के दौरान बिल्कुल नई दिखें। इस बिजनेस में आपको कुछ बेसिक क्लीनिंग टूल्स और प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ेगी।

27. ट्रेडिशनल पेंटिंग और आर्टवर्क का बिजनेस

दीवाली के मौके पर लोग अपने घर को पारंपरिक तरीके से सजाने के लिए पेंटिंग और आर्टवर्क खरीदते हैं। अगर आप पेंटिंग या आर्टवर्क में अच्छे हैं, तो आप अपने हाथों से बनाई गई ट्रेडिशनल पेंटिंग्स बेच सकते हैं। इसमें मधुबनी, वारली, और अन्य फोक आर्ट स्टाइल्स को शामिल किया जा सकता है। दीवाली के समय लोग अपने घर को पारंपरिक और खूबसूरत तरीके से सजाने के लिए ऐसे आर्टवर्क को खास तौर पर खरीदते हैं।

28. दीवाली थीम्ड फोटोग्राफी सर्विसेज

त्योहारों के समय लोग अपने खास पलों को कैद करना पसंद करते हैं। आप दीवाली थीम्ड फोटोग्राफी सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप खास दीवाली फोटोशूट्स ऑफर कर सकते हैं। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ खास तस्वीरें खिंचवाने के लिए आपको हायर कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

29. घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस

दीवाली के समय लोग नए घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना पसंद करते हैं, जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि। आप इस समय पर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं या अपना छोटा स्टोर खोल सकते हैं। अगर आप त्योहारी डिस्काउंट और ऑफर्स देंगे तो आपका बिजनेस दीवाली के समय खूब चलेगा।

30. गिफ्ट रैपिंग सर्विसेज का बिजनेस

दीवाली पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और उन्हें खूबसूरती से पैक करवाना चाहते हैं। आप गिफ्ट रैपिंग सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप आकर्षक और क्रिएटिव तरीकों से गिफ्ट्स को पैक करेंगे। यह बिजनेस कम निवेश में शुरू हो सकता है, और अगर आपकी रैपिंग स्टाइल यूनिक होगी, तो आपको बहुत सारे ऑर्डर्स मिल सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से प्रमोट कर सकते हैं।

31. दीवाली फूड पॉप-अप स्टोर्स

दीवाली के दौरान मिठाइयों, नमकीन और अन्य फूड आइटम्स की खूब डिमांड होती है। आप फूड पॉप-अप स्टोर्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप खास त्योहारी व्यंजनों को बेच सकते हैं। इसे आप बड़े बाजारों या मेलों में लगा सकते हैं, जहां लोग शॉपिंग के साथ-साथ कुछ स्वादिष्ट चीजें भी खाना पसंद करते हैं। आप अपने पॉप-अप स्टोर को खास दीवाली थीम में सजा सकते हैं, ताकि लोग आपके स्टोर की तरफ आकर्षित हों।

32. कस्टमाइज्ड ज्वेलरी बिजनेस

त्योहारी सीजन में लोग अपने लिए या गिफ्ट देने के लिए खास ज्वेलरी खरीदते हैं। आप कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप ग्राहकों की पसंद के हिसाब से ज्वेलरी डिजाइन करेंगे। इसमें आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गोल्ड-प्लेटेड ज्वेलरी या सिल्वर ज्वेलरी के विकल्प दे सकते हैं। अगर आपकी ज्वेलरी डिजाइन खूबसूरत और यूनिक होगी तो आपको दीवाली के दौरान अच्छे ऑर्डर्स मिल सकते हैं।

33. सीजनल फ्लावर बिजनेस

दीवाली पर ताजे फूलों की मांग काफी ज्यादा होती है, क्योंकि लोग अपने घरों और पूजा के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल करते हैं। आप इस अवसर पर सीजनल फ्लावर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें ताजे फूलों के गुलदस्ते, माला और सजावट के लिए फूल बेच सकते हैं। आप अपने फूलों के बिजनेस को खास दीवाली थीम के साथ प्रमोट कर सकते हैं और अगर आपकी क्वालिटी अच्छी होगी तो आपको ढेर सारे ऑर्डर्स मिलेंगे।

ये सारे बिजनेस आइडियाज दिवाली पर हाई डिमांड में रहते है, और सीजनल बिजनेस होने के नाते ये धंधे काफी अच्छे मुनाफे भी बनाते है। आप इनमे से कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते है। और दिवाली के मौके पर मोटा पैसा बना सकते है। 

दीपावली बिजनेस से जुड़े कुछ सवाल जवाब – FAQs

1. दिवाली के दौरान कौनसे बिज़नेस सबसे ज़्यादा प्रॉफिटेबल होते हैं?

Ans – दिवाली के दौरान दिया और कैंडल मेकिंग, गिफ्ट हैम्पर्स, मिठाई, और होम डेकोरेशन आइटम्स जैसे बिज़नेस सबसे ज़्यादा प्रॉफिटेबल होते हैं, क्योंकि इनकी डिमांड इस फेस्टिवल सीजन में सबसे ज़्यादा होती है।

2. दिवाली पर घर से कौनसा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?

Ans – दिवाली पर आप अपने घर से दिया बनाने का बिज़नेस, मिठाई और नमकीन बनाने का बिज़नेस, मूर्तियां, ई कॉमर्स, बेकिंग, गिफ्ट हैम्पर्स पैकिंग, या फिर होम डेकोरेशन आइटम्स बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

3. दिवाली के लिए eco-friendly बिज़नेस आइडियाज कौन से हैं?

Ans – इकोफ्रेंडली दिया और कैंडल्स बनाना, आर्गेनिक रंगोली कलर्स का बिज़नेस, बायोडेग्रेडेबल डेकोरेशन आइटम्स, और इकोफ्रेंडली फायरक्रैकर्स बेचने का बिज़नेस दिवाली के लिए अच्छे ऑप्शंस हैं।

4. दिवाली पर गिफ्ट हैम्पर्स का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Ans – गिफ्ट हैम्पर्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए आप चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट, हैंडमेड सोप्स, और फेस्टिव आइटम्स को एक साथ पैक करके कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर्स तैयार कर सकते हैं। आप online और offline दोनों तरीकों से अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।

5. दिवाली के समय online बिज़नेस कैसे करें?

Ans – दिवाली के समय online बिज़नेस के लिए आप festive clothing, गिफ्ट आइटम्स, डेकोरेशन, और स्वीट्स जैसे प्रोडक्ट्स को इकोमर्स प्लेटफॉर्म या सोशल मीडिया के ज़रिए बेच सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं।

6. क्या दिवाली के लिए मिठाई और नमकीन का बिज़नेस प्रॉफिटेबल है?

Ans – हाँ, दिवाली पर मिठाई और नमकीन का बिज़नेस प्रॉफिटेबल होता है क्योंकि लोग फेस्टिव सीजन में मिठाइयों और स्नैक्स की ज़्यादा डिमांड करते हैं, खासकर गिफ्टिंग के लिए।

7. दिवाली पर फायरक्रैकर्स (पटाखे) का बिज़नेस सेफ है क्या?

Ans – फायरक्रैकर्स का बिज़नेस सेफ है अगर आप लीगल और अप्रूव्ड फायरवर्क्स ही बेचते हैं। आजकल इकोफ्रेंडली और less-polluting फायरक्रैकर्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं जो environment-friendly हैं।

8. दिवाली के लिए seasonal बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Ans – दिवाली के लिए सीजनल बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले मार्केट की डिमांड को समझना होगा। इस सीजन में दिया, डेकोरेशन आइटम्स, मिठाई, और गिफ्ट हैम्पर्स की सबसे ज़्यादा डिमांड होती है, तो इन पर फोकस कर सकते हैं।

9. दिवाली के टाइम पर event planning बिज़नेस कैसे करें?

Ans – इवेंट प्लानिंग बिज़नेस के लिए आप दिवाली parties, कॉर्पोरेट्स इवेंट्स, और फेस्टीव डैकोरेशन को प्लान और ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इसमें डेकोरेशन सर्विसेज और कैटरिंग भी इंक्लूड कर सकते हैं।

10. क्या दिवाली के लिए online workshops प्रॉफिटेबल हैं?

Ans – हाँ, दिवाली के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप्स जिसमें दिया पेंटिंग, रंगोली मेकिंग, या फेस्टाइव कुकिंग सिखाया जाए, प्रॉफिटेबल हो सकती हैं। लोग फेस्टिव सीजन में क्रिएटिव और कल्चरल एक्टिविटीज में इंटरेस्ट लेते हैं।

4 thoughts on “इस दिवाली मालामाल बना देंगे ये 32 बिजनेस – आज ही शुरू करे | diwali business ideas in hindi. ”

  1. Pingback: यहां से जाने सभी सीजन के लिए बिजनेस आइडियाज। (Seasonal business ideas in hindi) 

  2. Hello dear admin,

    This is prakash barfa from Jodhpur Rajasthan. We are interested to in your website and want to buy it. So can you please tell us are you interested to sell or not ? And if you are interested to sell this please tell your website price so we can discuss further details knowing this.

    Regards
    Prakash barfa

  3. Pingback: आज ही शुरू करें गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले ये 50 बिज़नेस | Village business ideas in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *