Google se paise kaise kamaye: आज जहां ज्यादातर लोग गूगल का यूज केवल जानकारियों को ढूंढने और मूवी डाउनलोड करने के लिए करते है, वही कुछ ऐसे भी लोग है जो गूगल को अपना इनकम सोर्स बना रहे है, दोस्तो मैं यहां आपसे कोई हवाई बाते नही कर रहा हूं। अगर आप google se paise kaise kamaye के बारे मे जानना चाहते है, तो ये लेख आपके लिए हैं। दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको 18 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो ये सारे तरीके एकदम जेनुइन और असरदार है, इन्ही तरीको के सहारे कई सारे लोग आज गूगल से ही लाखो रुपए कमा रहे है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है की आखिर आप गूगल से पैसे कैसे कमाए गे।
गुगल से पैसे कैसे कमाए?
- Google se paise kaise kamaye?
- Google se paise kaise kamaye in Hindi
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कमाने के तरीके?
- गूगल से पैसे कैसे कमाते है।
1. Google Admob जरिए गूगल से पैसे कमाइए।
दोस्तो, google se paise kaise kamaye का पहला तरीका है, गूगल admob है। दोस्तो google admob बेसिकली एक एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो खास तौर पर मोबाइल एप्स के लिए बनाया गया है। आपने खुद कई बार कुछ ऐसे ऐप्स देखा होगा जिनको आप यूज करते है तो इनपर भर भर के एड्स आते है, ये सारे ads Google admob के जरिये यूजर्स को दिखाया जाता है, और आप जिस किसी कंपनी या इंडिविजुअल का app यूज कर रहे है वो आपको गूगल के जरिए ads दिखा कर पैसे कमा रहा होता है।
अब आप अगर ये सोच रहे है की आखिर आप ऐप्स कैसे बनायेगे तो इसके लिए मैने एक youtube का वीडियो नीचे एंबेड किया है, आप उसे जरूर देखिएगा आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा।
Google admob से paise कैसे kamaye?
Google se paise kaise kamaye: अगर आपभी उनके तरह गूगल admob से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक मोबाइल एप बनाना होगा और उसपर कुछ यूजर्स को लाना होगा, जिनको आप वो एड्स दिखा कर पैसे कमा सके। लेकिन वो आप गूगल प्लेस्टोर पर भी अवेलेबल होना जरूरी है। और आपका ऐप गूगल एडमॉब के सारे रूल्स को अच्छे से फॉलो करना चाहिए।
2. Google पर अपना ब्लॉग शुरू कर के पैसे कमाइए।।
दोस्तो आप जो ये लेख पढ़ रहे है, वो भी NAVISINDHU ब्लॉग का एक हिस्सा है, क्युकी ब्लॉगिंग गूगल से पैसे कमाने का एक पॉपुलर तरीका है और मैं खुद भी गूगल से पैसे कमाने के इस तराई को यूज करता हूं। लेकिन दोस्तों ब्लॉगिंग उतना आसान भी नहीं है, जितना आप इसे समझ रहे है, गूगल से पैसे कमाने के इस तरीके यानी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में आपको 7 से 8 महीने या फिर कई साल भी लग सकते है, क्युकी अब 2025 का ब्लॉगिंग फील्ड पूरे तरीके से बदल चुका है। लेकिन अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे इसके बारे में पढ़ सकते है।
ब्लागिंग के जरिए गूगल से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा ब्लॉग लिखने का ढंग आना चाहीए। आप जिस भी category में अपना ब्लॉग शुरू करते है उसके बारे में आपको अच्छी समझ होना चाहिए जिससे आप अपनी बातो को रीडर्स को अच्छे तरीके से समझा सकेंगे।
ऐसे तो ब्लॉगिंग आप फ्री में भी ब्लॉगर की मदद से स्टार्ट कर सकते है। दरसाल blogger गूगल का ही एक फ्री ब्लॉगिंग सर्विस प्लेटफार्म है, जहां आप फ्री के होस्टिंग और डोमेन की मदद से ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है। इसके अलावा WordPress भी ब्लॉगिंग का एक पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां ज्यादातर ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग करते है, क्युकी इसमें blogger के मुकाबले ज्यादा कस्टमाइजेशन और फीचर्स मिले है।
blogger से ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप को बस एक डोमेन नेम खरीदना होगा, वही अगर आप वर्डप्रेस के साथ ब्लॉगिंग शुरू करते है तो आपको डोमेन के साथ होस्टिंग भी खरीदना पड़ेगा। आप दोनो में से किसी भी प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते है और अपना ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।
4. गूगल ओपिनियन रिवार्ड से गूगल से पैसे कमाइए।
मै आपको इस बात से पहले ही आगाह कर दूं की आप इससे बहुत ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते, लेकिन हां थोड़े बहुत पैसे जरूर कमा सकते है, दरसल
अगर आप भी सर्वे कर के पैसे कमाना चाहते हो तो google opinion rewards आप के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह गूगल के तरफ से आने वाला एक बेहतरीन ऐप है, जहां आप अपने रिव्यू दे कर पैसे कमा सकते हो।
और पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 30 नए और असरदार तरीके।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से कैसे पैसे कमाए? गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा , उसके बाद आपको इस ऐप पे अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा । अकाउंट बनने के बाद आप को समय समय पर सर्वे भेजा जाएगा।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर सर्वे कैसे करें ? गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर आने वाले ज्यादा तर सर्वे रिव्यू से ही रिलेटेड होते हैं , जैसे किसी भी होटल के रिव्यू, ओपिनियन या आप किस तरह उस होटल के सर्विस को देखते हो ।
मेनली सर्वे बहुत छोटे छोटे होते हैं । गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कमाए, हर सर्वे को पूरा करने पर आप को गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स द्वारा कुछ डॉलर्स दिए जाते हैं । ध्यान रहे आप इस पैसे को डायरेक्ट अपने पर्सन बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते हो । ये सभी रिवार्ड्स आपके गूगल प्ले स्टोर में जाके जमा होंगे जहां से आप उन्हें यूज कर सकते हैं ।
5. Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
Google se paise kaise kamaye: जैसा की मैंने आपको पहले गुगल ब्लॉग के बारे में बताया था ये उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्युकी, जब आप गूगल पर अपना ब्लॉग लिखेंगे, और ट्रैफिक लेंगे तो आपको इस ब्लॉग के paise kamane के लिए google Adsense की जरुरत होगी, आपको बता दूं की Google AdSense गूगल का ही एक पॉपुलर मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम है जो आपको आपके वेबसाइट, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल पर एडवर्टाइजमेंट दिखा कर पैसा कमाने का मौका देता है ।
गूगल ऐडसेंस से कैसे पैसे कमाए? गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल के किसी न किसी प्लेटफार्म पर काम करना होगा या वहां अपना content पोस्ट करना होगा जैसे वेबसाइट, ब्लॉग या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर। Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके कंटेंट पर ट्रैफिक होना जरूरी है, चाहे वो ब्लॉग हो या फिर यूट्यूब।
गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पे एड्स चला सकते हो, उसके लिए आप ads placement या फिर auto ads का इस्तेमाल कर सकते हो और घर बैठे ही अच्छा खासा google se paise kama सकते है।
6. गूगल पर ई-कॉमर्स स्टोर बना कर पैसे कमाइए।
आज के समय में ईकॉमर्स बड़ा ही पॉपुलर होता जा रहा है, हर दिन कोई न कोई नया ब्रांड लॉन्च हो रहा है ऐसे में आप भी गूगल पर खुद का E–Commerce स्टोर खोल कर, google से अच्छा paisa kama सकते है।
अगर आपको ईकॉमर्स के बारे में थोड़ा बताऊं तो ये एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह की आपका एक Google पर दुकान होता है, जहां आप खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के बेचते है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है को अब आप प्रोडक्ट कैसे और कहां ले लायेंगे? क्युकी इसके बारे में हम जल्दी ही बात करेंगे।
दोस्तों google इस मेथड से money earn करने के लिए आपको सबसे पहले, होस्टिंग और डोमेन के साथ आपको खुद का एक E com Store setup करना पड़ेगा। और E commerce store कैसे सेटअप करते है, इससे रिलेटेड आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देख सकते है, याहा मैने नीचे एक वीडियो एंबेड किया है जिसे आप देख कर ये सिख सकते है।
अब बात करते है, की eCommerce स्टोर के लिए प्रोडक्ट्स कहा से लें? तो इसके दो रास्ते है एक तो आप खुद का कोई प्रोडक्ट बेचे, (जोकि आपके पास नही है, 😄) लेकिन दूसरा तरीका है की आप किसी दूसरे सप्लॉयर का समान अपने स्टोर पर सेल करे। आपको ऐसी कई सारी supplier वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप डायरेक्ट प्रोडक्ट को उठा कर अपने वेबसाइट पर अपने स्टोर से कनेक्ट करके समान बेच सकते है। जब भी आपके स्टोर पर कोई ऑर्डर आएगा तो वो सप्लायर आपके आए हुए ऑर्डर को आपके कस्टमर तक पहुंचाएगा। ऐसी कई सारी वेबसाइट्स हैं जैसे indiamart, roposo clout, deodap, wholesale, messho, salehoo, AliExpress, glowroad आदि।।
इन सभी चीज़ों को फाइनल करने के बाद आपको प्रोडक्ट लिस्टिंग और पेमेंट गेटवे ऐड करना होगा उसके बाद अपने स्टोर को किसी भी सप्लायर वाले website से कनेक्ट करना है जिससे वो आपके ऑर्डर को प्लेस कर सके। याद रहे सप्लायर ऐसे होने चाहिए जो आपके प्रोडक्ट को टाइम से deliver करवा सके और उनके प्रोडक्ट की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी चहिए।
Ecommerce से पैसे कमाने का आसान तरीका, अगर आपको ईकॉमर्स में क्विक पैसा कमाना है तो आप को ऑनलाइन मार्केट रिसर्च करना होगा और कोई भी एक ट्रेंडी प्रोडक्ट को फाइंड आउट करना होगा , प्रोडक्ट फाइनल करने के बाद आपको बस एक वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर बनाना है और किसी भी अच्छे सप्लायर से स्टोर को कनेक्ट करके , फेसबुक एड्स और गूगल एड्स चलानी है , जिससे आपको अच्छा खासा सेल generate होगा और आप बढ़िया पैसा कमा पाओगे ।
7. Youtube के जरिए गूगल से पैसे कमा सकते है।
अगर आप ये सोच रहे है की आखिर गूगल से पैसे कमाने के तरीके में यूट्यूब कहा से आ गया, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की युतुहे भी गूगल का ही एक वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म है, और आप तो ये जानते ही है, की आज के इस मॉर्डन टाइम में लोग कंटेंट क्रिएशन में अपना करियर बनाना चाहते है और बहुत से लोग लगे भी हुए हैं। ऐसे में YouTube आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जहां आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कंटेंट बना सकते है, तो आइए जानते है कि कैसे आप यूट्यूब की मदद से पैसे कमा सकते हो ।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल खोलना होगा। यूट्यूब चैनल ओपन करने से पहले आप ये जरूर सोच ले कि आप किस टॉपिक पे कंटेंट बनाओगे जैसे डेली लाइफस्टाइल ब्लॉग, स्टोरीटेलिंग वीडियो, फाइनेंस रिलेटेड वीडियो, ऐसे हजारों टॉपिक्स हैं जिनपे आप वीडियो बना के डाल सकते हो ।
YouTube से पैसे कैसे कमाए ? केवल यूट्यूब चैनल खिलने और वीडियो डालने से आप पैसे नहीं कमा सकते, उसके लिए आपको यूट्यूब की कुछ क्राइटेरिया को पार करना होगा (जैसे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम!)
YouTube से आप कई सारे तरीकों से paise कमा सकते हो जैसे google adsense, channel membership, affiliate marketing, sponsorship, brand promotion, आदि ऐसे कई सारे रास्ते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हो ।
8. गूगल में जॉब करके गूगल से पैसे कमा सकते है।
गूगल में जॉब करना एक सपने जैसा होता है, हर कोई यह जॉब नहीं पा सकता। लेकिन अगर आप गूगल से ही पैसा कमाना चाहते है, तो ये कहना गलत नहीं होगा की आप गूगल में जॉब करे! क्युकी अगर आप गूगल के लिए या गूगल की कंपनी में जॉब करते है, तो आप एक तरह से गूगल से ही पैसे कमा रहे है, इस कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास अच्छा खासा नॉलेज होना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही आप के पास कुछ स्पेशल स्किल भी होनी चाहिए जैसे इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस , मार्केट आदि ।
गूगल में कौन कौन से जॉब्स हैं? ऐसे तो इस कंपनी में न जाने कितने सारे जॉब्स ऑप्शन हैं पर ये उनमें से कुछ मुख्य हैं , सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स, कस्टमर सपोर्ट, HR और सीनियर अथॉरिटी ।
गूगल में जॉब कैसे लें? Google में जॉब लेने के लिए आपके पास किसी भी टेक्निकल फील्ड में बारे में स्पेशल नॉलेज होना चाहिए उसके साथ ही हाइ क्वालिफिकेशन और अच्छी डिग्री होना चाहिए। गूगल में आप जॉब दो तरीकों से ले सकते हो पहला collage प्लेसमेंट से या डायरेक्ट इंटरव्यू से।
9. Google Analytics के माध्यम से पैसे कमाएं
Google analytics एक ऐसा टूल है जो आपके वेबसाइट या फिर ऐप्स के ट्रैफिक को डीटेल में शो करता है। यहां आप अपने साइट की ट्रैफिक को चेक कर सकते हैं। अब बात रही google analytics से पैसे कमाने की तो उसके लिए आपके पास एक प्लेटफार्म होना चाहिए जैसे की भी रनिंग वेबसाइट या फिर की भी ऐप।
Google analytics पे अकाउंट कैसे ओपन करें? गूगल एनालिटिक्स में अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको google analytics.com पर जाना होगा, उसके बाद आपको वहां अपने वेबसाइट या भी ऐप को लिंक करना होगा जहां से आप अपने ट्रैफिक को चेक कर सकते हो ।
Google analytics से पैसे कैसे कमाए ? गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे आप अपने वेबसाइट या ऐप पर डायरेक्ट एड्स चला सकते हो या भी किसी भी ब्रांड का प्रमोशन कर के पैसे बना सकते हो । Google analytics को यूज कर के आप अपने कंटेंट को और बेहतर बना सकते हो ।
10. गूगल प्ले बुक के माध्यम से गूगल से पैसे कमाएं
Google play book से कैसे पैसे कमाए? इस सवाल का जवाब मैं आपको बताऊंगा , जैसा कि गूगल के तरफ से आने वाला यह गूगल प्ले बुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने लिखे हुए eBooks को सेल कर सकते हो। अगर आप भी ऐसे प्राणी है जिनको मेरे ही तरह लिखना पसंद है, और वो कुछ aisa ही शेयर कर सकतें है, तो आप google play book के हेल्प से भी अच्छा खासा earning कर सकते है।
Google play book पर अकाउंट ओपन करें: सबसे पहले आपको गूगल प्ले बुक पार्टनर सेंटर पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, उसके बाद आपको अपना पब्लिशर प्रोफाइल अपडेट करना होगा। इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आप को अपने बनाए हुए ebooks को अपलोड करना होगा ।
Ebook अपलोड होने के बाद आप अपने ebook को अलग अलग जगह पे प्रमोट कर सकते हो, जिससे आपकी ebook की सेल ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके।
11. गूगल क्लासरूम से पैसे कमाएं
Google classroom एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां टीचर अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं, अगर आपको भी ऐसा लगता है की आप किसी फील्ड में अच्छे जानकार है और आप अपने नॉलेज और सही ढंग से दूसरो को शेयर कर सकतें है तो आप आसानी से गूगल क्लासरूम से पैसे कमा सकते है,
तो मान लीजिए की आपके पास किसी खास स्किल की नॉलेज है, जैसे इंग्लिश सिखाना आता है या मैथ्स में आप अच्छे हैं – अब ये नॉलेज दूसरों के साथ शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं। गूगल क्लासरूम इसे काफी आसान बना देता है। ये एक तरह का ऑनलाइन क्लासरूम है, जहाँ आप स्टूडेंट्स के लिए असाइनमेंट्स, वीडियो, और नोट्स जैसी चीजें डाल सकते हैं। सीधी बात – अपने घर बैठे, अपने वक्त पर, आप अपने स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।
पैसे कैसे कमाएं?
इसके लिए आप सबसे पहले एक कोर्स बना सकते हैं, जैसे “बेसिक इंग्लिश स्पीकिंग” या “डिजिटल मार्केटिंग 101,” और फिर गूगल क्लासरूम पर अपने स्टूडेंट्स को इन्वाइट करें। आप इनसे एक बार में कुछ फीस चार्ज कर सकते हैं, और जो लोग दिलचस्पी रखते हैं, वो इसे जॉइन कर लेंगे। आप चाहें तो अपने क्लासेस के साथ एक्स्ट्रा ट्रेनिंग सेशन्स भी जोड़ सकते हैं। धीरे-धीरे स्टूडेंट्स बढ़ेंगे और आपकी कमाई भी। एक बार अच्छे से जम गया तो ये एक सॉलिड इनकम सोर्स बन सकता है।
12. गूगल Taskmate के माध्यम से पैसे कमाएं
गूगल Taskmate एक मजेदार ऐप है, जहाँ आपको छोटे-छोटे टास्क मिलते हैं, जैसे किसी दुकान की फोटो खींचना, किसी प्रोडक्ट का रिव्यू देना या किसी जगह की जानकारी चेक करना। कोई बड़े स्किल्स की जरूरत नहीं – बस आपका स्मार्टफोन और थोड़ी फुर्सत चाहिए। ये एकदम अलग टाइप की जॉब है, जहाँ आप सिर्फ कुछ मिनटों में टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कैसे कमाएं?
आपको बस Taskmate ऐप डाउनलोड करना है और अपनी प्रोफाइल सेट करनी है। इसके बाद आपको टास्क्स दिखेंगे, जिन्हें आप अपने आसपास के इलाके में पूरा कर सकते हैं। हर टास्क के लिए पैसे मिलते हैं, और जैसे ही आपका काम पूरा होता है, वो पैसे सीधे ऐप में क्रेडिट हो जाते हैं। बाद में, आप ये पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो जब भी फ्री हों, एक टास्क उठाएं, पूरा करें और पैसे कमाएं। धीरे-धीरे आप इसमें माहिर हो जाएंगे, और ये आपके लिए एक अच्छा साइड इनकम बन सकता है
हालांकि Google task mate को अभी इंडिया में पब्लिकली लॉन्च नहीं किया गया है , इस एप्लीकेंट को अभी केवल कुछ ही यूजर यूस कर सकते हैं।
13. गूगल Pay में रिफ्रेल करके पैसे कमाए।
आज के समय में ज्यादातर लोग पैसे के लेनदेन के लिए ऑनलाइन पेमेंट ऐप का यूस कर रहे हैं, और हमारे पूरे भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला यूपीई ऐप गूगल पे बन चुका है। मगर आपके मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि कैसे हम गूगल पे जैसी ऐप के पैसा कमा सकते हैं।
सबसे पहले, Google Pay में रजिस्टर करें, फिर अपने दोस्तों या फैमिली के लोगों को अपना रेफरल लिंक भेजें। जैसे ही वो लोग आपके लिंक से ऐप जॉइन करके पेमेंट करते हैं, तो गूगल आपको 201 रूपए, रेफरल अमाउंट देता है, ये बोनस आपके अकाउंट में जमा हो जाता है। और यहाँ कोई लिमिट नहीं है – जितने लोगों को रेफर करेंगे, उतने बोनस पॉइंट्स मिलेंगे। इन पॉइंट्स को आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा google pay से money transfer (लेन देन) से भी गूगल कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक देता रहता है, आप वहा से भी थोड़े बहुत पैसे बना सकते है।
14. गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाएं।
सोचिए आपके पास कोई अच्छी ऐप बनाने का आइडिया है या आपने पहले से ही कोई एप्लिकेशन डेवलप की हुई है। गूगल प्ले स्टोर पर आप अपनी ऐप को पब्लिश कर सकते हैं और उसे लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आपकी ऐप चाहे गेम हो, फिटनेस टूल हो, या फिर कोई हेल्पफुल यूटिलिटी – गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के बाद आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
अब बात रही गूगल प्ले स्टोर पे अपने ऐप को कैसे लॉन्च करें? इस सवाल का एक बड़ा ही सिंपल सा आंसर मैं आपको बताऊंगा, ऐप तैयार होने के बाद सबसे पहले आपको गूगल प्ले कंसोल पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा जहां आपको अकाउंट क्रिएट करते समय आपको 25 डॉलर का एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन का apk (android package) फाइल तैयार करना होगा , यह फाइल गूगल प्ले स्टोर पे अपलोड की जाएगी।
गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप्लिकेशन फाइल अपलोड करने के बाद आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे एप्लीकेशन के बारे में डीटेल देना, रिव्यू के लिए एप्लीकेशन सबमिट करना, मॉनिटाइजेशन सेटअप करना, ऐप प्रमोट करना, आदि ।
पैसे कैसे कमाएं?
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन के ऊपर कई सारे मॉनेटाइजेशन के ऑप्शंस को रखना होगा जैसे एडवर्टाइजमेंट, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, रेफरल, subscription, आदि ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हो।
इन-ऐप विज्ञापन (Ads): आप अपनी ऐप में ऐड्स इंटीग्रेट कर सकते हैं। जब भी यूजर आपकी ऐप में इन विज्ञापनों को देखता है या उन पर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। गूगल का AdMob प्लेटफ़ॉर्म इसमें बहुत मददगार है।
इन-ऐप खरीदारी (In-App Purchases): अगर आपकी ऐप में कोई खास फीचर या सर्विस है जिसे यूजर्स एक्सेस करना चाहें, तो आप इन-ऐप पर्चेस का ऑप्शन दे सकते हैं। इसमें यूजर्स उन एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए पेमेंट करते हैं।
पेड ऐप: अगर आपकी ऐप खास है और यूजर्स के लिए यूनीक वैल्यू प्रपोजल है, तो आप इसे पेड ऐप बना सकते हैं। लोग डाउनलोड करने के लिए पेमेंट करेंगे, और इससे सीधी कमाई हो जाएगी।
तो, कुल मिलाकर अगर आपके पास कोई क्रिएटिव और हेल्पफुल ऐप आइडिया है, तो गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते है।
15. गूगल से एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमाइए।
गूगल से पैसे कैसे कमाएं? जहां आज के समय में ऑनलाइन अर्निंग के बारे में बात हो और एफिलिएट मार्केटिंग का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता । ऐसे ही गूगल के तरफ से भी इनके बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम्स हैं
Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना किसी प्रोडक्ट को खुद हैंडल किए आप सिर्फ प्रमोशन के जरिए अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यहां आप दूसरों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब भी कोई आपकी लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको commision मिलता है। गूगल के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना काफी आसान और फायदेमंद है। इसमें आपको किसी प्रोडक्ट को स्टॉक करने या खुद डिलीवर करने की जरूरत नहीं है, बस प्रमोशन करना है और कमाई करनी है।
पैसे कैसे कमाएं?
स्टेप्स ये रहे:
एक Niche चुनें: पहले सोचें कि आप किस कैटेगरी में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं, जैसे फैशन, टेक, ब्यूटी या फिर फिटनेस। इसके बाद उस niche में पॉपुलर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करें।
Affiliate link लें: एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, जैसे Amazon Affiliates या ClickBank से एफिलिएट लिंक प्राप्त करें। यह लिंक आपके एफिलिएट अकाउंट से जुड़ा होता है ताकि जब भी कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदे, आपको कमिशन मिले।
Blog या youtube channel पर प्रमोट करें: अब इस लिंक को गूगल के जरिए प्रमोट करें। आप ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो, या सोशल मीडिया पर अपने एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं। गूगल सर्च पर अगर आपका ब्लॉग रैंक करता है, तो ज्यादा लोग आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और आपको ज्यादा कमिशन मिल सकता है।
16. गूगल पर कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाइए।
डिजिटल प्रोडक्ट्स यानी ऐसी चीजें जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है या ऑनलाइन यूज किया जा सकता है, जैसे कि ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेस, म्यूजिक, ग्राफिक्स या सॉफ्टवेयर टूल्स। डिजिटल प्रोडक्ट्स को एक बार बनाने के बाद आप अनलिमिटेड टाइम्स बेच सकते हैं और बार-बार कमाई कर सकते हैं, वो भी बिना किसी फिजिकल स्टॉक की चिंता किए।
पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है, तो उसे बेचने के कई तरीके हैं:
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग: अगर आपकी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप वहाँ अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकते हैं। गूगल सर्च ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) से आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट्स में रैंक करेगी और ज्यादा लोग आपकी साइट तक पहुंचेंगे। इससे आपकी सेल्स बढ़ेगी।
गूगल Ads से प्रमोट करें: गूगल Ads का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल प्रोडक्ट को गूगल सर्च पर प्रमोट करें। इसके जरिए आपके टारगेट कस्टमर्स सीधे आपके प्रोडक्ट पेज पर पहुंच सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं।
थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर बेचें: Udemy, Gumroad, या Etsy जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर गूगल की सर्च भी हाई होती है, तो आपके प्रोडक्ट की पहुंच और बिक्री दोनों बढ़ सकती हैं।
इस तरीके से आप डिजिटल प्रोडक्ट्स के जरिए अच्छी-खासी साइड इनकम कमा सकते हैं, और एक बार प्रोडक्ट बना लिया, तो आगे उसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती।
17. Google remote career से पैसे कमाइए।
गूगल रिमोट करियर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप घर बैठे गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं । अगर आपका बैकग्राउंड कंप्यूटर साइंस, टेक्नोलॉजी, या किसी स्पेशलाइज्ड फील्ड में है तो आप घर बैठे गूगल जैसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं ।
Google remote career पर जॉब कैसे लें ? किसी भी कंपनी में या किसी भी फर्म में जॉब करने के लिए आपके कोई न कोई एक अच्छी स्किल होनी जरूरी है वो चाहें टेक्नोलॉजी के फील्ड का हो या कोई और ।
Google remote career पर कौन कौन से जॉब ऑप्शन हैं, गूगल रिमोट करियर पे आपको ऐसे बहुत से जॉब ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो आप घर बैठे कर सकते हो , जैसे कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, डाटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डेवलपर और प्रोग्रामर, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग और SEO, ग्राफिक डिजाइन, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट, HR जैसी तमाम जॉब ऑप्शन आपको गूगल रिमोट करियर पे देखने को मिल जाते हैं ।
Google remote career पे जॉब्स के लिए कैसे अप्लाई करें ? गूगल रिमोट करियर पे जॉब अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको गूगल की इस वेबसाइट पे जाना होगा https://careers.google.com , इस वेबसाइट पे अपना अकाउंट क्रिएट करें और वर्क फ्रॉम होम , जॉब्स सर्च करें । आपको वहां कई सारे ऐसे जॉब्स देखने को मिल जाएंगे जो आप घर बैठे कर सकते है ।
आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से वहां जॉब चूस कर सकते हैं , जॉब प्रोफाइल चूस करने के बाद आप अपने रिज्यूमे को वहां सबमिट कर , अप्लाई कर सकते हैं ।
अप्लाई करने के कुछ दिनों बाद आपको एक इंटरव्यू देना होता है , उस इंटरव्यू के बाद ही ये डिसाइड होता है कि क्या आप उस जॉब के लायक हो भी या नहीं ।
FAQs: google se paise kaise kamaye से जुड़े कुछ सवाल जवाब।
Q1. गूगल से पैसे कैसे कमाए?
A: गूगल से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आप ब्लॉगिंग, google adsense, admob, Taskmate, यूट्यूब , एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए, या फिर गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छा Digital products है, तो गूगल के जरिए उसे बेचकर भी कमाई की जा सकती है। कुल मिलाकर, गूगल एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमाने के अलग-अलग रास्ते एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Q2. गूगल से पैसे कमाने के तरीके
A: गूगल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, एफिलिएट मार्केटिंग, और गूगल टास्कमेट। अगर आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉग शुरू कर सकते हैं; अगर वीडियो बनाना पसंद है तो यूट्यूब पर चैनल शुरू कर सकते हैं। गूगल की इनकम के विकल्पों में विविधता होने के कारण, हर किसी के लिए एक तरीका मौजूद है।
Q3. मुझे पैसा कमाना है गूगल में क्या करू?
A: अगर आप गूगल से कमाई करना चाहते हैं, तो कुछ पॉपुलर ऑप्शन हैं –
1. जॉब्स: आप गूगल या उससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स पर जॉब्स की तलाश कर सकते हैं। कई लोग गूगल में या फिर गूगल से जुड़ी कंपनियों में फ्रीलांस या रिमोट जॉब्स भी करते हैं।
2. ब्लॉगिंग: आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कंटेंट लिख सकते हैं और उसे गूगल एडसेंस के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं।
3. यूट्यूब: यूट्यूब पर चैनल बनाएं, वीडियो पोस्ट करें, और अपने चैनल पर गूगल एड्स से पैसे कमाएं।
Q4. क्या गूगल फ्री में पैसे देता है?
A: हां, गूगल आपको फ्री में पैसे कमाने के मौके देता है, लेकिन इसके लिए आपको काम करना होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो गूगल एडसेंस के जरिए आपको विज्ञापनों से कमाई होती है। गूगल फ्री में पैसे नहीं देता, बल्कि प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है जिससे आप मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं।
Q5. गूगल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
A: गूगल से कमाई का सबसे पॉपुलर और अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग और यूट्यूब। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एडसेंस के जरिए अच्छी कमाई हो सकती है, और अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो लोग इसे पसंद करेंगे। साथ ही, एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। ये तीनों तरीके समय के साथ आपको एक स्थिर आय भी दे सकते हैं।
Q6. गूगल से 1 दिन में ₹1000 कैसे कमाए?
A: अगर आप गूगल से ₹1000 रोजाना कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए मेहनत और स्ट्रैटजी की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए:
1. यूट्यूब चैनल पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें: जब आपका चैनल ग्रो करेगा तो विज्ञापन से कमाई हो सकती है।
2. Blogging: रोजाना ब्लॉग पोस्ट लिखें, अच्छी ऑडियंस बनाएं और एफिलिएट लिंक या गूगल एडसेंस के जरिए इनकम करें।
3. Google Taskmate: अगर आपके क्षेत्र में गूगल टास्कमेट उपलब्ध है तो आप छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
Q7. गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा?
A: अगर आप गूगल के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ विकल्प हैं:
ब्लॉगिंग: अपनी वेबसाइट बनाकर कंटेंट पब्लिश करें और एडसेंस से इनकम करें।
यूट्यूब चैनल: वीडियो बनाएं और एड रेवेन्यू से कमाई करें।
डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचें: अगर आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है, जैसे ईबुक या कोर्स, तो उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।
ये सभी तरीके मेहनत और समय मांगते हैं, लेकिन अगर आपने एक अच्छा कंटेंट तैयार किया तो इससे लगातार इनकम आ सकती है।
Q8. क्या मैं गूगल से पैसे कमा सकता/सकती हूँ?
A: हां, बिल्कुल! गूगल से हर कोई पैसे कमा सकता है, बस जरूरत है कि आप समझें कि आपके लिए कौन सा तरीका सबसे बेस्ट है। आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब, गूगल टास्कमेट या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपनी इनकम शुरू कर सकते हैं। गूगल के जरिए कमाई करना आसान है, लेकिन इसमें आपकी मेहनत, क्रिएटिविटी, और स्ट्रैटजी की जरूरत होती है।
Hey 👋 I’m Ayush Pandey, dedicated commerce student with a strong interest and knowledge in investment, stocks, and business. And also Passionate about exploring financial markets and economic trends, My aims to provide insightful and engaging content to help readers make informed decisions in their financial journeys.
Pingback: online paise kaise kamaye? 30 नए और असरदार तरीके - Beginner Guide.