remove

Gourav vallabh: क्यू हुए कांग्रेस प्रवक्ता Gourav Vallabh BJP में शमिल?

हाल में कांग्रेस के एक प्रवक्ता Gourav Vallabh ने अपनी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में शमिल होने का फैसला किया। 

गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए एक लंबा चौड़ा पत्र भी लिखा जिसमे उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी अब दिशाहीन हो रही है। और इससे वो खुद को पार्टी में सहज महसूस नहीं कर पा रहे है। 

इसके अलावा उन्होंने ने अपने पत्र के बताया कि मैं ना तो सनातन विरोधी के नारे लगा सकता हु और नहीं सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर को गली दे सकता हु, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्रथिमक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हु। 

क्यू छोड़ा Gourav Vallabh ने कांग्रेस पार्टी का साथ.

एक abp news reporter के मुताबिक gourav vallabh ने राजस्थान (उदयपुर) विधान सभा का चुनाव लडा जिसमे वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। और इसी के बाद गौरव वल्लभ लगातार अपने कांग्रेस पार्टी से दूरियां बना रहे है। ना ही वो किसी टीवी डिबेट में नजर आए और ना ही वो हमे किसी प्रेस कान्फ्रेस में देखने को मिले। 

आगे बढ़ते हुए ABP news के रिपोर्टर जैनेंद्र कुमार ने बताया की राजस्थान (उदयपुर) विधान सभा का चुनाव हारने के बाद gourav vallabh की पार्टी में उपेक्षा की जाने लगी थी। परिणाम स्वरूप गौरव वल्लभ ने अपना धैर्य खो दिया और उनके पार्टी छोड़ने की एक बड़ी वजह बन गई। 

क्या है Gourav Vallabh के कांग्रेस छोड़ने की असली वजह। 

gourav vallabh के कांग्रेस छोड़े जाने की बात पूछे जाने पर उन्होने पार्टी की अंदरूनी सियास्तो और पार्टी के सदस्यों के काम काजी तरीको को जिम्मेदार ठहराया। 

4 अप्रैल, गुरूवार दोपहर में ही gourav vallabh ने बीजेपी की पार्टी को ज्वाइन किया। गौरव वल्लभ ने ANI के इंटरव्यू में इस बात एक और बात का खुलासा करते हुआ बताय की, पार्टी के कुछ नेता एलायंस के कुछ बड़े नेता, सनातन का विरोध करते हैं और उस समय हमारे पार्टी की चुप्पी से शुब हूं जी मैं राम मंदिर में पे पार्टी के स्टैंड से शुब हूं और मैं अर्थशास्त्र का प्रोफेसर लिबरलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन ग्लोबलाइजेशन जो डॉक्टर मनमोहन सिंह जी पीवी नरसिंहा राव साहब ने देश को दिया आज पार्टी उसी चीजों का विरोध करती है हम देश में वेल्थ क्रिएटर्स का सुबह शाम गालियां देते हैं उनको जो बिजनेस करके रोजगार उत्पन्न करते हैं उनको गालियां देते हैं. जिस विनिवेश को कांग्रेस पार्टी लाई उस विनिवेश का आज विरोध किया जा रहा है

कैसे जुड़े Gourav Vallabh बीजेपी पार्टी के साथ। 

.

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गौरव लब ने बीजेपी जवाइन कर ली गुरुवार सुबह दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई इस दौरान कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर मेरे दिल की सारी भावनाएं उसमें व्यक्त कर दी हैं.

गौरव वल्लभ ने अपने पत्र में क्या लिखा ? (PROF Gourav Vallabh‘s letter)

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में नए आइडियाज की कदर नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है और पार्टी ना तो सत्ता में आ रही है और ना ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी को पाटना बेहद कठिन है जो कि राजनीतिक रूप से जरूरी है। उन्होंने अपने पत्र में सनातन विरोध और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से भी असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से वह परेशान हैं। वे यह भी मानते हैं कि पार्टी का स्टैंड हमेशा देश के वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने का है। वे उन आर्थिक उदारीकरण निजीकरण व वैश्वीकरण नीतियों के खिलाफ हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या देश में बिजनेस करके पैसा कमाना गलत है?

Ayush Pandey

Hey 👋 I'm Ayush Pandey, dedicated commerce student with a strong interest and knowledge in investment, stocks, and business. And also Passionate about exploring financial markets and economic trends, My aims to provide insightful and engaging content to help readers make informed decisions in their financial journeys.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *