Skip to content

क्या बिजनेस करे, जानिए कौन सा बिजनेस करना चाहिए – kya Business kare in Hindi

Google Map par Apna Business kaise Dale


अगर आप इस बात से परेशान है कि आप kya business kare या फिर आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिये। तो आज के इस लेख के जरिए मैं आपको बताऊंगा की आपके लिए कौन सा व्यवसाय फायदेमंद होगा। 

हम अक्सर ही अपने आस पास के लोगो से ये कहते हुए सुनते है की खुद का व्यवसाय सबसे बढ़िया है। लेकिन अब समस्या ये है की आखिर कौन सा बिजनेस करना चाहिए, कौन सा बिजनेस हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। 

हालाकि मेरे लिए ये सीधी तौर पर बता पाना काफी मुश्किल है की आपको कौन सा व्यवसाय करना चाहिए, लेकिन मैं आपको इस लेख में 7 ऐसे मुख्य चरणों के बारे में बताऊंगा जिससे आप ये अच्छे से समझ पायेंगे की आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए। 

और पढ़े – कम पैसे से शुरू होकर ज्यादा मुनाफा देंगे ये बिजनेस। 

1. अपने व्यवसाय को समझिए – know Your Business: 



देखिए एक व्यवसाय को शुरू करना, ठीक खेतो में फसल उगाने के जैसा होता है। क्युकी अगर आपको अपने फसल के बारे में जानकारी नहीं है, की कब आपको अपने फसल में पानी देना है, कब दवा या कीटनाशक का छिड़काव करना है तो जल्द ही आप अपने फसल को बेकार होते हुए देखेंगे। 


इसलिए मेरे अनुसार किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहिए। क्युकी अपने स्किल्स और एक्सपर्टीज के बेस पर अपने किसी बिजनेस को स्टार्ट करना एक अच्छा आइडिया होगा। 

क्युकी यदि आप ये नहीं समझ पा रहे है की आपको क्या बिज़नेस करना चाहिए तो इसके लिए आपको ये जानना बेहद जरुरी है, की आपको किस फील्ड में जानकारी या एक्सपर्टीज है, या फिर किस फील्ड में ज्यादा इंट्रेस्ट है।


जैसे की इसके लिए मैं खुद का एक उदाहरण लेता हु। मान लीजिए की मुझे फोटोग्राफी करना काफी पसंद है और मुझे इसके बारे में अच्छी जानकारी भी है। और अगर मैं कभी कोई बिजनेस करना चाहूं तो, मैं फोटोग्राफी का ही बिजनेस शुरू करूंगा। 


लेकिन अब बात आती है की क्या केवल किसी फील्ड में एक्सपर्टीज होने से ही हम अपना अच्छा व्यवसाय बना सकते है। तो इसका जवाब अलग अलग केसेस में ‘हां’ या फिर ‘ना’ दोनो हो सकता है।

आइए इसे भी उदाहरण से समझते है।

और पढिए – यहां से जानिए137 सबसे सफल बिज़नेस आइडिया के बारे में।


2. Local Demand – जानिए की आपके व्यवसाय का बाजार में कितना मांग है? 



मान लीजिए की मैंने आपको सीधे सीधे ये बता दिया की आप एक बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जो की कम लागत से शुरू हो कर आपको अच्छा मुनाफा दे सकता हैं। 

अब ये तो मैंने अपने अनुसार आपको एक अच्छा व्यवसाय बता दिया। जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है। लेकिन अब समस्या ये है की बकरियों का केवल दूध और मांस ही ज्यादातर बाजार में बेचा जाता है। 

और आपने अपना व्यवसाय किसी ऐसे जगह बाजार या फिर शहर से शुरू कर दिया जहां पर ना तो बकरी का मांस खरीदा जाता है और ना ही बकरी का दूध। 

तो ऐसे सिचुएशन में इस बात में कोई दो राय नहीं की, आपको इस व्यवसाय में loss ना हो। इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस व्यवसाय के मार्केट डिमांड को भी जान लेना बहुत जरूरी है। 

अपना व्यवसाय कैसे शुरू करे? 

3. Opportunities In the Market:


अपने मार्केट डिमांड को समझने के बाद, मार्केट के opportunities को भी जानना उतना जरूरी है। क्युकी जब आप अपने मार्केट में डिमांड को पता कर लेते है तो उससे ही जुड़े आपको ऑपर्च्युनिटी भी नजर आता है। 

जैसे की अगर आपको लगता है की आप अपने बाजार में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है। और इस व्यवसाय में स्कोप भी है। आपको इसे शुरू करना चाहिए। क्युकी आपने मार्केट में opportunity को जान लिया है। 

गांव में सबसे ज्यादा चैनल वाले बिज़नेस

4. Financial Stability & Risk 


बिजनेस शुरू करने के साथ ही आपको अपने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को भी जानना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की अपने व्यवसाय को और उसके मार्केट डिमांड को जानना। 


इसमें आपको अपने फाइनेंशियल सिचुएशन को भी समझना जरूरी है। की आप इस व्यवसाय में कितना इन्वेस्ट कर सकते है, क्या आप इससे इमिडेट अर्निंग के बारे में सोच रहे है या फिर इसे long term के लिए कंसीडर कर रहे है। 


क्युकी ऐसे कई सारे लोग होते है। जो अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले लेते है। या फिर उस बिजनेस में अपने पूंजी से ज्यादा इन्वेस्ट कर देते है। 


लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, हालाकि बिजनेस के लिए Loan लेना गलत नहीं है कई सारे लोग अपने बिज़नेस को शुरु करने के लिए या फिर उसे चलाने के लिए लोन का सहारा लेते है।

पर यदि आप एक newbie है, और ये आपका पहला बिजनेस है या फिर आपने इससे पहले कोई दूसरा बिजनेस नही किया है तो मैं आपको यह सलाह दूंगा की आपको अपने बिजनेस के लिए Loan ना लेना ही बेहतर है। कोशिश करिए की आप बिना लोन लिए ही अपने बिजनेस को शुरू कर सके। 


जैसे की अगर आपके पास 1 लाख रुपए है और आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1.5 लाख चाहिए तो आप कही से लोन या फिर ब्याज पर पैसे लेने के बजाय, इसे छोटे से स्केल पर ही शुरू करे। और बाद में उसे बढ़ाते चले जाए। 

5. Conclusion: 


देखिए जैसा की मैने आपको बताया की यदि आप ये जानना चाहते है की आपको क्या बिजनेस करना चाहिए तो आपको मेरे ऊपर बताए गए 4 मुख्य points, know Your Business, Local Demand, Opportunities In the Market, Financial Stability & Risk, को ध्यान में रखना होगा।


इसके अलावा अपने व्यवसाय के बारे में जानने के लिए आपको अपने लोकल मार्केट में जाकर ये देखना होगा कि आपके मार्केट में किसका सप्लाई और डिमांड कैसा है। ये जान लेने के बाद आपको ये निर्णय लेना काफी आसान हो जाएगा की आपको क्या businesses करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *