Skip to content

Low investment business ideas in India Hindi: कम पैसो में शुरू करिये ये 12 व्यवसाय, होगी लाखो में कमाई

Low investment business ideas


कम पैसों में शुरु करे ये 12 बिजनेस होगी लाखो रुपए महीने की कमाई 

आपका जवाब क्या होगा अगर मैं आपसे ये पुछू की, क्या बाजार में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, आपकी आय भी उसी तरह बढ़ रहीं है ? 

जाहिर है की आप इसका जवाब “ना” में देंगे। 


और शायद यही कारण है की low investment में शुरु करने वाले धंधों की चर्चा लोगो में ज्यादा फैल रही है। वे लोग चाहते है की उन्हें कोई ऐसा व्यवसाय मिल जाए जिसे वो कम निवेश में शुरु कर सके और अच्छा पैसे कमा सके। 

तो आज के इस लेख में मैं आपके साथ 12 ऐसे low investment business ideas को शेयर करूंगा जिसे आप कम पैसे में तो शुरू ही कर ही सकते है इसके आलावा आप उन्हें समय के साथ बड़ा भी कर सकते है। 

Note – नीचे बताए गए सारे बिजनेस आइडिया पूरी तरीके से ऑफलाइन है और इनमे से कुछ व्यवसाय स्किल बेस भी है। 


साथ ही उस विशेष व्यापार को आप कैसे शुरू कर पाएंगे और उसमे कितनी लागत आएगी इसकी जानकारी भी आपको नीचे मिल जायेगा। 

1.  खाद और बीज भंडारण का व्यापार (A Low investment business ideas)

seed shop



Low investment business ideas के लिस्ट में हमारा सबसे पहला व्यापार आता है खाद और बीज भंडारण का व्यापार, आपको पहले ही बता दू की ये व्यापार उन लोगो के लिए ही ज्यादा फायदेमंद होगा जो गांव के क्षेत्र से संबंध रखते है।

क्युकी गांव के 95% से ज्यादा या कह ले की गांव के सभी लोग खेती – बाड़ी करते है। जिसके लिए उन्हें अपने खेतो में खाद और बीज की जरूरत पड़ती है।  

तो ऐसे में खाद व बीज भंडारण का व्यापार शुरू करना आपको मोटा पैसा दीला सकता है। 

कैसे शुरू करे ? 

1. इसे शुरू करने के लिए आपके पास खाद और बीज को रखने के लिए भंडारण (inventory) की पहली जरुरत होगी। 

2. इसके बाद आपको होलसेल से खाद, यूरिया, डाई और बीज के सभी जरूरी प्रॉडक्ट को मंगाना होगा। 

3. याद रखे की इस व्यवसाय के लिए आपको खेती और कृषि उत्पाद के बारे में कम से कम उपरी जानकारियां जरुर होनी चाहिए।    

कितनी लागत आयेगी ? 

खाद और बीज भंडारण के व्यापार को आप बहुत ही कम खर्चों में शुरू कर सकते है। अगर आपके पास खाद और बीज रखने के जगह है तो आप इसे 50 से 60 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते है। 

और पढिए – यहां से जानिए137 सबसे सफल बिज़नेस आइडिया के बारे में।

2. ब्रेड बनाने का व्यापार शुरू करे (A Low investment business ideas)

Baked pastry item on rustic wooden shelf generated by artificial intelligence


ब्रेड खाना किसे पसंद नहीं होगा, सालो पहले जो प्रकिया एक साधारण कारीगरना का काम था आज वो एक नए व्यवसाय का रूप ले चुका है। और आज से नहीं बल्कि कई सालो से ब्रेड हमारे खाने का हिस्सा भी है। इस ब्रेड के व्यवसाय ने ना जाने कितने लोगो की आर्थिक स्थिती को सुधारा है।

मेरे ही पहचान के कुछ लोग जो कल को 18 हजार रुपए के लिए 12 घंटे की नौकरी किया करते थे वो आज 2 सालो में ही अपने घर पर 3 – 3 फॉर्च्यूनर खड़ी कर चुके है। 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको नीचे के 3 बातो का ध्यान देना होगा।

कैसे शुरू करे ? 

ब्रेड बनाने का व्यापार शुरू करना बाकियों के मुकाबले थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ सामग्री और उपकरणों की जरुरत होगी। जैसे

1. उपकरण (Equipment) 

1 – Oven
2 – dough mixer
3 – dough divider 
4 – proofing chamber
5 – packaging equipment 

इन सभी उपकरणों का खर्च मिलाकर देखा जाए तो वो आपको 1 से 1.5 लाख तक का हो सकता है, अगर आपके पास थोडा कम बजट है तो आप इन टूल्स को सेकंड हैंड में भी खरीद सकते है। 

2. सामग्री (ingredient) 

ब्रेड बनाने के लिए आपको कुछ अनिवार्य सामग्रीयो के लिए खर्च करना पड़ेगा।  

1 – मैदा (Maida)
2 – यीस्ट (Yest)
3 – नमक (Salt)
4 – चीनी (Sugar)
5 – पानी (Water)

ये खर्च पुरी तरह से आपके उत्पादन पर निर्भर करता है, क्युकी आप जितनी मात्रा में ब्रेड बनाएंगे उतने मात्रा में आपको ब्रेड बनाने के इंग्रेडिएंट (सामाग्री) की जरूरत होगी। 

इतना सब करने के बाद अब बारी होगी ब्रेड को स्टोर और ट्रांसपोर्ट करने की, जिसमे आपको लगभग 10 से 20 हजार रूपए तक का खर्च आएगा।  

इसके अलावा उस एरिया या जगह का भी खर्च होगा जहा आप ब्रेड मेकिंग शुरू करेंगे। 

3. लाइसेंस और अनुमति 


एक और ज़रूरी बात जो आपको जान लेना चहिए की ब्रेड बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी लाइसेंस और परमिशन भी चाहिए होंती है। 

इसके लिए आपको 

1. FSSAI Licence
2. Local municipal corporation health Licence 
3. Shop and establishment registration
4. GST registration
5. Fire safety certificate की जरूरत होगी। 

3. होलसेलिंग का व्यापार शुरू करे 



चाहे शहर हो या फिर गांव आपको अपने बाजार में विभिन्न प्रकार के दुकान देखने को मिल जाएंगे, जो थोक में समान लाकर उसे ग्राहकों को फुटकर तौर पर बेचते है। और अगर आप चाहे तो थोक समान बेचने (होलसेलिंग) का व्यापार शुरू करके महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते हैं।  

लेकिन इस व्यापार में ध्यान देना चाहिए की ये आपको गांव के मुकाबले शहरो में ज्यादा पैसा दिला सकते है। 

कैसे शुरू करे ? 


छोटे लेबल पर होहोलसेलिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आप आप नीचे के इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बाजार में एक अच्छे जगह को चुने जहा आप समान रख कर बेचेंगे यू कहूं तो अपने प्रोडक्ट रखने के लिए वेयरहाउस की व्यवस्था करे।

स्टेप 2: इसके बाद अपने प्रोडक्ट के लिए सप्लायर्स या वेंडर्स को ढूंढे जहा से आप अपने लिए समान खरीदेंगे और उनसे डील फाइनल करे। 

स्टेप 3: इसके बाद आपका तीसरा स्टेप होगा अपने समान को बेचना इसके लिए आप एक डिस्ट्रीब्शन चैनल सेट कर सकते है। की आपको समान कहा और किस तरीके से बेचना हैं। 

कितनी लागत आएगी ? 


होल सेलिंग व्यापार में आप कितने रुपए खर्च कर सकते है वो आपके ऊपर है लेकिन फिर भी इस व्यवसाय के शुरआत में 2 से 4 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता हैं। आप इसमें जितना रुपए खर्चेंगे अपने व्यवसाय को उतना बड़ा और अच्छा कर पायेंगे।

 

4. वाहन धोने का व्यवसाय शुरू करे 


वो कहते है ना कोई धंधा छोटा या बड़ा नही होता, छोटा और बड़ा आपका सोच होता है। शायद आपको मेरी बातो पर विश्वास ना हो लेकिन मेरे एक पड़ोसी है जो हर रोज गाडियां धो के ही दिन के 7 से 8 हजार रूपय कमा लेते है।

महीने का देखा जाए तो तकरीबन 2 लाख से ज्यादा और दो लाख कोई छोटी रकम नहीं होती। और मैं आपको इस धंधे के बारे मे ना बताऊ ऐसा हो सकता है क्या. 

कितनी लागत आएगी ? 


गाड़िया धोने का व्यवसाय छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए आपको 50 हजार से 2 लाख तक का खर्च आ सकता है।

कैसे शुरू करे ? 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको इन मुख्य चीजों की जरूरत होगी। 

स्टेप 1: गाड़ीयो को धोने के लिए आपको जरूरी सामानों और उपकरणों को खरीदना होगा। इसके लिए आपको प्रेसर वॉशर, पाइप, ब्रश, कपड़े, और साफ सफाई करने के पदार्थ या केमिकल को खरीदना होगा। 

स्टेप 2: इस व्यवसाय में आपको एक जगह की जरूरत होगी जहा आप इसे शुरू करेंगे। अगर आपके पास पहले से ही कही ऐसी जगह है तो आपका रेंटल खर्च बच सकता हैं। 

स्टेप 3: कुछ जगहों पर आपको पानी के इस्तेमाल के लिए परमिशन या लाइसेंस की जरूरत भी पड़ती है जिसके लिए आपको लोकल अथॉरिटीज या पर्यावरण विभाग से संपर्क करना पड़ता है। 

5. बाइक एंड कार रिपेयरिंग सेंटर


इससे जुड़ा एक और बिजनेस आता है कार और बाइक रिपेयरिंग का अगर आप गाडियां धोने के साथ उन्हें रिपेयर भी करने का गुण रखते हैं तो ये आपके लिए सोने पर सुहागा होगा। 

कार व बाइक चलाने वालो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। और उनकी गाडियां खराब होना भी जायज है।

बाइक एंड कार रिपेयरिंग का व्यवसाय को कैसे शुरू करे ? 


यदि आप गाडियां धोने के साथ उन्हें रिपेयर करने का भी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको रिपेयरिंग स्किल और ऑटोमेटिव की जानकारी होनी चाहिए। 

अगर आपके पास इसकी जानकारी है तो आपके लिए ये व्यवसाय शुरू करना काफी आसान होगा, अगर रिपेयरिंग का ज्ञान नही है तो आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते है। 

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की अपने बिजनेस की शुरुआती दौर में किसी भी कर्मचारी को काम पर ना रखे। अगर आपके कर्मी ने काम सही ढंग से नहीं किया तो वो आपके धंधे को चौपट भी कर सकता है। 

bike and car repair garage kaise shuru kare?

6. बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करे 


इस लिस्ट काअगला व्यापार है बकरी पालन जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरु कर सकते है। भारत के पारंपरिक शौक में चला आ रहा बकरी पालन, एक व्यवसाय के रुप में आपको मोटा पैसा दिला सकता है। हालांकि बकरी पालन व्यवसाय के बारे में मैने अपने एक और लेख में विस्तार से बताया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है। 

कैसे शुरू करे ?


वैसे तो मैंने “बकरी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे” इसपर के डिटेल आर्टिकल है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है लेकिन इसके बारे में कम शब्दों में बताऊ तो “बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना काफी आसान है। इस धंधे को शुरू करने के लिए कुछ मुख्य बाते सामने आती है। 

1. सबेसे पहले बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको एक जगह का चुनाव करना होगा। जहा आप इस व्यवसाय के नीव बनाएंगे। 

2. दूसरा, अपने बकरियों के लिए एक शेड का निर्माण करवाना

3. तीसरा, आपको इस व्यवसाय के लिए अपना उत्पाद चुनना होगा। यानी की बकरी पालन के जरिए आप लोगो को क्या बेचना चाहते है ( दूध, मांस या बकरिया) 

4. चौथा, बकरियों के लिए चारे और अनाज का की व्यवस्था करना। 

5. पांचवा, अपने उत्पाद के हिसाब से बकरियों के नस्लों का चुनाव करना और फिर उनका उतापद्न कर के बाजार में बेचना 

कितना खर्च होगा ? 


बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने का खर्च सीधे तौर पर बता पाना मुस्कील है क्युकी इस व्यवसाय की लागत कई कारकों से जुड़ी हुई है।

जैसे आप कितनी और बकरीयो की कौन सी नस्ल पालने वाले है, उनके चारे और अनाज की क्या व्यवस्था है, इस व्यवसाय में आप कौन कौन से उपकरण का उपयोग करेंगे इत्यादि।

7. प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरू करे 

Full photo, gardeners couple, girl and man with plants in beautiful garden center or Botanical center, with beautiful flowerpot and sprayer.


दरअसल ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप पेड़ पौधे को ग्रो करके उन्हे रिटेल या होलसेल मार्केट में सप्लाई करते है। अगर आपको इसका नाम सुन कर कोई रॉकेट साइंस लग रहा है तो मेरे भाई मैं आपको बता दू की इस व्यवसाय को कोई भी शुरू कर सकता है। ये मेरे बताए गए बाकी के व्यापारो में से सबसे आसान है। 

कैसे शुरू करे ? 


प्लांट नर्सरी का बिजनेस बिजनेस शुरू करने लिए आपको नीचे लिखें इन बातो का ध्यान देना होगा। 

Step 1. नर्सरी शुरू करने के लिए आपको एक जगह चाहिए होगी जहा आप पौधो को उगाएंगे। 

Step 2. इसके बाद उस जगह पर ग्रीनहाउसेस, शेड हाउसेस, इरिगेशन सिस्टम और कंटेनर्स जैसे बेसिक चीजों को बनवाने का काम शुरू करना होगा। 

Step 3. जब आपका ग्रीनहाउसेस का काम पूरा हो जाए तब आप अपने नर्सरी में अलग अलग तरह के पौधो को उगाना शुरू कर दे। या जो आपके लोकल बाजार में मांग में होती है। इसमें आप फूल के पौधे, जड़ी बूटी के पौधे, देशी – विदेशी पौधे और पेड़ो को भी उगा सकते है। 

Step 4. प्लांट नर्सरी के व्यवसाय में पौधो का ध्यान रखना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। इससे आपके पौधो की क्वालिटी हमेशा बनी रहती है। 

Step 5. अगर आपके पास पेड़ पौधों की अच्छी जानकारी नहीं है तो आप इसे सिख सकते हैं। इसे सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 

प्लांट नर्सरी का भविष्य 

प्लांट नर्सरी का व्यवसाय एक उगता हुआ व्यवसाय है इसे एक छोटे लेवल पर शुरू कर के आप बहुत बड़ा बना सकते है आज के समय में जिस तरह से सरकार प्रकृति और पर्यावरण पर अपना ध्यान लगा रही है। उस हिसाब से आने वाले समय में प्लांट नर्सरी का व्यवसाय आपके लिए बेहतर होगा। 

8. कंप्यूटर कोचिंग शुरू करे 


वो कहते है ना, की अगर आपके पास स्किल है तो आप भूखे पेट नही सोएंगे और अगर आपके पास भी कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है तो कंप्यूटर कोचिंग का व्यवसाय आपके लिए बहुत फायदेमंद रहने वाला है। 

आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी हर किसी को चाहिए। और यदि आप आज के समय में छोटे लेवल पर भी कंप्यूटर कोचिंग शुरू करते है तो महीने के 40 – 50 हजार रुपए तक आराम से कमा सकते है। 

अगर आपके पास 2 से 3 लाख रुपए शुरुआती निवेश के लिए है तो आप इसे आसनी से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको एक सीपीयू और कुछ मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस की जरूरत होगी। 

इसके अलावा एक स्पेस जहा से आप कंप्यूटर कोचिंग शुरू करेंगे . अब ये क्रिया कलाप हो जाने के बाद कंप्यूटर सेटअप करिए, खुद का एक पोस्टर लगवाइए और आपके धंधे का काम शुरु करिये।  

9. जीम का व्यवसाय शुरू करे 


आज के दौर में जिस तरह से लोग अपने फिटनेस के दीवाने बन चुके है उसी तरह जिम वाले भईया भी गद्दी के नोट अपने जेब में भर रहे हैं। 

अगर आप खुद, आस पास के लोगो में पता करेंगे तो वो सीधे बोल देंगे की हां भाई अब मुझे अच्छी बॉडी बनानी है। कोई, ऐसा नहीं है जिसे भद्द्दी सी फिजिक पसंद हो। 

यहा कोई वेट गेन करने के लिए जिम ज्वाइन कर रहा है तो कोई वेट लॉस करने के लिए जिम जा रहा है। और अगर आप जिम ओपन करते है तो लोगो की प्रॉब्लम्स भी खत्म हो जाएगी और आपके जेब में पैसे भी भर जायेंगे। 

कैसे शुरू करे 


लो इन्वेस्टमेट में जिम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान में रखने होंगे। 

1. अगर आप जिम छोटे लेवल पर शुरू कर रहे है तो इसके लिए आप कम जगह का इस्तेमाल कर सकते है। वो जगह आप रेंट पर ले सकते है या अगर सही जगह पर आपका मौजूदा जमीन है तो उसे जिम में बदल सकते है। 

2. लो इन्वेस्टमेंट में आपको बेसिक जिम के इक्विपमेंट को खरीदना होगा। जैसे की डंबल्स, कार्डियो, बेंच प्रेस इत्यादि। बाद में पैसे आने के बाद इसे धीरे धीरे ग्रो कर सकते है। 

3. ध्यान रहे, यदि आप लो इंवेंटमेट के चक्कर में सेकंड हैंड समान ला रहे है तो वो टिकाऊ होने चाहिए। ऐसा ना हो बाद में आपको परेशानियां झेलनी पड़े। 

छोटे लेवल पर जिम की शुरआत करने के लिए आपको 2 से 3 लाख का खर्च आ सकता है पर ये खर्च आपके जगह और इक्विपमेंट के क्वालिटी के हिसाब से कम या अधिक भी हो सकते है। 

4. अपने जिम में फ्लोरिंग, लाइटिंग, वेंटिलेशन और मिरर का भी ध्यान रखे। इसके साथ ही चेंजिंग रूम और वाशरूम की भी फैसिलिट आपके जिम में मौजूद होनी चाहिए। 

5. अगर आपके पास स्किल है तो आप जिम के लोगो को खुद ट्रेनिंग दे सकते है अगर आपके पास स्किल नही है तो आप अपने जिम में किसी पार्ट टाइम ट्रेनर को भी रख सकते है। 

10. मेडिकल स्टोर खोलना 


मेडिकल स्टोर का व्यवसाय करना भी आपको मालामाल बना सकती है। क्युकी आज के समय में फार्मा और मेडिकल कंपनी के बिजनेस में अंधा पैसा है। हम जो दवाइया मेडिकल से खरीदकर लाते है असल में उन दवाइयों की कीमत उससे कही ज्यादा सस्ती होती है। 

ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जो हर रोज दवाइया लेते है। आप मानो या ना मानो लेकिन लोग बीमार होना कभी नही छोड़ेंगे। और ऐसा करके दवाइया बेचने वाली कम्पनीया कमाती रहेंगी। 

कैसे शुरू करे। 


मेडिकल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस और परमिशन की जरूरत होती है। ये ले लेने के बाद आप अपना मेडिकल का व्यवसाय शुरू कर सकते है। 

इसे शुरू करने के लिए आपको 5 से 6 लाख रुपए तक का शुरुआती खर्च आ सकता हैं। इसमें आपके दवाइया और मेडिसिन के लिए स्टोरेज के खर्च शामिल है। 


11. कपड़े सिलाई का व्यापार शुरू करे। 


भले ही आज की हमारी युवा दुकानों से फैशनेबल रेडिमेंट कपड़े खरीदकर पहन रही हो लेकिन अभी भी कपड़ो के सिलाई का प्रचलन कम नही हुआ। लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कपड़े सिलाई करने की कला आनी चाहिए। तभी इससे आप अपनी रोजी रोटी चला सकते है। 

कपड़े सिलाई का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको जरूरी सिलाई मशीन और एक जगह की आवश्यक्ता होगी। अगर आप चाहे तो इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

मैने ऐसे कई दर्जियो को देखा है जिन्होंने ये व्यापार अपने घर से शुरू किया है और आज अच्छा पैसा भी कमा रहे है। इसमें कोई दो राय नहीं की कपड़ा सिलाई का व्यापार शुरू करने के लिए एक अच्छी जगह की जरूरत होगी। 

अगर आप बेहतरीन कपड़े सिलने का हुनर रखते है तो आपके पास ग्राहकों की भरमार लग जायेगी। 


12. मीट शॉप का व्यवसाय करे। 



मैं ये दावे के साथ कह सकता हु की आप में से एक या दो को छोड़ के सभी लोग बड़े चाव से मीट खाने का शौक रखते हैं।  तो क्या आपको ऐसा नही लगता है की मीट का व्यापार करना आपके लिए पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है।
 

जाहिर है की जिस चीज की मांग लोगो मे ज्यादा होगी उससे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। और अगर आपने अपने लोकल बाजार में मीट शॉप खोला तो आपको पैसे कमाने से कोई नही रोक सकता। 

आपको बताता चलू की इस व्यवसाय को आप 1 लाख से भी कम रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए नीचे दी गई जानकारियां आपके लिए है। 

कैसे शुरू करे? 


Step 1: खुद का मीट शॉप ओपन करने के लिए आपको विश्वसनीय सप्लायर, होलेसलिंग या मीट प्रोसेसिंग प्लांट के साथ कॉन्टैक्ट करना होगा। 

Step 2: इसके बाद आपको एक इन्वेंटरी की जरूरत होगी जहा आप अपने मीट प्रोडक्ट को रखेंगे। 

Step 3: अपने शॉप का पूरा काम कर लेने के बाद इसका प्रचार प्रसार करे। जिससे लोगो को आपके बारे में पता लगे। 

Step 4: अपने शॉप पर आए हुए कस्टमर को अच्छी सर्विस दे ताकि वो आपके लॉयल और रेगुलर कस्टमर बने। 

तो ये थे हमारे लेख के 12 ऐसे बिजनेस जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और धीरे धीरे पैसे आने के बाद इन्हें बड़ा भी बना सकते है।