Skip to content

online paise kaise kamaye? 30 नए और असरदार तरीके – Beginner Guide. 

Online paise kaise kamaye

Online paise kaise kamaye: देखो यार, इंटरनेट से पैसे कमाने के ना ढेरो तरीके है। बस आपको उन्हें find out करना आना चाहिए। अगर आप बार बार गूगल पर जाके ” online paise kaise kamaye या फिर ऑनलाईन पैसे कमाने के तरीके💰” search कर रहे है, लेकिन आपको online paise kaise kamaye इसकी सही जानकारी और guidence नही मिल रहा हैं तो मेरे भाई मैं आपसे ये दावे के साथ कह सकता हु की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये अच्छे से समझ आ जायगा की आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सकते है और आप ये भी समझ जायेंगे की online paise kamane ke tarike क्या है। 

तो आज के अपने इस लेख “online paise kaise kamaye” में मैं आपके साथ 30 ऐसे जेनविन और आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप सचमुच ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है कुछ बेहतरीन online paise kamane ke tarike को। 

Online paise kaise kamaye (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?)

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो इसके कई तरीके जैसे की वेबसाइट एंड डोमेन फ्लिपिंग, POD स्टोर, म्यूजिक कंपोजिशन सर्विस, 3d मॉडलिंग, amazon KDP, डिजीटल प्रोडक्ट और ऐसे कई तरीके है जिनके बारे में मैंने इस पोस्ट में डीटेल में बताया है। 

1. POD स्टोर बना कर ऑनलाइन पैसे कमाए।

POD यानी की प्रिंट ऑन डिमांड, आनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन उदाहरण है, प्रिंट ऑन डिमांड (POD) एक ऐसा बिजनेस है, जहां आप अपने खुद के डिजाइन और आइडियाज को प्रोडक्ट्स (जैसे टी-शर्ट, मग्स, फोन केस आदि) पर लगाकर उसे अपने किसी वेबसाइट, ई कॉमर्स स्टोर या फिर डायरेक्ट इंस्टा पेज से सेल कर सकते है बिना किए इन्वेंटरी के, क्युकी इस बिजनेस में आपके डिजाइन तभी उस प्रोडेक्ट पर प्रिंट होंगे जब कोई कस्टमर ऑर्डर करेगा। जिससे आपको स्टॉक रखने और मैनेज करने का झंझट नहीं होता। 

इंपोर्टेंट थिंग्स TO Know

Potential Earning: प्रिंट ऑन डिमांड से आप महीने में ₹10,000 से ₹50,000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं, लेकिन इस काम में आपको अपने डिजाइन एंड प्रोडक्ट पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना क्युकी यही इस बिजनेस की जड़ है। 

Prerequisites: POD के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का बेसिक नॉलेज होना चाहिए। साथ ही, थोड़ी डिजिटल मार्केटिंग की समझ (खासकर सोशल मीडिया पर) भी फायदेमंद हो सकती है।

Time Need: इसे काम को आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में प्रोडक्ट डिजाइन्स और मार्केटिंग में आपको काफी समय देना होगा।

Minimum Resources: एक लैपटॉप या कंप्यूटर, अच्छे डिज़ाइन टूल्स (जैसे Canva या Photoshop), आज कल तो कई सारे लोग डिजाइन के लिए AI का यूज कर रहे है, तो आप भी कर सके है।  और एक POD प्लेटफॉर्म जैसे Printful, Printify या फिर quikin की जरूरत होगी।

Investment: शुरुआती खर्च लगभग ₹5,000 से ₹10,000 हो सकता है। इसमें आपका स्टोर बनाना, एड्स चलाना और प्रोडक्ट रिटर्न आने पर ही खर्च होगा। 

POD: प्रिंट ऑन डिमांड से पैसे कैसे कमाए? 

प्रिंट ऑन डिमांड स्टोर से कमाई करना शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म चुनना होगा, जो आपके प्रोडक्ट्स को प्रिंट और शिप करता हो, जैसे कि Printful, Printify, Teespring या quikin. ये प्लेटफॉर्म आपको बिना इन्वेंट्री और स्टॉक की चिंता किए, सिर्फ अपने डिज़ाइन्स अपलोड करने का ऑप्शन देते हैं। एक बार जब आप प्लेटफॉर्म चुन लें, तो आपके लिए अगला कदम होता है यूनिक और अट्रैक्टिव डिज़ाइन्स बनाना। अगर आपके पास डिजाइनिंग स्किल्स हैं तो आप खुद से ही Canva, Photoshop, या Illustrator का यूज करके डिज़ाइन्स बना सकते हैं। अगर नहीं, तो आप फ्रीलांस डिजाइनर्स से भी मदद ले सकते हैं या तैयार डिज़ाइन का उपयोग कर सकते हैं। डिज़ाइन्स बनाते समय आपको ट्रेंड्स का ध्यान भी रखना चाइए। क्युकी trending चीजों का डिमांड ज्यादा होता है। तो ऐसे में आपके प्रोडेक्ट के सेल के होने के चांस भी काफी बढ़ जाते है, जैसे कि त्योहारों पर थीम वाले प्रोडक्ट्स या पॉपुलर कोट्स और ग्राफिक्स।

print on demand full course | India

अब, आपका अगला कदम है एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेटअप करना। इसके लिए आप Shopify या woocommerce को यूज कर सकते है और अपने प्रोडेक्ट को लिस्ट कर सकते है। Shopify पर खुद का स्टोर बनाना थोड़ी महंगा पड़ सकता है। लेकिन यह आपको इसी इंटरफेस के साथ  ज्यादा कंट्रोल और कस्टमाइजेशन भी मिलता है। Woo commerce भी इसके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन shopify से थोडा मुश्किल है। 

अब जब आप इन प्रॉडक्ट को अपने स्टोर पर लिस्ट कर ले तो आप कंटेंट क्रिएटन से या फिर इंस्टा, फेसबुक पर एड्स चला कर उनको सेल कर सकते है। या फिर आप Influencer Marketing का सहारा लेकर भी अपने POD स्टोर को प्रमोट कर सकते हैं।

2. Blogging कर के ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाइए

ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का शानदार तरीका है, जहां आप अपने नॉलेज और एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करके कमाई कर सकते हैं। आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे है वो भी ब्लॉगिंग का ही हिस्सा है, मैने भी इस ब्लॉग को अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से शुरू किया है, यहां मैं ज्यादातर, बिजनेस, इनकम, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड चीजों के बारे में जानकारी लिखता हूं। अगर आपके पास किसी टॉपिक में अच्छी जानकारी है या किसी टॉपिक पर आपका इंट्रेस्ट है, तो ब्लॉग बनाकर आप भी पैसे कमा सकतें है। लेकिन ब्लॉगिंग उतना आसान नहीं है जितना आप समझते है। हालाकी की ब्लॉगिंग से कमाई करने के कई रास्ते हैं जैसे AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Posts आदि, अगर आप ब्लॉगिंग में अपना ऑनलाइन इनकम बनाना चाहते है तो आप मेरे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के इस पोस्ट को पढ़ सकते है, यहां मैने स्टेप बाय स्टेप एक बेगनर गाइड दिया है जो आपको ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेगा। 

इंपोर्टेंट थिंग्स To Know 

Potential Earning: ब्लॉगिंग से कमाई ₹10,000 से ₹1 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है, यह आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक, कंटेंट की क्वालिटी, और Monetization के तरीकों पर डिपेंड करता है।

Prerequisites: Blogging के लिए आपको Content Writing, SEO, और Basic Technical Knowledge की जरूरत होगी। इसके अलावा, जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग बना रहे हैं, उस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

Time Need: ब्लॉगिंग में शुरुआत में काफी समय देना पड़ता है। शुरू के 6 से 8 महीनों में Content Creation और SEO पर काम करना होता है, इसके बाद आप थोड़ा कम समय देकर अच्छे Results पा सकते हैं।

Minimum Resources: एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, और Blog Hosting Platform (जैसे WordPress) की जरूरत होगी।

Investment: शुरुआती इन्वेस्टमेंट ₹5,000 से ₹10,000 तक हो सकती है। हालांकि, आप फ्री प्लेटफॉर्म से भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन Custom Domain और Hosting से आपको ज्यादा प्रोफेशनल शुरुआत मिलेगी।

Blogging से online paise kaise kamaye ?  

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक मजबूत Niche तय करनी होगी, जैसे Health, Technology, Finance, या Lifestyle farming, recipe इसके बाद, WordPress या Blogger जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग सेटअप करें और अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदना होगा, इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल थीम या टेम्पलेट का लगाना होगा ताकि आपके ब्लॉग का लुक और परफॉर्मेंस सही रहे। ये काम कर leme के बाद अब, आपका मेन फोकस Content Creation पर होना चहिए। शुरुआत में अपने चुने हुए टॉपिक से जुड़ी Detailed और Quality Content लिखें। 

ब्लॉग पोस्ट्स को SEO-फ्रेंडली बनाएं ताकि गूगल सर्च रिजल्ट्स में आपकी पोस्ट रैंक कर सके। इस प्रोसेस में Keywords का सही यूज करिए, Attractive Headings, और User-Friendly Formatting का ध्यान रखें। ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अपने आर्टिकल्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Facebook, Instagram, और LinkedIn पर शेयर करें। 

blogging full course in hindi (online paise kaise kamaye)

जैसे ही आपके ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक आना शुरू हो जाए, आप AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। AdSense से अप्रूवल मिलते ही आपके ब्लॉग पर Ads लगना शुरू हो जाएंगे, और जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे, उतनी ही आपकी Earning बढ़ेगी। इसके अलावा, Affiliate Marketing भी ब्लॉगिंग में एक बेहतरीन Earning Source है, जहां आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Links डाल सकते हैं और हर खरीदारी पर कमीशन कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है, Sponsored Posts और Brand Collaborations के जरिए भी कमाई के कई रास्ते खुल सकते हैं।

3. Youtube से online पैसा कमाए

YouTube आजकल एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है, और इस बात में कोई दो राय नही की यूट्यूब आपको अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है, आपने खुद ऐसे कई सारे क्रिएटर्स को देखा होगा जो यूट्यूब के बदौलत ही कितनी अच्छी लाइफ स्टाइल अफोर्ड कर रहे है। अगर आप ये जानना चाहते है की online paise kaise kamaye तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। 

क्युकी यहां पर सभी मोनेटाइज चैनल अपने कंटेंट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। यहां आप अपने इंट्रेस्ट या नॉलेज के अकॉर्डिंग वीडियो बना सकते हैं – चाहे वो Gaming हो, Education, Vlogs, या Entertainment कुछ भी हो क्युकी वीडियो देखने वाले लोगो की कमी नही है😅 – और यदि आपके वीडियो लोगो में पसंद किए जाते हैं और अच्छा रिस्पॉन्स आता है तो आप YouTube पर Monetization से कमाई कर सकते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स To know 

Potential Earning: YouTube पर शुरुआत में ₹5,000 से ₹10,000 महीने की कमाई हो सकती है, लेकिन समय के साथ चैनल बढ़ने पर यह ₹50,000 से ₹1 लाख या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

Prerequisites: वीडियो बनाना और एडिट करना आना चाहिए। इसके अलावा, थोड़ी बहुत Presentation, storytelling और Communication Skills का होना भी आपके वीडियो में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। 

Time Need: एक चैनल को सेटअप करने और वीडियो को अच्छा व्यूज लाने में शुरुआत में 6-12 महीने का समय लग सकता है। Tip: YouTube पर Consistent रहने से Growth जल्दी मिलती है।

Minimum Resources: एक स्मार्टफोन या कैमरा, लैपटॉप/कंप्यूटर और Video Editing Software जैसे Kinemaster, capcut, Adobe Premiere Pro की जरूरत होगी।

Investment: सच कहूं तो आप यूट्यूब की शुरूआत आप बस अपने एक फोन से बिना किसी इन्वेस्टमेंट में कर सकते है। लेकिन यदि आप थोड़ा एडवांस जाना चाहते है तो आप कैमरा, mic, laptop और एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर इन्वेस्ट कर सकते है। 

यूट्यूब से online paise kaise kamaye. 

YouTube से कमाई शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube चैनल बनाना होगा और उसमें अपनी पसंदीदा Niche पर फोकस करना होगा, जैसे कि Vlogging, Technology Reviews, Education, या Entertainment। चैनल सेटअप करने के बाद अपनी Niche के अनुसार वीडियो बनाने की प्लानिंग शुरू करें। और पूरी कोशिश करें कि आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग और वैल्यू प्रोवाइड करने वाला हो ताकि लोग आपके वीडियोस को देखना पसंद करें, यादि आप वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहे है तो वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दें – और चाहे आप स्मार्टफोन का यूज करें या फिर कैमरा, वीडियो और ऑडियो का क्लियर होना बहुत जरूरी है।

वीडियो बनाकर अपलोड करने के बाद आपको उसे बढ़ावा देने की जरूरत होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल तक पहुंच सकें। इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रमोशन करें, और वीडियो के टैग्स, डिस्क्रिप्शन, और थंबनेल को ऑप्टिमाइज करें ताकि वो सर्च में दिखें। जैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर्स और वीडियो के वॉच टाइम बढ़ता है, आप YouTube Partner Program के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्रूवल मिलने के बाद आपके वीडियो में Ads चलना शुरू हो जाएंगे, जिससे आपकी कमाई होगी। 

इसके अलावा, जब आपके चैनल पर एक अच्छी फॉलोइंग हो जाए तो Sponsorships और Brand Deals के जरिए भी आप कमाई कर सकते हैं। इसके alwaa Affiliate Marketing भी बहुत बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का, आप अपने यूट्यूब category के हिसाब से एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमीट कर के पैसे कमा सकते है।  

4. Dropshiping कर के ऑनलाइन पैसे कमाइए

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप अपने स्टोर पर प्रोडक्ट्स लिस्ट करते हैं, और उसे ऑर्गेनिक वीडियो या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम एड्स के जरिए कस्टमर्स को सेल करते है। लेकिन इस बिजनेस में आपको किसी तरह का कोई भी माल आपको खुद नहीं रखना होता है, क्योंकि जब कोई ग्राहक ऑर्डर करता है तो आप उस ऑर्डर रिक्वेस्ट को अपने सप्लायर के पास भेज देते है और सप्लायर सीधे उस buyer के पास प्रोडक्ट शिप करवा देते हैं। यानी कि आपको खुद से प्रोडक्ट स्टॉक या शिप करने की जरूरत नहीं होती। इस बिजनेस मॉडल में आप मीडिएटर की तरह काम करते हैं और प्रोडक्ट्स की खरीद-बिक्री से मार्जिन कमाते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: ड्रॉपशिपिंग से कमाई अनलिमिटेड हो सकती है, यह पूरी तरह आपकी मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स की डिमांड पर निर्भर करता है।

Prerequisites: इस ऑनलाइन इनकम idea को बनाने के लिए आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट की जरूरत होगी, साथ ही आपको अच्छे और reliable सप्लायर्स को ढूंढना होगा।

Time Need: शुरुआत में प्रोडक्ट रिसर्च और वेबसाइट सेटअप में थोड़ा समय लगता है, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद आप समय कम खर्च करते हैं।

Minimum Resource: एक अच्छा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Shopify या WooCommerce), इंटरनेट, और एक लैपटॉप।

Investment: शुरू में वेबसाइट होस्टिंग और मार्केटिंग के लिए ₹5,000 से ₹10,000 तक का निवेश आवश्यक है।

ड्रॉपशिपिंग से online earning कैसे करें 

ड्रॉपशिपिंग से कमाई शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक E-commerce प्लेटफॉर्म पर स्टोर बनाना होगा, जैसे कि Shopify, WooCommerce या BigCommerce। इसके बाद, प्रोडक्ट रिसर्च करें और ऐसे प्रोडक्ट्स चुने जिनकी डिमांड ज्यादा हो और प्रॉफिट मार्जिन अच्छा मिले। AliExpress, Oberlo, या IndiaMart,roposo क्लाउट या deodap जैसे प्लेटफॉर्म्स से सप्लायर्स ढूंढ सकते है। फिर अपने स्टोर पर प्रोडक्ट्स लिस्ट करें और उनके अच्छे डिस्क्रिप्शन और हाई-क्वालिटी इमेजेज के साथ एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाएं। 

अब आपका अगला कदम होगा अपने स्टोर की मार्केटिंग करना। इसके लिए आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टारगेटेड ऐड्स चलाकर अपनी ऑडियंस तक पहुंच सकते है या फिर अपने पेज या चैनल पर वीडियो पोस्ट कर के ऑर्गेनिक कस्टमर्स ला सकते है। जब ग्राहक आपके स्टोर पर आकर कुछ ऑर्डर करेंगे, तो आप सप्लायर को उस ऑर्डर की डिटेल्स भेजते हैं और सप्लायर सीधे ग्राहक को प्रोडक्ट शिप कर देता है। इसमें आपका कमीशन हर बिक्री पर तय होता है, जो मार्जिन के आधार पर हो सकता है। जैसे-जैसे आपकी बिक्री बढ़ती है, आप अलग-अलग कैटेगरीज और सप्लायर्स जोड़कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

5. E-Commerce Store बना कर ऑनलाइन पैसे कमाइए

E-Commerce स्टोर के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाना आज के समय में सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है। इसमें आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या Amazon, Flipkart जैसे मार्केटप्लेस पर भी अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। इसमें किसी खास कैटेगरी को चुनना जैसे फैशन, होम डेकोर, हैंडमेड आइटम्स या इलेक्ट्रॉनिक्स से आप टार्गेटेड कस्टमर तक पहुंच सकते हैं। स्टोर सेटअप करने के बाद आपको प्रोडक्ट्स की इन्वेंटरी मैनेज करनी होगी और कस्टमर सर्विस का भी ध्यान रखना होगा। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर सकते हैं, जो स्टोर की विजिबिलिटी बढ़ाता है। खास डिस्काउंट और ऑफर्स देने से कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं। अगर आप ड्रॉपशिपिंग मॉडल अपनाते हैं, तो आपको इन्वेंटरी पर ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ेगा, जिससे यह बिजनेस और भी आसान हो जाता है। सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ, यह एक लॉन्ग-टर्म और प्रॉफिटेबल बिजनेस बन सकता है।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: एक अच्छा सेटअप और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से हजारों से लेकर लाखों तक की कमाई संभव है।

Prerequisites: एक वेबसाइट, प्रोडक्ट्स का अच्छा इन्वेंटरी, पेमेंट गेटवे, और डिलीवरी पार्टनर।

Time Need: वेबसाइट सेटअप में एक से दो हफ्ते, फिर मार्केटिंग और कस्टमर मैनेजमेंट में समय लगता है।

मिनिमम रिसोर्सेज: वेबसाइट होस्टिंग, इन्वेंट्री मैनेजमेंट, पेमेंट और डिलीवरी पार्टनर।

Investment: शुरुआती निवेश ₹10,000 से ₹50,000 तक हो सकता है, जिसमें वेबसाइट, मार्केटिंग और इन्वेंटरी का खर्च शामिल है।

E-Commerce Store से कैसे earning करें 

एक सफल E-Commerce स्टोर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Niche का चुनाव करना होगा, यानी कि आप किस तरह के प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं। इसके बाद एक E-Commerce प्लेटफॉर्म जैसे Shopify, WooCommerce या Magento का चुनाव करें, जिससे आप अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर सकें। वेबसाइट डिजाइन करते समय यूजर-फ्रेंडली नेविगेशन, अट्रैक्टिव इमेजेज, और कस्टमर-फ्रेंडली पेमेंट ऑप्शंस का ध्यान रखें। 

आपको अपने प्रोडक्ट्स की सोर्सिंग पर भी ध्यान देना होगा। लोकल मार्केट, व्होलसेलर्स, या मैन्युफैक्चरर्स से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं या अपनी खुद की इन्वेंट्री रख सकते हैं। वेबसाइट तैयार होने के बाद, अपने स्टोर की मार्केटिंग पर फोकस करें। Facebook, Instagram और Google Ads पर ऐड्स चलाएं, और SEO के जरिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक को आकर्षित करें। हर ऑर्डर पर आपका मुनाफा उस प्रोडक्ट की कीमत और आपके सेट किए गए मार्जिन के आधार पर तय होता है। धीरे-धीरे जैसे-जैसे आपका स्टोर बढ़ता है, आप नए प्रोडक्ट्स जोड़ सकते हैं और अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं।

6. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए

Online paise kaise kamaye: आपने यूट्यूब पर कई सारे ऐसे कंटेंट देखे होंगे जिसमे सामने वाला क्रिएटर कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताते है और उसका लिंक अपने वीडियो में देते है जहां से आप उसे खरीद सकते है, दरअसल दोस्तो यह एफिलिएट मार्केटिंग ही होता है, जहां पर वो क्रिएटर आपको उन प्रॉडक्ट को सेल करके कमीशन कमाते है, इस मॉडल में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है और आप अपने एफिलिएट लिंक से जितने सेल करेंगे आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलेगा और आप फिर इससे कमाई कर सकते है।  

इसमें Amazon, ClickBank, और Flipkart जैसी साइट्स के Affiliate प्रोग्राम्स जॉइन करके लिंक प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ट्रैवल ब्लॉग है, तो आप ट्रैवल गियर का Affiliate लिंक जोड़ सकते हैं। आपके लिंक से की गई हर सेल्स पर आपको कमीशन मिलता है। यह एक ऐसी इनकम सोर्स है जो बिना प्रोडक्ट इन्वेंट्री के अच्छा पैसा कमा सकती है, बस आपको अपना ऑडियंस समझना होगा और उसे सही प्रोडक्ट्स से जोड़ना होगा।  

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: हर सेल पर कमीशन से शुरुआत में ₹500 से ₹5000 तक कमा सकते हैं, ये पूरी तरह से प्रोडक्ट और उसके सेल पर डिपेंड करता है। 

Prerequisites: affiliate से कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पेज होना चाहिए जहां आप प्रोडक्ट्स प्रमोट करेंगे। 

Time Need: प्रोडक्ट रिसर्च, कंटेंट क्रिएशन, और ऑडियंस बिल्डिंग के लिए कुछ महीने लग सकते हैं।

Minimum resource: ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, या सोशल मीडिया पेज।

Investment: स्टार्टिंग में 0 से ₹5000 तक, अगर आप खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तब. 

Affiliate Marketing से कैसे earning करें  

Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले, Amazon, Flipkart, और ClickBank के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा, इनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप अपने nich के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट ढूंढेंगे और उनके रिलेटेड vides, post ya blog share करेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपका ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या इंस्टा, Facebook पेज टेक्नोलॉजी से category में आता है, तो आप गैजेट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट्स के रिलेटेड कंटेंट बना सकते है। रिव्यू, ट्यूटोरियल्स, या गाइड्स के जरिए प्रोडक्ट्स की जानकारी दें और उसमें अपने Affiliate Links शामिल करें। सोशल मीडिया पर भी अपने कंटेंट और Affiliate Links को शेयर जरुर करे, इससे जब भी कोई buyer आपके लिंक से उस प्रोडेक्ट को खरीदेगा तब आपको हर सेल पर कमीशन मिलेगा। 

 7. ऑनलाइन कोर्सेज बेच कर पैसे कमाइए

अगर आपके पास किसी खास विषय में एक्सपर्टीज है, तो आप उसे ऑनलाइन कोर्स के रूप में पैक करके बेच सकते हैं। ये एक डिजीटल प्रोडक्ट का ही हिस्सा होता है, जिसे आप एक बार बना कर लाइफटाइम सेल करके अर्निंग बना सकते है। चुकी आपके देखा होगा की इस समय ऑनलाइन लर्निंग की डिमांड बहुत बढ़ गई है और लोग नई स्किल्स सीखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहे हैं। ऐसे आप Coursera, Udemy, और Teachable जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने कोर्स को अपलोड कर सकते हैं, और उन्हें सेल करके अच्छी इनकम बना सकते है। 

और पढ़िए – गूगल से पैसा कैसे कमाए? 16 असरदार तरीके

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: अगर कोर्स का कंटेंट गुणवत्ता से भरपूर है तो आप हर महीने ₹10,000 से लेकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Prerequisites: एक अच्छे विषय की जानकारी और उसे समझाने की कला, स्क्रिप्ट लिखने और वीडियो रिकॉर्डिंग की स्किल।

Time Need: कोर्स तैयार करने में 2 से 4 हफ्ते लग सकते हैं, फिर मार्केटिंग में समय लगता है।

Minimum resource: कैमरा, माइक, एक लैपटॉप, और वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर।

Investment: स्टार्टिंग में ₹5,000 से ₹20,000 तक का इन्वेस्टमेट हो सकता है, जिसमें वीडियो प्रोडक्शन, और उसके प्रोमोटिंग का खर्च आएगा और यदि आप ये कोर्स आपके किसी अपने वेबसाइट पर बेचना चाहते है तब ये खर्च थोड़ा और ज्यादा हो सकता है। 

ऑनलाइन कोर्सेज बेच कर पैसे कैसे कमाएं  

ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए सबसे पहले उस टॉपिक या कैटेगरी को चुन लीजिए जिसमे आपको अच्छा खासा नॉलेज या एक्सपीरियंस हो। साथ ही वो आपने टारगेट ऑडियंस के लिए भी हेलोफुल होना जरूरी है। उदाहरण के लिए, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, कोडिंग, या एआई में माहिर हैं, तो इन्हीं टॉपिक्स पर कोर्स बना सकते हैं। 

सबसे पहले, कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार करें। हर मॉड्यूल को छोटे-छोटे लेसन में बांटें, ताकि सीखने वाले आसानी से समझ सकें। इसके बाद, एक अच्छे कैमरा और माइक का इस्तेमाल करके वीडियो रिकॉर्ड करें और एडिटिंग सॉफ़्टवेयर की मदद से उसे प्रोफेशनली एडिट कर लीजिए, आप अपने कोर्स में वीडियो के अलावा, टेक्स्ट, पीडीएफ्स, और क्विज़ भी एड कर सकते है,  ताकि आपके कोर्स की वैल्यू बढ़ सके।

कोर्स तैयार हो जाने के बाद उसे Udemy, Teachable, या Skillshare जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर सकते है, जो आपके कोर्स को लाखों लर्नर्स तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। या फिर उसे अपने ही वेबसाइट पर पब्लिश कर के उसका एड्स के थ्रू मार्केटिंग कर सकते है। 

8. 3D Models बना कर पैसे कमाइए

3D modeling, ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, पहले के टाइम में तो लोगो के पास उतने अच्छे रिसोर्सेज नहीं होते थे इसलिए इस इनकम का स्कोप थोड़ा कम था लेकिन आम के आज के समय में 3D मॉडल्स ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जैसे आपने कभी न कभी टीवी या फिर मोबाइल में कार्टून (मोटू पतलू, बबलू डब्लू) तो देखा ही होगा, दरसल ये सब 3डी मॉडलिंग का ही कमाल है। अगर आपको भी कार्टून्स, एनीमेशन, या फिर कोई क्रिएटिव चीजे करने में इंट्रेस्ट है तो आप फ्रीलांसिंग के जरिए 3D models बना कर उन्हे सेल कर सकते है। ज्यादातर 3d मॉडल की डिमांड गेमिंग, कार्टून, आर्किटेक्चर और फिल्म इंडस्ट्री में रहती है। 3D मॉडल्स बनाना ऑनलाइन इनकम का एक बढ़िया जरिया है, क्युकी यहां पर आप अपने क्रिएटिव स्किल्स के ज़रिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: एक मॉडल ₹500 से ₹5000 तक बिक सकता है, और कस्टम प्रोजेक्ट्स से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

Prerequisites: 3D मॉडलिंग सॉफ़्टवेयर जैसे Blender, Maya, या 3ds Max का का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। 

Time Need: शुरुआती स्तर पर, एक मॉडल बनाने में 5 से 10 घंटे का समय लग सकता है।

Minimum resource: एक पावरफुल कंप्यूटर, 3D सॉफ़्टवेयर।

Investment: ₹10,000 से ₹30,000 का खर्चा आ सकता है सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर पर।

3D Models बना कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 

3D मॉडलिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Blender, Maya, या Cinema 4D जैसे सॉफ़्टवेयर को अच्छे तरह से समझना होगा की आख़िर वो काम कैसे करते है? क्युकी इन्ही सॉफ़्टवेयर का यूज करके आप एनिमेटेड, स्टिल, या गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले 3D मॉडल बना सकते हैं। 

आप अपने स्किल्स को बनाने के लिए ट्यूटोरियल्स और ऑनलाइन कोर्सेज की हेल्प ले सकते है। और फिर सीखते हुए ही नए-नए मॉडल बनाना शुरू कर सकते है। और उन्हे बेच कर या फिर किसी कस्टम प्रोजेक्ट की सर्विस देकर पैसा कमा सकते है। 

9. Apps और वेबसाइट्स बना कर ऑनलाइन पैसे कमाइए

आज की डिजिटल दुनिया में हर किसी को एक ऐप या वेबसाइट की जरूरत होती है। चाहे वो ई-कॉमर्स हो, ब्लॉग हो, या फिर कस्टम सॉल्यूशन्स, या कोई छोटा मोटा स्टार्टअप, अगर आपके पास ऐप और वेबसाइट डेवलपमेंट का स्किल है यानी की आपको कोडिंग जैसी टफ लैंग्वेज आती है, तो आप इससे शानदार कमाई कर सकते हैं। क्युकी जैसे जैसे हम। डिजीटल आगे बढ़ते जा रहे है, वैसे हीं लोग खुद की, अपने बिजनेस की या फिर अपने ब्रांड, स्टार्टअप की ऑनलाइन प्रेजेंस बनाने से पीछे नहीं हटना चाहते है जिसके लिए उनको एक वेबसाइट और एप्लीकेशन की जरूरत होती ही है। इसलिए इस फील्ड में स्कोप भी बढ़िया है और पैसे भी बहुत अच्छे खासे मिल जाते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know 

Potential Earning: एक वेबसाइट ₹10,000 से ₹1,00,000 तक में बिक सकती है और ऐप्स ₹50,000 से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकती हैं।

Prerequisites: प्रोग्रामिंग नॉलेज (जैसे HTML, CSS, JavaScript), ऐप डेवलपमेंट नॉलेज (जैसे Flutter, React Native)।

Time Need: ऐप और वेबसाइट के कॉम्प्लेक्सिटी के आधार पर हफ्तों से महीनों तक का समय लग सकता है।

Minimum resource: लैपटॉप, इंटरनेट, और कुछ जरूरी सॉफ़्टवेयर।

Investment: ₹10,000 से ₹50,000 तक का निवेश हो सकता है, खासकर डोमेन, होस्टिंग, और डेवलपमेंट सॉफ़्टवेयर में।

Apps और वेबसाइट्स बना कर online paise kaise kamaye. 

 

सबसे ऑनलाइन इनकम आइडिया से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले, अपने स्किल्स को मजबूत करना होगा और प्रोग्रामिंग और डेवलपमेंट के बेसिक्स की जानकारी लेनी होगी। इसमें HTML, CSS, JavaScript जैसी लैंग्वेजेज़ का आपके पास नॉलेज होना जरूरी है, और अगर आप ऐप डेवलपमेंट में हैं तो Flutter या React Native जैसी फ्रेमवर्क्स का भी जानकारी होना चाहिए। 

फ्रीलांस मार्केटप्लेस जैसे Upwork, Fiverr, और Freelancer पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करें। क्लाइंट्स की ज़रूरतों के अनुसार वेबसाइट्स और ऐप्स बनाएं और अपनी सेवाओं के लिए सही कीमत तय करें। हर प्रोजेक्ट के लिए क्लाइंट से 50% एडवांस पेमेंट लें और डिलिवरी के बाद बाकी पेमेंट लें।

इसके अलावा, आप अपनी खुद की ऐप्स और वेबसाइट्स भी बना सकते हैं, जैसे कि एक ब्लॉग, ई-कॉमर्स स्टोर, या टूल बेस्ड साइट या ऐप। इन्हें Google Play Store या Apple App Store पर लॉन्च करें। अगर आपकी ऐप पॉपुलर हो जाती है, तो आप उससे इन-ऐप ads, सब्सक्रिप्शन, और इन-ऐप परचेज के जरिए पैसे कमा सकते हैं। धीरे-धीरे, एक पोर्टफोलियो बनाएं और अपने स्किल्स के आधार पर ज्यादा कमाई करने के मौका प्राप्त करें।

10. Content Writing करके पैसे कमाइए

मैने खुद अपने ऑनलाइन इनकम की शुरूआत Content Writing के जरिए किया था, दोस्तो अगर आप भी बीना किसी इन्वेस्टमेंट के आनलाइन पैसे कमाने चाहते है, तो कॉन्टेंट writing से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसमें आपको किसी भी वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया पेज के लिए अच्छी क्वालिटी का कंटेंट लिखना होता है, उदाहरण के लिए आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे है, ये एक ब्लॉग कंटेंट है एंड इसको मैंने खुद से लिखा है, ऐसे ही जो बड़ी बड़ी वेबसाइट्स, ब्लॉग होती है वो कंटेंट राइटर को हायर करती है और उनसे कंटेंट लिखवाती है। लेकिन इस काम के लिए ये बड़ी बड़ी ब्लॉग और वेबसाइट केवल ऐसे ही लोगो से अपना काम करवाना पसंद करती है जो अच्छे कंटेंट लिखने में माहिर होते है। 

अगर आपके पास लिखने की कला है, और आप अपने विचारों को अच्छे तरीके से प्रेजेंट कर सकते है और दूसरे लोगो को समझा सकते है। तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक एक अच्छा ऑनलाइन इनकम सोर्स बन सकता है। Online income ideas के इस फील्ड में आर्टिकल राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, वेबसाइट कॉपी, यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटिंग और सोशल मीडिया पोस्ट लिखने का काम होता है। आप इसमें से जो चाहे वो कर सकते है। इस काम को आप अपने सुविधा के अनुसार पार्ट-टाइम या फुल-टाइम, भी कर सकते हैं।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know 

Potential Earning: शुरुआती स्तर पर 5000 से 10k तक इसमें जैसे जैसे आपका experienceबढ़ेगा आपकी इनकम भी बढ़ जायेगी। 

Prerequisites: प्रभावी लेखन कौशल, गहरी भाषा समझ और रिसर्च क्षमता।

Time Need: एक आर्टिकल या ब्लॉग लिखने में 2 से 4 घंटे का समय लगता है, प्रोजेक्ट के हिसाब से समय बदलता है।

minimum resource: एक लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन।

Investment: ज़ीरो इन्वेस्टमेंट; केवल लैपटॉप और इंटरनेट चाहिए।

Content Writing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

Content Writing में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिखने के स्टाइल को बेटर करना होगा। इसके लिए आप राइटिंग टिप्स और गाइड्स को पढ़ सकते हैं, इसके आपको यूट्यूब पर ही कई सारे फ्री विडियोज मिल जायेगी जिससे आप ये आरम से सीख सकते है, और रेगुलर लिखने का प्रैक्टिस कर सकते हैं। एक बार जब आपको ऐसा लगे कि आप किसी और के लिए कंटेंट लिख सकते है। तो आप Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपने लिए क्लाइंट्स ढूंढ सकते हैं। शुरुआती दिनों इन प्लेटफार्म पर खुद के लिए क्लाइंट्स ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए आप कंटेंट राइटिंग के फेसबुक ग्रुप में जुड़ कर वहा से क्लाइंट ले सकते है। 

लेकिन अपने लिए क्लाइंट्स ढूंढने से पहले अपने खुद के कुछ  राइटिंग सैंपल्स लिख कर रख लीजिए, ताकि आप उसे किसी क्लाइट्स दिखा सके जिससे, उसे आपका काम समझ में आ सके। और जब वे आपसे सैंपल्स या प्रीवियस वर्क मांगे तो आप उनको अपने लिखे गए सैंपल्स दिखा सके,  जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, आप अधिक पेमेंट मांग सकते हैं और उच्च-स्तरीय प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। 

आपके काम की क्वालिटी और डिलीवरी टाइम के आधार पर, क्लाइंट्स आपको रेगुलर वर्क भी ऑफर कर सकते हैं। वैसे इस फील्ड में ऐसे कई सारी चीजे है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए इसलिए आप हमारा कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं वाला पोस्ट पढ़ सकते है।

11. Freelance ग्राफिक डिजाइनिंग कर के ऑनलाइन पैसे कमाइए

अगर आपके पास क्रिएटिविटी है और आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में माहिर हैं, तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक बेहतरीन फ्रीलांस करियर विकल्प हो सकता है। आज के डिजिटल युग में हर कंपनी, छोटे-बड़े व्यवसाय, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने ब्रांड को उभारने के लिए ग्राफिक डिजाइन की जरूरत होती है। इसलिए और ज्यादातर ऑनलाइन ही अच्छे ग्राफिक डिजाइनर को हायर करते है, इसमें उनकी आपसे लोगोज, पोस्टर्स, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, और ब्रोशर्स आदि डिजाइन की जरूरत होती है। और यदि आप ये स्किल सिख लेते है तो ग्राफिक डिजाइन आपके लिए ऑनलाइन इनकम करने का अच्छा रास्ता खोल सकता है। फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग का फायदा यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार समय और काम चुन सकते हैं और अपने खुद के क्लाइंट्स बना सकते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: ₹15,000 से ₹50,000 प्रति महीने, अनुभव के साथ ₹1 लाख तक भी कमा सकते हैं।

Prerequisites: Adobe Photoshop, Illustrator, या Canva जैसी सॉफ़्टवेयर का ज्ञान।

Time Need: प्रोजेक्ट्स के हिसाब से समय बदलता है, एक ग्राफिक डिज़ाइन को 2-5 घंटे तक का समय लग सकता है।

Minimum resource: एक अच्छा लैपटॉप, डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर।

Investment: शुरुआत में ₹5,000 से ₹10,000 तक सॉफ़्टवेयर लाइसेंस और लैपटॉप के लिए।

Freelance ग्राफिक डिजाइनिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने पोर्टफोलियो को तैयार करें। इसके लिए आप अपने द्वारा बनाए गए डिजाइन्स को इकट्ठा करें और एक अच्छे तरीके से प्रस्तुत करें। Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाएं और क्लाइंट्स के लिए अपने स्किल्स का प्रदर्शन करें। 

सोशल मीडिया पर अपने डिजाइन्स शेयर करें और संभावित क्लाइंट्स से जुड़ें। आप छोटे बिजनेस और स्टार्टअप्स से भी संपर्क कर सकते हैं, जिन्हें ग्राफिक डिजाइन की जरूरत हो सकती है। 

इसके अलावा, LinkedIn पर जॉब्स और प्रोजेक्ट्स की खोज करें, जहां डिजाइनर्स की मांग होती है। एक बार जब आपको क्लाइंट्स मिलने लगते हैं, तो अपनी सर्विस की प्राइस को धीरे-धीरे बढ़ाएं और बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ें। लगातार बढ़ती स्किल्स और अच्छा नेटवर्क आपको फ्रीलांस डिजाइनिंग में सफल बना सकता है। 

12. Instagram थीम पेज के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाइए।

आपने इंस्टाग्राम पर reels स्क्रॉल करते हुए कई सारे एजुकेशनल reels या फिर फनी मीम्स देखा होगा, दरअसल ये सभी इंस्टाग्राम थीम पेज का ही हिस्सा होते है, और कई सारे इंडिविजुअल इंस्टाग्राम थीम पेज रन करके ही महीने के लाखो रुपए तक कमा रहे है, क्युकी इंस्टाग्राम आज के समय में बस एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि एक इनकम बनाने का टूल भी बन गया है। यदि आपके पास भी कुछ क्रिएटिव आइडियाज हैं और आप उन्हें इंस्टाग्राम पर बेहतर तरीके से दिखा कर सकते हैं, तो आप इससे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्ट्रॉन्ग कंटेंट प्लान बनाना होगा, आपका इंस्टा थीम पेज ऐसा होना चाइए जहां आप खुद या अपने कांटेट को बैटर तरीके से लोगो को दिखा सके, जैसे फैशन, फिटनेस, फोटोग्राफी, या कुकिंग। अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाएं और एक ब्रांड की तरह पेश करें ताकि लोग आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको फॉलो करने में दिलचस्पी दिखाएं।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: 10k फॉलोअर्स के साथ ₹5,000 से ₹10,000 प्रति पोस्ट कमा सकते हैं, और बड़े फॉलोअर्स बेस के साथ ₹1 लाख तक भी।

Prerequisites: एक मजबूत कंटेंट प्लान, अच्छे फॉलोअर्स बेस और लगातार एक्टिविटी।

Time Need: फॉलोअर्स बढ़ाने और एंगेजमेंट लाने में समय लगता है, कम से कम 6-12 महीने।

Minimum resource: एक स्मार्टफोन, एडिटिंग टूल्स, 

Investment: जीरो इन्वेस्टमेंट; केवल कंटेंट क्रिएशन में समय देना होगा।

13. लोगो को online consult करके पैसे कमाइए

अगर आपके पास किसी खास क्षेत्र में डीप नॉलेज है, जैसे की पर्सनल फाइनेंस, फिटनेस, बिजनेस, करियर, हेल्थ, या पर्सनल डेवलपमेंट है तो आप ऑनलाइन ही लोगो को कंसल्ट करके या उनकी प्रोब्लम को डायरेक्ट 1 to 1 conversation में उनके प्रोब्लम को सॉल्व करके उनसे अपने सर्विस के लिए पैसे चार्ज कर सकते है।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: शुरुआती स्तर पर ₹1,000 से ₹5,000 प्रति घंटे तक, और अनुभव के साथ ₹10,000+ प्रति सत्र तक कमा सकते हैं। 

Prerequisites: किसी खास फील्ड में गहराई से जानकारी, बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स और ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध।

Time Need: क्लाइंट के साथ सत्रों की संख्या और उनके समय के अनुसार।

Minimum Resource: एक लैपटॉप, हाई-स्पीड इंटरनेट, और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म।

Investment: कोई खास इन्वेस्टमेंट नहीं, लेकिन प्रोफाइल सेट करने और प्रमोशन में कुछ खर्च आ सकता है।

लोगो को ऑनलाइन कंसल्ट करके पैसे कैसे कमाएं

ऑनलाइन कंसल्टिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले यह तय करें कि आपकी एक्सपर्टीज किस फील्ड में है और आप किन मुद्दों पर कंसल्टेशन दे सकते हैं। फिर एक प्रोफेशनल प्रोफाइल तैयार करें, जहां आपके काम के उदाहरण और उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो। LinkedIn, फेसबुक, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने प्रोफाइल का प्रमोशन करें, ताकि आपकी सर्विस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें।  

इसके अलावा, Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सेवाओं को लिस्ट करें। यहां आप अपनी फील्ड के मुताबिक कंसल्टिंग के प्रोजेक्ट्स को ले सकते हैं और क्लाइंट्स को अपने काम से उनकी हेल्प कर सकते है। 

जैसे-जैसे आपकी क्लाइंट्स की संख्या बढ़ेगी और और आप जब अपने फील्ड में अच्छी सर्विस देने लग जाएंगे, तो आप अपने चार्जेज भी बढ़ा सकते हैं। इसमें अपनी क्लाइंट्स की समस्याओं को गहराई से समझें, ताकि उन्हें बेहतर सलाह दे सकें। ऑनलाइन कंसल्टिंग को आप अपने लिए एक स्टेबल और लंबे समय तक चलने वाली इनकम का स्रोत बना सकते हैं।

14. Digital marketing के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाइए

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो आज की डिजिटल दुनिया में हर छोटे – बड़े बिजनेस  के लिए जरूरी बन गया है। हर कंपनी और ब्रांड को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत होती है। अगर आपको सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, SEO, PPC आदि का नॉलेज है, तो डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग की स्किल्स एक बार सीखने के बाद आप किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग कर सकते हैं और एक अच्छी इनकम बना सकते हैं।  

Important Things To Know  

Potential Earning: शुरुआती स्तर पर ₹20,000 से ₹50,000 प्रति महीने, और अनुभव के साथ ₹1 लाख+ तक।

Prerequisites: SEO, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, और PPC का बेसिक ज्ञान।

Time Need: शुरुआती सीखने में 3-6 महीने का समय लगता है, फिर प्रोजेक्ट्स के हिसाब से।

Minimum Resource:  एक लैपटॉप, इंटरनेट, और डिजिटल मार्केटिंग टूल्स जैसे Google Analytics।

Investment: ₹5,000 से ₹10,000 तक के डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज और टूल्स में खर्च हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए पैसे कैसे कमाएं 

डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इस फील्ड के विभिन्न पहलुओं जैसे कि SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, और कंटेंट मार्केटिंग को समझें। आप डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न कोर्सेज लेकर खुद को educat कर सकते हैं। इसके बाद, Fiverr, Upwork, और LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को प्रमोट करें। यहां आपको बिजनेस और ब्रांड्स से प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, जिनके लिए आपको सोशल मीडिया कैंपेन, SEO ऑप्टिमाइजेशन, और वेबसाइट ट्रैफिक लाने जैसे काम करने होंगे।

इसके अलावा, अगर आप चाहे तो खुद की एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हैं और फुल-टाइम क्लाइंट्स को सेवाएं दे सकते हैं। अपने क्लाइंट्स के लिए बेहतर रिजल्ट्स देने का प्रयास करें, ताकि वे आपके साथ लंबे समय तक जुड़ सकें। 

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए, आप लगातार सीखते रहते हैं और अपनी स्किल्स को अपडेट करते हैं। एक बार जब आपके पास अनुभव और सटीक स्किल्स हो जाती हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक बहुत ही स्थिर और लाभदायक करियर साबित हो सकता है।

15. सोशल मीडिया हैंडल करके पैसे कमाइए 

सोशल मीडिया आजकल लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। बहुत सारे ब्रांड्स और बिजनेस, या कई सारे personal brand इंडिविजुअल सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं। लेकिन समय की कमी के कारण वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज नहीं कर पाते, और इसलिए उन्हें एक सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। यदि आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है और आप क्रिएटिव कंटेंट बनाना जानते हैं, तो सोशल मीडिया हैंडल करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट में कंटेंट प्लानिंग, पोस्टिंग, एंगेजमेंट मैनेजमेंट, और ब्रांड प्रमोशन जैसे कार्य शामिल होते हैं।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: शुरुआती तौर पर ₹10,000 से ₹30,000 प्रति महीने, और बड़े क्लाइंट्स के साथ ₹50,000+ तक की अर्निंग कर सकते है। 

Prerequisites: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की समझ, कंटेंट क्रिएशन स्किल्स और एनालिटिक्स पढ़ने की क्षमता।

Time Need: अकाउंट्स की संख्या के अनुसार; रोज़ाना 1-2 घंटे एक अकाउंट के लिए।

Minimum Resource: एक स्मार्टफोन, लैपटॉप और इंटरनेट।

Investment: जीरो इन्वेस्टमेंट, सोशल मीडिया स्किल्स और समय की जरूरत।

सोशल मीडिया हैंडल करके पैसे कैसे कमाएं

सोशल मीडिया मैनेजमेंट में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने स्किल्स को मजबूत बनाएं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने पर्सनल अकाउंट्स को बेहतर ढंग से मैनेज करें, ताकि आप अपने पोर्टफोलियो में इनका इस्तेमाल कर सकें। Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसी साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाएं और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के प्रोजेक्ट्स ढूंढें।  

प्रोजेक्ट मिलने पर, क्लाइंट्स के अकाउंट्स के लिए कंटेंट प्लानिंग करें। नियमित रूप से पोस्ट्स, स्टोरीज और वीडियो कंटेंट बनाएं जो उनके ब्रांड के अनुसार हों। अपने क्लाइंट्स की जरूरतों और उनकी ऑडियंस के अनुरूप कंटेंट का निर्माण करें और समय-समय पर एंगेजमेंट एनालिटिक्स का विश्लेषण करें ताकि परिणाम बेहतर हों। 

इसके अलावा, आप सोशल मीडिया हैंडलिंग के लिए अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं और अपने प्रोफाइल्स का प्रचार कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे आप बड़े ब्रांड्स के लिए काम कर सकते हैं और अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। सोशल मीडिया हैंडलिंग एक लंबे समय तक चलने वाला और भविष्य में और भी अधिक मांग में रहने वाला क्षेत्र है।

16. Voice Over Artist बनकर ऑनलाइन पैसे कमाइए

अगर आपकी आवाज में दम है, और आप अपने शब्दों से किसी भी कैरेक्टर या इमोशन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं, तो Voice Over Industry आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इसके अलावा कई सारे ऐसे फेसलेस चैनल है जो अपनी विडियोज के लिए एक अच्छे वाइस ओवर आर्टिस्ट को हायर करते है। वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जरूरत आज हर जगह है—चाहे वह विज्ञापन हो, एनीमेशन फिल्में, ऑडियो बुक्स, या ऑनलाइन वीडियो कंटेंट। यदि आप एक अच्छी आवाज और सही तरीके से बोल सकते हैं, तो वॉइस ओवर करके आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Voice Over एक ऐसा फील्ड है जिसमें आवाज को एक्टिंग से जोड़कर कहानी को असरदार बनाया जाता है, और इसी कला को आज कंपनियां और क्रिएटर्स अपनी कंटेंट के लिए उपयोग कर रहे हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: शुरुआती कलाकार ₹5,000 से ₹10,000 प्रति प्रोजेक्ट कमा सकते हैं। बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ ₹50,000+ प्रति प्रोजेक्ट तक भी कमाया जा सकता है।

Prerequisites: अच्छी आवाज, उच्चारण और भाषाओं पर पकड़, शब्दों में भाव लाने की कला।

Time Need: प्रत्येक प्रोजेक्ट में 1-4 घंटे या उससे अधिक समय भी लग सकता है।

Minimum Resource:  एक अच्छा माइक्रोफोन, साउंड रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर, और शांत वातावरण।

Investment: ₹10,000 – ₹30,000 तक, माइक्रोफोन और अन्य जरूरी उपकरणों पर खर्च करना पड़ सकता है।

Voice Over Artist बनकर पैसे कैसे कमाएं  

Voice Over करियर शुरू करने के लिए सबसे पहले अपनी आवाज़ और उच्चारण को बेहतर बनाना होगा इसके लिए आप अलग अलग vocal टेक्नीक, ब्रेथिंग वैगरा का प्रैक्टिस कर सकते है। इसके रिलेटेड आपको YouTube पर कई सारे फ्री ट्यूटोरियल्स देखने को मिल जायगा जिससे आप सिख सकते है या फिर Voice Over के कोर्सेज ले सकते हैं, जो आपकी स्किल्स को निखारने में मदद करेंगे। अपनी आवाज की एक पोर्टफोलियो तैयार करें जिसमें अलग-अलग कैरेक्टर्स, मूड्स, और इमोशन्स को प्रकट करने वाले सैंपल्स हों। इसके बाद Fiverr, Upwork, और Voices.com जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपना प्रोफाइल बना लीजिए। यहां से आपको क्लाइंट्स मिल सकते हैं जो वॉइस ओवर आर्टिस्ट की तलाश में रहते हैं।  

इसके अलावा, आप लोकल मार्केटिंग एजेंसियों और मीडिया कंपनियों से संपर्क करके भी प्रोजेक्ट्स हासिल कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी स्किल्स और अनुभव बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आप बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी फीस भी बढ़ा सकते हैं। 

 17. ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाइए

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट आजकल एक लोकप्रिय तरीका बन गया है जिससे लोग अपनी सेविंग्स को बढ़ा सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड्स, क्रिप्टोकरेंसी, या बांड्स जैसे विभिन्न इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं। 

लेकिन मैंने कई सारे लोगो को स्टॉक मार्केट में एक स्मार्ट तरीके से इन्वेस्ट करते हुए देखा है। वो हर रोज एक विनिंग स्टॉक को ढूंढते है, और फिर उसे अगले दिन या फिर एक से दो दिन बाद उसका दाम बढ़ने पर उसे सेल कर देते है, और वे हर रोज ऐसा ही कर के दिन के 500 से 600 rs आराम से कमा लेते है, लेकिन कई बार कई सारे स्टॉक loss में भी चले जाते है, लेकिन ये online paisa kamane ka यह तरीका काफी मजेदार और आसान है। 

आपको यूट्यूब और इंस्टा पर काफी ऐसे क्रिएटर मिल जायेंगे को हर रोज विनिंग प्रॉडक्ट्स के रिलेटेड विडियोज बनाते है, आप उनको देख कर भी ये काम कर सकते है। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: जोखिम के आधार पर, शुरुआती स्तर पर 10-15% रिटर्न सालाना तक कमाया जा सकता है, और बाजार के प्रदर्शन के आधार पर यह बढ़ सकता है।

Prerequisites: निवेश के बारे में बेसिक नॉलेज और रिसर्च करने की क्षमता।

Time Need: निवेश करने में कुछ मिनट, लेकिन बाजार की ट्रेंड को समझने में समय देना पड़ता है।

Minimum Resource: स्मार्टफोन, लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और निवेश प्लेटफॉर्म।

Investment: शुरुआत में ₹1,000 से ₹5,000 के बीच, लेकिन यह आपके बजट पर निर्भर करता है।

18. 2D Animation कर के ऑनलाइन पैसे कमाइए

वैसे तो 2D एनीमेशन बहुत पहले से ही मार्केट में था लेकिन आज कल ये एक उभरता हुआ ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बन गया है। क्युकी आज कल 2D एनिमेशन का यूज YouTube वीडियोज, बच्चों के कार्टून्स, मार्केटिंग कंटेंट, और यहां तक कि एजुकेशनल वीडियोज में भी हो रहा है,  अगर आपके पास क्रिएटिव स्किल्स हैं और आप अच्छे एनीमेशन बना सकते हैं, तो 2D एनीमेशन के जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है जहां आपकी आर्ट और स्किल्स के बदले आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know  

Potential Earning: ₹20,000 से ₹1 lakh per project, आपकी स्किल्स और प्रोजेक्ट की कॉम्प्लेक्सिटी के आधार पर।

Prerequisites: एनिमेशन का बेसिक ज्ञान, ग्राफिक डिजाइन और क्रिएटिविटी।

Time Need: छोटे प्रोजेक्ट में 2-3 दिन और बड़े प्रोजेक्ट्स में हफ्तों तक का समय लग सकता है।

Minimum Resource: एक कंप्यूटर, एनिमेशन सॉफ्टवेयर (जैसे Adobe Animate या Toon Boom) 

Investment: ₹10,000 – ₹20,000 तक, सॉफ्टवेयर और जरूरी उपकरणों के लिए।

2D Animation से online paise kaise kamaye (पैसे कैसे कमाएं)

2D एनिमेशन से ऑनलाइन करने के लिए, सबसे पहले अपनी स्किल्स को बेहतर बनाएं। आजकल बहुत से ऑनलाइन कोर्सेज हैं जो 2D एनिमेशन सिखाते हैं, जैसे कि Udemy, Coursera, या YouTube पर फ्री ट्यूटोरियल्स, सच कहूं तो दोस्तो आपको यूट्यूब पर ही बहुत अच्छे अच्छे और एडवांस 2D ऐनीमेशन के फ्री ट्यूटोरियल्स मिल जायेगा जहां से आप आसानी से ये सब सीख सकते है और अपने लिए एक ऑनलाइन इनकम सोर्स बना सकते है। जब आप ऐनीमेशन सिख लेते है तो आप Fiverr, Upwork, और Freelancer अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाइए, जिसमें आपके द्वारा बनाए गए एनिमेशन शामिल होने चाहिए। और अपने काम के लिए आप इन प्लेटफार्म से ही क्लाइटस को अप्रोच कर सकते है। नही तो कई एजेंसियां और कंपनियां भी अच्छे एनिमेटर्स की तलाश में रहती हैं, तो आप इनसे भी contact कर सकते हैं। 

इसके अलावा, YouTube या Instagram पर अपनी खुद की एनिमेटेड सीरीज या कैरेक्टर्स बनाकर भी आप व्यूज और सब्सक्राइबर्स पा सकते हैं, जिससे आपको ऐड रेवेन्यू और स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे मिल सकते हैं।

19. EBay या OLX पर सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचकर online पैसे कमाइए

आजकल, सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अगर आपके पास ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनका आप अब यूज नहीं करते या जो आपके घर में पड़े हैं, तो आप उन्हें eBay, OLX, या अन्य किसी दूसरे ऑनलाइन सेकंड हैंड मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का फायदा यह है कि आप एक बड़े ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं, और घर बैठे पुराने प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। चाहे वह पुराने कपड़े, फर्नीचर, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, या अन्य घरेलू सामान हो—हर चीज़ का खरीदार आपको मिल ही जायेगा। 

Great TIP: आप अपने लोकल मार्केट से ही कई सारे सेकंड हैंड प्रोडक्ट को ढूंढ कर भी उसे खरीद सकते है, जिसे आप ऑनलाइन थोड़े ज्यादा प्राइस पर सेल कर सकें। 

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know 

Potential Earning: इस काम में अर्निंग पूरे तरह से आपके प्रोडेक्ट पर डिपेंड करता है की आप कैसा और कितना प्रोडक्ट सेल कर रहे है। 

Prerequisites: प्रोडक्ट्स की फोटो और उनका अच्छा डिस्क्रिप्शन तैयार करना।

Time Need: प्रत्येक लिस्टिंग में 10-20 मिनट, और सेल होने पर प्रोडक्ट शिप करने में कुछ और समय।

Minimum Resource:  स्मार्टफोन, कैमरा (फोटो खींचने के लिए), और एक इंटरनेट कनेक्शन।

Investment: न्यूनतम निवेश, बस थोड़ी मेहनत और समय की आवश्यकता होती है।

20. Amazon KDP के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाइए

Amazon KDP भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है, इससे आप अपने लिए एक पैसिव इनकम भी बना सकते है। दोस्तो अगर आपको लिखने का शौक है, और आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप Amazon KDP (Kindle Direct Publishing) पर ई बुक लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है, आप जिस फील्ड में चाहे उस फील्ड में बुक लिख सकते है। और उसे amazon KDP पर लिस्ट कर के बेच सकते है। Amazon KDP पर पब्लिश की गई किताबों को Amazon Kindle पर खरीदा जा सकता है, जिससे आपको हर बिक्री पर रॉयल्टी मिलती है। और आप इससे पैसा कमाते है। 

Amazon KDP से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी ई-बुक लिखनी होगी। यह किसी भी टॉपिक पर हो सकता है, जैसे कि फिक्शन, नॉन-फिक्शन, बच्चों की कहानियाँ, या सेल्फ-हेल्प बुक्स। अपनी किताब को लिखने के बाद उसे प्रूफरीड करें और सुनिश्चित करें कि उसमें कोई गलती न हो। इसके बाद, आप KDP पर अपनी किताब अपलोड कर सकते हैं। यहां आप अपने किताब का टाइटल, कवर डिज़ाइन, और डिस्क्रिप्शन भी सेट कर सकते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा रीडर्स को अट्रैक्ट करें, और लोग उसे पढ़ने में दिलचस्पी भी बनाए। 

Important things to know 

Potential Earning: प्रति किताब की बिक्री पर 35% से 70% तक की रॉयल्टी मिलता है।

Prerequisites: अच्छी knowledge और बेहतरीन कंटेंट लिखने की कला। 

Time Need: किताब की लंबाई के आधार पर 1 सप्ताह से लेकर कई महीनों तक लग सकते हैं।

Minimum Resource: लैपटॉप, वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर।

Investment: बहुत कम, केवल समय और मेहनत की जरूरत होती है।

21. Online म्यूजिक प्रोडक्शन सर्विस देकर पैसे कमाइए

अगर आप म्यूजिक प्रोडक्शन में माहिर हैं और मिक्सिंग, मास्टरिंग, या ट्रैक कंपोजिशन के बारे में जानकारियां रखते है, तो आप म्यूजिक प्रोडक्शन की सर्विस देकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं। आजकल यूट्यूबर्स, पॉडकास्टर्स, और इंडिपेंडेंट म्यूजिक आर्टिस्ट्स को म्यूजिक प्रोडक्शन की जरूरत होती है, और वे इसके लिए ऑनलाइन म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को हायर करते हैं। इसके जरिए आप अपने घर से ही म्यूजिक कंपोज करके और प्रोडक्शन सर्विस देकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। 

Important Things To Know 

Potential Earning:  प्रति प्रोजेक्ट ₹5,000 से ₹50,000+ तक, आपकी स्किल्स और प्रोजेक्ट के आधार पर।

Prerequisites: म्यूजिक प्रोडक्शन और एडिटिंग का अच्छा ज्ञान।

Time Need: छोटे प्रोजेक्ट में 2-5 दिन, बड़े प्रोजेक्ट्स में हफ्तों का समय लग सकता है।

Minimum Resource: लैपटॉप, DAW (Digital Audio Workstation), म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स, हाई-क्वालिटी हेडफोन्स।

Investment: ₹20,000 – ₹50,000, अच्छे म्यूजिक गियर पर खर्च कर सकते हैं।

म्यूजिक प्रोडक्शन सर्विस देकर पैसे कैसे कमाएं

म्यूजिक प्रोडक्शन सर्विस देकर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले FL Studio, Ableton Live, या Logic Pro जैसे DAW सॉफ्टवेयर का यूज करना सीख जाइए, और उनके फीचर्स का अच्छे से जानकारी ले ले। इसके बाद एक पोर्टफोलियो तैयार करें जिसमें आपके द्वारा बनाए गए कुछ म्यूजिक ट्रैक्स, मिक्सेस या मास्टर्ड साउंड फाइल्स शामिल हों। Fiverr, Upwork और SoundBetter जैसी वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाएं और अपनी सर्विसेज को अच्छे से डिस्क्राइब करें।

22. वेबसाइट फ्लिपिंग कर के ऑनलाइन पैसे कमाइए।  

वेबसाइट फ्लिपिंग उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो डिजिटल मार्केटिंग, SEO, और वेबसाइट डेवलपमेंट में रुचि रखते हैं। इसमें, आप किसी भी छोटी मोटी कम-प्रदर्शन वाली या नई वेबसाइट को खरीदते हैं, फिर उसपर कुछ टाइम काम करके उस पर ट्रैफिक लाके फिर अच्छे मुनाफे के साथ बेच देते है। वेबसाइट फ्लिपिंग के लिए जरूरी है कि आप वेबसाइट की वैल्यू को बढ़ाने के लिए उसमें अच्छा कंटेंट, डिजाइन और ट्रैफिक लाने पर काम करें। 

पैसा कमाने के लिए, सबसे पहले Flippa, Empire Flippers जैसे मार्केटप्लेस पर देखें और संभावित वेबसाइट्स की पहचान करें जो सस्ती हों और जिनमें पोटेंशियल हो। फिर, इन वेबसाइट्स को खरीदें और उनका डिज़ाइन, कंटेंट, और ट्रैफिक सुधारें। अपने SEO स्किल्स का उपयोग कर वेबसाइट के रैंकिंग को सुधारें और उसके ट्रैफिक को बढ़ाएं।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: प्रति वेबसाइट ₹10,000 से ₹5,00,000+ तक, वेबसाइट की क्वालिटी और ट्रैफिक पर निर्भर करता है।

Prerequisites: SEO, वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेंट मैनेजमेंट का ज्ञान।

Time Need: 2-6 महीने का समय वेबसाइट को डेवलप और फ्लिप करने में लग सकता है।

मिनिमम रिसोर्सेज: एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन।

Investment: ₹5,000 से ₹50,000 (वेबसाइट की खरीद, होस्टिंग, और सुधार पर निर्भर)।

23. डोमेन फ्लिपिंग कर के ऑनलाइन पैसे कमाइए 

डोमेन फ्लिपिंग का ट्रेंड आजकल काफी पॉपुलर हो गया है। आपने हाल में एक न्यूज सुना होगा की कैसे एक लड़के ने https://jiohotstar.com के डोमेन को खरीद कर उसे देने के लिए अपने कॉलेज की पूरी फीस की मांग कर रहा है, दोस्तो डोमेन फ्लिपिंग भी यही होता है, इसमें आप कोई बेहतरीन नाम का डोमेन कम कीमत में खरीदते हैं और फिर उसे अधिक कीमत पर बेच देते है, खासकर ब्रांडेबल और यूनिक डोमेन नाम्स की जो।काफी। डिमांड मे हो।या फिर आने वाले टाइम में डिमांड हो जाय। डोमेन फ्लिपिंग से अर्निग करने के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि डोमेन की वैल्यू का अनुमान सही हो और यह बिजनेस सेक्टर में उपयोगी हो। तब कही जाके आप इससे पैसे कमा सकते है, यह एक अच्छा तरीका है पैसिव इनकम जनरेट करने का, जिसमें आप कम मेहनत से अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

इंपोर्टेंट थिंग्स To Know

Potential Earning: प्रति डोमेन ₹1,000 से ₹1,00,000+ तक कमा सकते हैं।

Prerequisites: मार्केट रिसर्च और ट्रेंडिंग की जानकारी।

Time Need: प्रत्येक डोमेन का समय 1 सप्ताह से 1 साल तक लग सकता है।

Minimum Resource: इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर।

Investment: ₹500 से ₹5,000 (डोमेन की खरीद पर निर्भर)।

डोमेन फ्लिपिंग के जरिए पैसे कैसे कमाएं

डोमेन फ्लिपिंग के लिए सबसे पहले GoDaddy, Namecheap, hostinger जैसे डोमेन रजिस्ट्रार से कुछ यूनिक और ब्रांडेबल नाम वाले डोमेन खरीदें। ये नाम ऐसे हों जो future में किसी बिजनेस, ई-कॉमर्स, या ब्लॉग के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। डोमेन खरीदते समय मार्केट ट्रेंड्स पर रिसर्च करें कि कौन से नाम्स ज्यादा डिमांड में हैं।

इसके बाद, एक ऐसे मार्केटप्लेस पर अपने डोमेन लिस्ट करें जहां खरीदार उन्हें खरीद सकें, जैसे कि Sedo, Flippa या Afternic, इन प्लेटफार्म्स पर अपने डोमेन का एक अच्छा डिस्क्रिप्शन और प्राइस सेट करें। जब कोई खरीदार आपके डोमेन में रुचि दिखाए, तो उसे सुरक्षित तरीके से बेचें और ट्रांसफर करें। 

24. डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच कर ऑनलाइन पैसे कमाइए 

डिजिटल प्रोडक्ट्स का बाजार आजकल बहुत बड़ा है। ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो एक बार बनाए जाने के बाद अनगिनत बार बेचे जा सकते हैं। उदाहरण के लिए, ई-बुक्स, गाइड्स, कोर्सेज, म्यूजिक, थीम्स, प्रिंट ऑन डिमांड टेम्पलेट्स और डिजिटल आर्ट जैसे डिजिटल प्रोडक्ट्स हैं जो आप आसानी से बना सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते हैं। यह व्यवसाय उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो डिजिटल स्किल्स रखते हैं और जिन्हें किसी प्रकार के क्रिएटिव प्रोडक्ट्स बनाने का शौक है। 

इंपोर्टेंट थिंग्स To Know

Potential Earning: प्रति बिक्री ₹500 से ₹10,000 तक कमा सकते हैं।

Prerequisites: डिजिटल कंटेंट क्रिएशन का ज्ञान।

Time Need: डिजिटल प्रोडक्ट बनाने में 1 से 4 सप्ताह लग सकते हैं।

Minimum Resource: लैपटॉप, ग्राफिक डिजाइन सॉफ़्टवेयर या म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर।

Investment: ₹2,000 से ₹10,000 (सॉफ़्टवेयर और टूल्स पर)।

डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कैसे कमाएं 

डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचने के लिए सबसे पहले अपने स्किल्स के हिसाब से तय करें कि किस प्रकार का प्रोडक्ट आपके लिए उचित रहेगा। उदाहरण के लिए, अगर आपको डिजाइनिंग आती है, तो आप Canva या Adobe Photoshop पर डिजाइन टेम्पलेट्स बना सकते हैं। अगर आप अच्छे लेखक हैं, तो आप ई-बुक्स या गाइड्स बना सकते हैं।  

प्रोडक्ट तैयार करने के बाद, उसे Gumroad, Etsy, या अपनी खुद की वेबसाइट जैसे प्लेटफार्म्स पर अपलोड करें और बेचने के लिए एक कीमत बना सकते है। अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें सकते है, या फिर यूटयूब, इंस्टा, फेसबुक पर एड्स चला सकते है, और उन्हे बेच सकते है। 

25. अमेजन, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कमाइए

अगर आपके पास कुछ खास प्रोडक्ट्स हैं या फिर आप सप्लायर से माल लेकर उसे बेचने का सोच रहे हैं, तो Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेलर बनना एक अच्छा विकल्प है। इन प्लेटफॉर्म्स पर लाखों ग्राहक होते हैं जो रोजाना विभिन्न प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने से आपको न केवल एक व्यापक ग्राहक आधार मिलता है, बल्कि आपको अपने प्रोडक्ट्स की प्रमोशन और शिपिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं। बिना किसी फिजिकल स्टोर के, आप ऑनलाइन अपनी दुकान चला सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इंपोर्टेंट थिंग्स To Know

Potential Earning: मंथली ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000+ तक (प्रोडक्ट्स की डिमांड और सेल्स पर निर्भर)।

Prerequisites: GST नंबर, बैंक अकाउंट, और प्रोडक्ट्स का स्टॉक।

Time Need: शुरुआती सेटअप के लिए 1-2 हफ्ते।

Minimum resource: एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन।

Investment: ₹10,000 से ₹50,000 (प्रोडक्ट इन्वेंट्री पर निर्भर)।

अमेजन, फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाएं। 

सबसे पहले, आपको Amazon या Flipkart के सेलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए GST नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, और एक वेरीफाइड एड्रेस होना जरूरी है। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद, अपने प्रोडक्ट्स को इन प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट कर ध्यान रखें कि आपके प्रोडक्ट्स का डिस्क्रिप्शन और तस्वीरें आकर्षक होनी चाहिए ताकि ग्राहक आकर्षित हों। 

प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने के बाद, आपको नियमित रूप से ऑर्डर्स की निगरानी करनी होगी और उन्हें समय पर शिप करना होगा। अमेज़न और फ्लिपकार्ट, दोनों ही लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करते हैं, जिससे आपको डिलीवरी में मदद मिलती है। इसके अलावा, विशेष फेस्टिवल सेल्स में पार्टिसिपेट करके आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपने प्रोडक्ट्स को अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए विज्ञापन (PPC) ऑप्शन्स का उपयोग करें, जो आपकी प्रोडक्ट्स की रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करता है। समय के साथ आप अपनी रेटिंग और रिव्यू को बेहतर बनाते हुए अपने ब्रांड को स्थापित कर सकते हैं, जो आपके नियमित ग्राहकों को बढ़ाता है और मुनाफा बढ़ाता है। 

26. Zomato, Swiggy से ऑनलाइन पैसे कमाइए 

अगर आपके पास खाना पकाने की अच्छी स्किल है या फिर आप एक रेस्तरां मालिक हैं, तो Zomato और Swiggy जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स से जुड़कर आप अपनी कुकिंग के हुनर को पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। Zomato और Swiggy पर रेस्तरां के साथ-साथ होम किचन का रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ने से आपको तुरंत एक बड़ा ग्राहक बेस मिलता है जो आपके बनाए हुए स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकता है।

इंपोर्टेंट थिंग्स टू Know

Potential Earning: प्रति ऑर्डर ₹50 से ₹500+ तक (किचन या रेस्तरां की लोकप्रियता पर निर्भर)।

Prerequisites: FSSAI लाइसेंस और एक रसोई सेटअप।

Time Need: सेटअप और वेरीफिकेशन के लिए 1-2 हफ्ते।

Minimum resource: किचन के उपकरण और इंटरनेट कनेक्शन।

Investment: ₹5,000 से ₹20,000 (इन्ग्रेडिएंट्स और पैकेजिंग पर)।

Zomato, Swiggy से पैसे कैसे कमाएं

सबसे पहले, आपको Zomato या Swiggy पर अपने किचन या रेस्तरां का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए FSSAI लाइसेंस, बैंक डिटेल्स, और आपकी किचन का वैरिफाइड एड्रेस जरूरी है। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, मेन्यू और कीमत तय करें, ध्यान रखें कि आपका मेन्यू आकर्षक हो और उसमें वैराइटी हो। 

ऑर्डर मिलने के बाद, खाना पैक करके डिलीवरी पार्टनर को सौंपना होता है। आप विभिन्न प्रकार के डिशेज ट्राय कर सकते हैं और अपने कस्टमर्स की फीडबैक के अनुसार अपने मेन्यू में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स से आपकी प्रोफाइल को उच्च स्थान मिलता है, जिससे अधिक ग्राहक आकर्षित होते हैं। आप समय-समय पर ऑफर्स और डिस्काउंट देकर नए ग्राहकों को जोड़ सकते हैं और अपने रेगुलर कस्टमर्स के साथ एक अच्छा संबंध बना सकते हैं। इस तरह, आप फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने व्यावसायिक कुकिंग स्किल्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

27. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन कर ऑनलाइन पैसे कमाइए

ये कोई नई या राज की बात नही है, मैं और आप दोनो ही जानते है की आज के दौर में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि इसके जरिए लोग लाखों रुपये भी कमा रहे हैं। 

अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छी खासी फॉलोविंग है तो आप ब्रांड प्रोमोशन कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। लेकिन मैं इसमें उन लोग को नहीं गिन रहा जो आज भी वही पुराने टिक टॉक वाले विडियोज बनाते है। 🤡

क्युकी हमारी जनता धीरे धीरे मैच्योर होती जा रही है, इसलिए सोशल मीडिया पर इस कंप्टीशन भरे दौर में अच्छे कंटेंट बनाना भी बहुत इंपोर्टेंट है। अगर आप अच्छे विडियोज बनाते है तभी लोग आपको फॉलो करेंगे और जब लोग आपको फॉलो करेंगे तभी आपको ब्रांड प्रोमोशन मिलेगा और तभी आप पैसे कमा पायेंगे। इसलिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको लगातार अच्छे और यूनिक कंटेंट के साथ एक अच्छी और लॉयल ऑडियंस बेस बनाना होगा। 

Important Things To Know – 

Potential Earning: प्रति प्रमोशन ₹5,000 से ₹50,000+ तक (फॉलोअर्स और एंगेजमेंट के आधार पर)।

Prerequisites: एक social media अकाउंट और अच्छा कंटेंट।

Time Need: फॉलोइंग बढ़ाने में 6-12 महीने तक का समय लग सकता है।

Minimum Resource: ₹0 से ₹5,000 (प्रमोशनल टूल्स और एडिटिंग ऐप्स पर)।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन कर पैसे कैसे कमाएं  

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए, सबसे पहले एक ऐसा निचे चुनें जिसमें आपका intrest हो, जैसे फूड, फैशन, ट्रैवल, फिटनेस, या Technology। फिर अपने निचे के अनुसार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू करें। लगातार पोस्ट करते रहें और अपनी ऑडियंस के साथ एंगेजमेंट बनाए रखें। आपके कंटेंट का क्वालिटी और रेलेवंस बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि लोग आपकी प्रोफाइल पर आएं और आपको फॉलो करे। 

फॉलोअर्स बढ़ने के बाद, ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करना शुरू कर देते हैं। आप स्पॉन्सरशिप, ब्रांड एंबेसडरशिप, और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर ‘शाउटआउट्स’ के जरिए भी ब्रांड्स का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इनबिल्ट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम्स का हिस्सा बन सकते हैं। ध्यान रखें कि आपका कंटेंट ऑथेंटिक और ऑडियंस के लिए वैल्यू देने वाला होना चाहिए। इस तरह, आप अपनी सोशल मीडिया पर्सनालिटी को एक सफल इनकम सोर्स बना सकते हैं।

28. फ्रीलांस वीडियो एडिटर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाइए

जैसे बड़े बड़े आजकल बहुत बढ़ गया है। लगभग दुनिया में हर जगह के लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं, फिर चाहे वह यूट्यूब हो, इंस्टाग्राम, या कोई और प्लेटफॉर्म। इसलिए वीडियो कंटेंट का क्रेज बढ़ता जा रहा है और यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे बड़े बड़े प्लेटफार्म ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बनते जा रहे है। इसकी को देखते हुए बहुत सारे नए नए कंटेंट क्रिएटर्स भी इसी फील्ड में आ रहे है, इसलिए ये बात तो तय है की आने वाले समय में वीडियो एडिटर की डिमांड बढ़ने वाली है। ऐसे में अगर आपको एडिटिंग का एक्सपीरियंस हो जाए और आप क्रिएटिव आइडियाज के साथ वीडियो एडिटिंग करने लग जाए तो ये आपके लिए best online income idea बन सकता है। क्युकी ऑनलाइन फ्रीलांस वीडियो एडिटिंग करना एक रिमोट जॉब की तरह ही है, जहां आप अपने मर्जी के साथ घर बैठे वीडियो एडिट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।  

Important Things to Know 

Potential Earning: एक फ्रीलांस वीडियो एडिटर के रूप में, आप प्रति प्रोजेक्ट 2,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अनुभवी एडिटर्स और high-quality एडिटिंग देने वाले इस से भी अधिक कमा सकते हैं।

Prerequisites: एडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो जैसे एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए।

Time Needed: एक वीडियो एडिटिंग प्रोजेक्ट में 4 घंटे से लेकर कई दिन लग सकते हैं, प्रोजेक्ट की लंबाई और कॉम्प्लेक्सिटी पर निर्भर करता है।

Minimum Resources: एक लैपटॉप या डेस्कटॉप, एडिटिंग सॉफ़्टवेयर और एक अच्छे हेडफ़ोन की जरूरत होती है।

Investment: एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का सब्सक्रिप्शन, जैसे Adobe Premiere Pro के लिए ₹1,675 प्रति माह का खर्च आता है।   

विडियो एडिटिंग से Earning कैसे करें?   

फ्रीलांस वीडियो एडिटर के रूप में कमाई करने के लिए आपको पहले खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और लिंक्डइन पर प्रमोट करना होगा। वहां अपने कुछ पोर्टफोलियो वीडियोज अपलोड करें, ताकि आपके संभावित ग्राहक आपकी स्किल्स को देख सकें। इसके अलावा, Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। वहां अपने सर्विसेज को अच्छे से डिस्क्राइब करें और अपने काम की सैंपल वीडियोज जोड़ें।  

शुरुआत में छोटे प्रोजेक्ट्स या छोटे क्लाइंट्स के साथ काम करना अच्छा रहेगा ताकि आप अनुभव हासिल कर सकें और रेटिंग्स और रिव्यू कमा सकें। धीरे-धीरे आप अधिक पेमेंट वाले प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ सकते हैं। एडिटिंग स्किल्स को समय के साथ अपग्रेड करते रहें। जैसे-जैसे आप फ्रीलांस प्लेटफॉर्म्स पर रिव्यू और रेटिंग हासिल करेंगे, आपकी प्रोफाइल पर ऑर्डर्स आना शुरू हो जाएंगे। समय के साथ, आप बड़े प्रोजेक्ट्स भी प्राप्त कर सकते हैं जो कि लगातार रेगुलर इनकम का स्रोत बन सकते हैं।

29. SEO सर्विस देकर ऑनलाइन पैसे कमाइए

SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी की किसी वेबसाइट, ब्लॉग को किसी सर्च इंजिन जैसे की गूगल में टॉप पेज पर रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज बनाना, जैसे की जब आपने गूगल में online paise kaise kamaye या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को सर्च किया तो उसमे आपको पहले पेज में कई सारी अलग अलग ब्लॉग नजर आई होगी। यानी की ये जो साइट्स आपको ऊपर दिख रही है उसका काफी अच्छे तरीके से seo किया गया है। जिससे की वो ब्लॉग आपके सर्च करने पर ऊपर रैंक हो रहा है। और इसी को ही seo कहते है। 

जैसे जैसे हम डिजीटल खुद को आगे बढ़ा रहे है वैसे ही कई सारे छोटे बिजनेस, ब्लॉगर्स और स्टार्टअप्स अपने वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए SEO एक्सपर्ट्स को हायर करते हैं। जो की उनके पेजेस को गूगल में अच्छी रैंकिंग दिला सके जिससे को लोगो को नजर में आ सके, हालाकी seo एक बहुत बड़ा और ब्रॉड टॉपिक है जिसके बारे में अच्छे से सीखने और समझने के बाद ही आप इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। 

Important Things to Know 

Potential Earning: किसी भी साईट का seo करने में 4 से 6 महीने का समय लगता है, और यदि आप किसी छोटे ब्लॉग, बिजनेस साइट या स्टार्टअप्स के लिए उनका seo करेंगे तो कम से कम आपको 200 से 300 डॉलर्स हर महीने पे करेंगे। 

Prerequisites: SEO की बेसिक और एडवांस जानकारी, जैसे कीवर्ड रिसर्च, ऑन-पेज SEO, ऑफ-पेज SEO, और गूगल एनालिटिक्स में महारत।

Time Needed: जैसे की मैने आपको बताया SEO रिजल्ट्स दिखने में समय लगता है, इसलिए यह एक लॉन्ग-टर्म प्रोजेक्ट होता है। एक बेसिक SEO ऑडिट में 2-3 दिन या लग सकते हैं और कंपलीट SEO प्रोजेक्ट में आपको 3-6 महीने तक लग सकते हैं।

Minimum Resources: एक कंप्यूटर और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ SEO टूल्स जैसे Ahrefs, SEMrush, और Google Analytics की जरूरत होती है।

Investment: SEO टूल्स का सब्सक्रिप्शन जैसे Ahrefs, ubersuggest या SEMrush का pro version चाहिए। 

Seo से Earning कैसे करें?

सबसे पहली बात की यदि आप SEO सर्विसेज देकर कमाई करना चाहते है तो आपको seo के बारे में बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए, यानी की जब आप google, bing जैसे बड़े सर्च इंजन को समझ लेंगे की आखिर ये काम कैसे करते है, और जब खुद से कुछ रिजल्ट ला दें यानी की किसी छोटी मोटी वेबसाईट या ब्लॉग के रैंकिंग को अच्छा करने लग जाए तो आप अपना पोर्टफोलियो वेबसाईट बना सकते है, जहां आप अपने एक्सपीरियंस और वर्क्स दिखा सके। 

एक पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाएं, जहां आप अपने सर्विसेज और क्लाइंट्स की रिव्यूज को शोकेस कर सकें। इसके बाद आप Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपना अकाउंट बना लीजिए  इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी SEO सर्विसेज को अच्छे से डिस्क्राइब करें, ताकि किसी भी क्लाइंट्स को ये अच्छे से पता चल सके कि आप उनकी वेबसाइट की रैंकिंग को कैसे सुधार सकते है।

जब आप इस काम में नए हो तो आप अपने सर्विस की रेट्स को थोड़ा कम ही रखें ताकि आपको जल्दी से कोई क्लाइंट मिल जाए। और जब आप उसका अच्छे से काम करेंगे तो आप उसे अपने लिए रिव्यू लेकर अपने अपने पोर्टफोलियो में रेटिंग्स बढ़ा सकें। इसके साथ ही, SEO में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड्स, गूगल, बिंग एल्गोरिद्म्स अपडेट्स पर भी ध्यान देते रहें, ताकि आप अपने क्लाइंट्स को बेस्ट सर्विस दे सकें। जैसे-जैसे आप एक्सपीरियंस गेन करेंगे और अपने क्लाइंट बेस को बढ़ने लग जाए, तब आप धीरे-धीरे अपने रेट्स को बढ़ा सकते हैं।  

इसके आलावा अगर आप खुद का SEO एजेंसी स्टार्ट करना चाहें तो अपने साथ कुछ एक्सपर्ट्स को भी जोड़ सकते हैं और बड़े प्रोजेक्ट्स को मैनेज कर सकते हैं। SEO की दुनिया में स्कोप काफी ज्यादा है, और अगर आप सही टेक्निक्स से काम करते है तो आप घर बैठे ही अच्छा खासा इनकम बना सकते है। 

तो दोस्तो ये थे कुछ ऑनलाइन इनकम आइडियाज जिसके बारे में मैने आपको बताया यदि इसके अलावा भी आपके मन में कोई खुराफात या सवाल है तो मुझसे कॉमेंट में बेझिझक पूछ सकते है। 

1 thought on “online paise kaise kamaye? 30 नए और असरदार तरीके – Beginner Guide. ”

  1. Pingback: Google se paise kaise kamaye? 600 रूपए हर रोज, 16 नए और असरदार तरीके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *