Small business ideas related to agriculture in India: आज के समय हमारे भारत देश में 58% लोग कृषि पर निर्भर करते है।
और यदि आप भी उन्ही लोगो मे से है और agriculture से जुड़े बिजनेस को ढूंढ रहे है तो आज के इस लेख में मैं आपको business ideas related to agriculture के बारे में बताऊंगा।
जिसे शुरू करने के बाद आप महीने के लाखो रुपए तक कमा सकते है।
1. Mushroom farming business (मशरूम फार्मिंग का बिजनेस)
देश भर में मशरूम की खेती दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है, ऐसे कई बड़े बड़े किसान है जो आज मशरूम की खेती से मोटा पैसा कमा रहे है। तो ऐसे में अगर आप एक छोटे पैमाने पर भी मशरूम खेती का बिजनेस शुरू कर करके पैसा बना सकते है।
दुनिया भर में खाई जाने वाली 70 किस्मों की मशरूमो में से भारत में कुछ 5 प्रमुख मशरूम के प्रकार है जिनकी आप खेती कर सकते है।
भारत में मुख्य रूप से 5 प्रकार के मशरूम की खेती की जाती है ।
1. सफेद बटन मशरूम
2. ढींगरी ( ऑयस्टर ) मशरूम
3. दूधिया मशरूम
4. पैडीस्ट्रा मशरूम
5. शिटाके मशरुम
मशरूम फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start Mushroom farming business in hindi)
मशरूम की खेती आप छोटे पैमाने पे भी शुरू कर सकते हैं , इसके लिए आप को 40X30 फुट की जगह की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमे आप प्रति वर्ग मीटर में 10 किलो ग्राम तक मशरूम बड़े ही आसानी से उगा सकते हैं ।
मशरूम की खेती के लिए आप को ठंडे वातावरण का इंतजाम करना होगा, यानी जिस भी जगह आप मशरूम की खेती करने वाले हो उस जगह का वातावरण 20 से 25 डिग्री तक होना चाहिए।
मशरुम की खेती करने में कितना खर्च आएगा?
लागत की बात करे तो एक मशरूम की खेती में आप को लगभग 50 हजार रूपे से लेकर 1 लाख रूपे तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है , 1 किलो मशरूम को उगाने में आप का टोटल कॉस्ट केवल 30 से 35 रूपे लग सकता है । मुनाफे की बात करे तो भारतीय बाजार में मशरूम की कीमत लगभग 250 से 300 रूपे किलो तक देखने को मिलता है ।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें:—
2. Fertiliser distribution business (उर्वरक वितरण व्यवसाय)
Small business ideas related to agriculture के लिस्ट में हमारा दूसरा बिजनेस आता है, फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस।
जिस तरह से हमारे देश में लोगो की आबादी बढ़ती ही जा रही है उस हिसाब से देश के किसानों के पास खेतिहर भूमि का हिस्सा भी कम होता जा रहा हैं। जिसमे फर्टिलाइजर मुख्य भूमिका निभा रहा है।
इसी फर्टिलाइजर के बढ़ती डिमांड को देखते हुए अगर आप भी Fertiliser distribution का business शुरू कर देते है तो आप इससे महीने के लाखो रुपए तक आसानी से कमा सकते है।
फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस कैसे शुरू करे?
Fertiliser distribution का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको
- फर्टिलाइजर वितरण का व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने इलाके में किसानों की जरूरतों और उर्वरकों की मांग का विश्लेषण करें और एक सटीक व्यवसाय योजना तैयार करें, जिसमें निवेश, वितरण रणनीति और संभावित लाभ शामिल हो। इसके बाद, व्यवसाय को कानूनी रूप से पंजीकृत कराएं और आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करें।
- Fertiliser distribution business start करने के लिए आप को कुछ इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जैसे — RKVY योजना के तहत मिला हुआ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मूल निवास, GST नंबर, 6 फोटो, परमानेंट मोबाइल नंबर , ईमेल , दुकान का फोटो ।
- एक उपयुक्त स्थान चुनें, जो किसानों के लिए सुलभ हो, और एक सुरक्षित गोदाम की व्यवस्था करें। विभिन्न फर्टिलाइजर निर्माताओं और वितरकों से संपर्क कर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त करें और उर्वरकों की विभिन्न किस्मों का चयन करें जो आपके क्षेत्र के लिए उपयुक्त हों।
- ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करें। एक मजबूत वितरण नेटवर्क विकसित करें और नियमित रूप से अपने व्यवसाय के वित्तीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करें।
- इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आमतौर पर 2 से 5 लाख रुपये के बीच शुरुआती निवेश की आवश्यकता होती है। धैर्य, मेहनत, और समर्पण के साथ, आप निश्चित रूप से एक सफल फर्टिलाइजर वितरण व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं।
आगे के और स्टेप्स जो जानने के लिए इस विडियो को पूरा देखें।
3. Business plan ( व्यवसाय योजना )
किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल चलाने के लिए एक बेहतर बिजनेस प्लान की जरूरत होती है , ताकि आप अपने बिजनेस को अच्छे से समझ सको और आप उस बिजनेस में कुछ नया और यूनिक कर सको ।
फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस प्लान :—
business description ( व्यापार का विवरण ) —
- product ( उत्पाद )
- target market ( टारगेट बाजार )
- marketing strategy ( विपणन रणनीति )
- Business setup ( व्यवसाय की स्थापना )
- Distribution network ( वितरण नेटवर्क )
Requirements (आवश्यकताएं) —
- Research and analysis ( अध्ययन और अनुसंधान )
- Distribution and storage ( वितरण और भंडारण )
- Marketing and promotion ( मार्केटिंग और प्रचारन )
- Employee selection ( कर्मियों का चयन)
3. Beekeeping business (मधुमक्खी पालन व्यवसाय)
देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी मधुमक्खी पालन का व्यवसाय बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, honey के बढ़ते डिमांड के कारण यह बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।
How to start beekeeping business (मधुमक्खी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें)
मधुमक्खी पालन का व्यवसाय बड़ी ही आसानी से शुरू किया जा सकता है , आप को केवल कुछ विशेष बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्कता पड़ेगी ।
- 1.Research and education (अनुसंधान और शिक्षा)
- 2.Develop a business plan ( व्यवसाय योजना बनाएं)
- 3.obtain necessary permits and licences (आवश्यक परमिट और लाइसेंस प्राप्त करें)
- 4.choose a suitable location (उपयुक्त स्थान चुनें)
- 5.purchase equipment (उपकरण खरीदें)
- 6.acquire bees (मधुमक्खियों की प्राप्ति)
- 7.set up your hives (अपनी छत्तों को स्थापित करें)
- 8.manage your apiary (अपने एपियरी का प्रबंधन करें)
- 9.harvest honey and other products (शहद और अन्य उत्पादों का निकास)
- 10.market your products (अपने उत्पादों का विपणन करें)
मधुमक्खियों की प्रजातियां :— वैसे तो दुनिया भर में हजारों प्रकार की मधुमक्खियां पाई जाती हैं लेकिन उनमें से ये निम्नलिखित कुछ प्रमुख प्रजातियां हैं।
- Apis cerana indica (एपिस सिरेना इंडिका)
- Apis florea (एपिस फ्लोरिया)
- Apis dorsata (एपिस डोरसटा)
- Tetragonula iridipennis (टेट्रागोनुला इरिडीपेनिस)
- Apis mellifera (एपिस मेलीफेरा)
मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को कम से कम 20 हजार रूपए की जरूरत पड़ेगी।
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को पूरा देखें:—
4. Vermicompost organic fertiliser production (वर्मीकम्पोस्ट जैविक खाद उत्पादन)
Vermicompost का बिजनेस एक मुनाफेदार बिजनेस है , आज देश भर में लाखो किसान इस vermicompost बिजनेस को कर रहे हैं और महीने का लाखो रुपए कमा रहे हैं । Vermicompost यानी केंचुओ से बनी खाद , वर्मिकमपोस्ट को जैविक कचरे को खाने वाले केंचुओ की मदद से बनाई गए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है ।
Vermicompost organic fertiliser को तैयार करने में कम से कम 50 हजार रूपए की लागत आती है । इस बिजनेस में कई गुना अधिक मुनाफा होता है , क्योंकि इस vermicompost fertiliser की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
Vermicompost organic fertiliser कैसे तैयार करते हैं?
Vermicompost organic fertiliser को तैयार करने के लिए आप के पास एक खाली जमीन होना चाहिए, भले ही जमीन उपजाऊ हो या न हो, इसके लिए सबसे पहले मिट्टी को एक अस्थाई आकार में खोद लिया जाता है,
उसके बाद उस जगह पर कचरा और गोबर भरा जाता है । उसी कचरे और गोबर के साथ केंचुओं को भी उसे गढ्ढे में डाल दिया जाता है । महज 3 से 4 महीने के भीतर ही इस कचरे और गोबर के ढेर को केंचुए खा खा कर उसे खाद में बदल देते हैं ।
Vermicompost organic fertiliser के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए इस विडियो को पूरा देख सकते है।
5. Biofloc fish farming (बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग)
बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग, एक ऐसा फिश फार्मिंग तकनीक है जिसमे मछलियों को एक सीमेंट या मोटे पॉलिथीन से बने टैंक में डाला जाता है और उस टैंक में बायोफ्लाॅक नामक एक बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया है, जिससे मछलियों के मल प्रोटीन में बदल जाते हैं और उन मल को मछलियां खा कर और तेजी से ग्रो करती हैं।
बायोफ्लॉक तकनीक में लागत —
अगर कोई मछली पालन 20 हजार लीटर की एक टैंक बनवाता है, तो उसे बनवाने का खर्चा 65 से 70 हजार रूपये आता है । जिसको लगभग 5 सालो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को पूरा देख सकते है।
6. Cold storage business ( कोल्ड स्टोरेज बिसनेस )
आज देश भर में कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस तेजी से फैल रहा है , जैसे की भारत दुनिया का पांचवा ऐसा देश है जहां सबसे अधिक डेयरी प्रोडक्ट्स , पोल्ट्री प्रोडक्ट, फल, सब्जी , और पैकिंग फूड का उत्पादन होता है ।
इन सभी प्रोडक्ट्स को स्टोर करने के लिए कोल्ड स्टोरेज की जरूर पड़ती है , और बिना कोल्ड स्टोरेज के ये प्रोडक्ट्स बड़ी आसानी से खराब हो जाती हैं ।
Cold storage कैसे खोले —
बिना सरकारी लाइसेंस के कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस चलाना गैर कानूनी है । कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस तभी किया जा सकता है , जब उसके लिए आधिकारिक संस्था प्राधिकरण से कोल्ड स्टोरेज चलाने का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है ।
लाइसेंस के लिए भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के स्थानीय कार्यालय में संपर्क करना होता है ।
Cold storage business स्टार्ट करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए —
कोल्ड स्टोरेज खोलने में लगने वाला पैसा उसके एरिया पे डिपेंड करता है , की कितने बड़ा आप कोल्ड स्टोरेज खोलने वाले हैं । एक एवरेज कोल्ड स्टोरेज खोलने में लगभग 30 से 40 लाख रूपये तक लग जाता है ।
7. Dairy farming business ( डेयरी फार्मिंग बिजनेस )
डेयरी फार्मिंग एक ऐसा प्रॉफिटेबल बिसनेस है जो की आज भारत के हर छोटे या बड़े , गांव या शहर में हो रहा है । आज भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मिल्क प्रोड्यूस करने वाला देश बन चुका है।
बढ़ती मिल्क और डेयरी प्रोडक्ट्स के डिमांड के कारण आज मैं आप को डेयरी फार्मिंग बिजनेस के बारे में बताने वाला हु इस ब्लॉग में।
Dairy farming business कैसे करें :—
देश भर में लाखो किसान आज केवल दूध बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं , मार्केट में बढ़ती डिमांड के कारण आज ऐसी कई सी डेयरी प्रोडक्ट्स है जो रोजाना के लाखों की क्वांटिटी में सेल हो रहे हैं , जैसे दूध, दही, पनीर, खोया, बटर, आदि।
डेयरी फार्मिंग बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस है जिसमे आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं , और कम लागत में इस business को स्टार्ट कर सकते हैं ।
भारतीय बाजार में गाय के दूध की कीमत ₹40 से ₹50 रूपे लीटर हैं और भैंस के दुख की कीमत ₹55 से ₹60 रूपे लीटर है । अगर आप डेली का 50 लीटर भी दुध बेच पाते हो तो, आप डेली का ₹ 2000 से ₹2500 रूपे आराम से कम पाओगे ।
डेयरी प्रोडक्ट्स में आने वाले पनीर की डिमांड मार्केट में हमेशा से ही रही है , लोकल मार्केट में पनीर का दाम ₹250 से ₹300 रूपे के बीच में दिखने को मिल जाएगा । अगर आप डेली का 30 kg भी पनीर बेच पाते हैं तो आराम से दिन का 8000 से 9000 रूपे कमा सकते हैं ।
एक एवरेज डेयरी फार्म खोलने के लिए आप के पास कम से कम 5 लाख से 7 लाख का इनवेस्टमेंट होना चाहिए , आप चाहिए तो इससे छोटे पैमाने पे भी स्टार्ट कर सकते हो ।
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देख सकते है।
Pingback: भारत में काजू उद्योग और निर्यात: bharat me kaju ka business
Pingback: गाँव में छोटा बिजनेस कैसे शुरू करे? और महीने में 1 लाख तक कमाएं!
Pingback: बिना ज़मीन के भी कर सकते हैं खेती! जानें 2024 Smart Farming ideas
Pingback: (25 Business ideas) - 50000 में कौन सा बिजनेस करें) - 50 हजार में बिजनेस
Pingback: शुरू करें गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले ये 50 बिज़नेस Village business ideas in hindi
Pingback: पूरे 12 महीने चलते है ये 35 सदाबहार बिजनेस - होती है हर महीने 87 हजार की कमाई।