remove

Village Business Ideas in Hindi (शुरु करे गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले ये 10 बिजनेस)

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बताऊंगा। आज के समय में जहां ज्यादातर लोग कुछ पैसे के लिए दूसरे शहर में पलायन ले रहे है वही आप अपने गांव में ही इन व्यवसायों को शुरू करके मोटा पैसा कमा सकते है। 

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Village Business Ideas in Hindi: अगर बात की जाए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की तो इसमें “खाद और बीज भंडारण, आटा चक्की, कपड़े का बिजनेस, सब्जी उत्पादन, मुर्गी और मछली पालन” ये कुछ ऐसी श्रेणियां है जो गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में आते है।

ये भी पढ़िए – क्या बिज़नेस करे

Village Business Ideas in Hindi

1. कपड़े का बिजनेस (Clothing Business – A Village Business Ideas in Hindi) 

Clothing Business - A Village Business Ideas in Hindi


कपड़े का बिजनेस गांव और शहर दोनो जगहों पर सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से है। चाहे गांव हो या फिर शहर दोनो जगहों के लोग कपड़े पहनते है। 

कपड़े का बिजनेस कैसे शुरु करे:

  • कपडे का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसके सप्लाई चेन को समझना होगा। 
  • चुकी आप इस व्यवसाय को छोटे तौर पर और अपने गांव में ही शुरू करना चाहते है तो इसमें आप कपड़ो को होल सेल रेट पर खरीद कर रिटेल में बेचेंगे। 
  • जिसके लिए आप कपड़ो के बड़े बाजार या होल सेल मार्केट में जाना होगा। लेकिन इससे भी पहले आपको अपने दुकान के लिए एक अच्छे जगह का चुनाव करना भी बेहद जरूरी है। 
  • याद रखिए की आपके दुकान का जगह ऐसा होना चाहिए जहा पर कस्टमर्स आसानी से पहुंच सके, और आपके दुकान को विजिबिलिटी मिल सके। 
  • जैसा कि आपको पता है कपड़े का व्यसवाय शुरू करना मतलब कपड़े बेचने का प्रोसेस होता है और आप इसे जितना आसान बना सकते है, आपको उतना ही फायदा होगा।
  • यानी की इस व्यवसाय में आपको, कपड़ो का इन्वेंटरी मैनेजमेंट, कपड़ो के मूल्य का निर्धारण यानी की सेलिंग प्राइस, कॉम्पिटिशन और market trend का भी ध्यान रखना होगा। 

कपड़े का व्यवसाय शुरू करने में कितना खर्च आएगा? 


अगर आप कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। अगर आपने इस व्यवसाय को रेंट पर शुरू किया है तो इसमें आपके दुकान का किराया, कपड़ो का स्टॉक, उसकी डेकोरेशन और कस्टमर को बताने के लिए छोटे advertisement भी शामिल है। 

2. मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस शुरू करे


जिस तरह से आज लोग मांस के आहार की तरफ भाग रहे है। वैसे ही आपको मुर्गियों का पालन आपके पीछे पैसों को भगा सकता हैं। मुर्गियों का पालन करना काफी आसान ह

होता है। अगर आप पेट लवर नही है और आपको इनसे ज्यादा लगाव नहीं होता तो आप मुर्गी पालन का व्यवसय शुरू कर सकते है। 

1. मुर्गी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे? 


सारे बिजनेस की तरह Murgi palan का व्यस्वसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक फार्म या जमीन को जरूरत होगी। 

इसके बाद आपको chicks और उनका ध्यान रखने के लिए जरूरी सामान जैसे की उनका भोजन, पानी का व्यवसाथा और उनके स्वास्थ का अच्छे से ध्यान रखना शमिल होगा। 

और मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको लीगल परमिशन और लाइसेंस को भी लेना जरूरी है।  

2. मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए कितना खर्च आएगा।।

एक बेसिक मुर्गी फार्म का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको लगभग 50,000 से 1 lakh रुपए तक खर्चने पड़ सकते है। इसमें आपके मुर्गियों के फार्म का एरिया, उनके लिए समान, और उनका खर्चा शामिल है। 

3. गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोले (English Medium School in the Village)

हालाकि अब तो कई सारे गांव भी प्रगति कर रहे है लेकिन भारत में कई ऐसे इलाके भी है जहां लोग आज भी काफी पीछे है अगर आप ऐसे में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल शुरू करते है तो आप उन लोगो की मदद करने के साथ ही पैसा भी कमा सकते है।
 

गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल कैसे शुरू करे? 

  • गांव में English medium school खोलने से पहले वहा के डिमांड और फिजिबिलिटी को चेक करे। 
  • फिर स्कूल के लिए एक सही जगह हो तलाशे। 
  • इसके बाद शुरू करने के जरूरी लाइसेंस और परमिशन जैसे की एजुकेशन डिपार्टमेंट से recognition को ओबटेन करे। 
  • स्कूल की रजिस्ट्रेशन और समाज में विश्वास जगाने के लिए सारे जरूरी कागजातो को पूरा करे। 
  • फिर स्कूल के infrastructure को तैयार करे स्कूल निर्माण करवाए। 
  • इसके बाद अपने स्कूल ओपनिंग के बारे में लोगो को बताए। और फिर अपने स्कूल के कार्य विधि को शुरू करे। 
  • स्कूल खोलना एक लंबा प्रोसेस है जिसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सहायता ले सकते है। 

कितना खर्च आएगा? 

गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल शुरू करना बाकी के बताए गए बिजनेस में से महंगा हो सकता है। और इसका खर्च कई सारे कारकों पर निर्भर करता है। 

ये भी पढ़िए – low investment business ideas

4. गांव में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान (Electronics Store) खोले:
  

गांव में बिजनेस शुरू करने का मतलब ये नही की आप इस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान अपने ही गांव में शुरू कर दे, आपको इस बिजनेस को अपने गांव के बाजार में खोलना चाहिए यानी की आप अपने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किसी ऐसे जगह पर खोले जहां आपको ज्यादा से ज्यादा फुटफॉल मिल सके। 

इसके बाद आपको होल सेल रेट पर इलेक्ट्रॉनिक के प्रोडक्ट खरीदना है और उन्हें अपने दुकान में डिस्प्ले करके सेल करना है। 

कितना खर्च आएगा? 

Electronics की  दूकान  शुरू करने के लिए लगभग 1 से 2 लाख rupaye का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। 

5. गांव में खाद और बीज Fertilizer and Seed का बिजनस शुरू करे 

जैसा की आपको भी पता होगा गांव में ज्यादा से ज्यादा लोग खेती बाड़ी करते हैं। और अपने खेतो में अनाज उगाने के लिए बीज और अच्छी पैदावार करने के लिए खाद की जरूरत होती है। 

इसलिए यदि आप अपने गांव में खाद और बीज Fertilizer and Seed का बिजनस शुरू करते है तो अप इससे मोटा पैसा बना सकते है।

कितना खर्च आएगा। 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 1 से 3 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है। जिसमे आपके दुकान का शुरुआती लागत और माल खर्च शामिल है। 

ये भी पढ़िए – बकरी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे

6. गांव में मछली पालन का बिजनेस शुरू करे  (Fish Farming)

गांव हो या फिर शहर अब तो लगभग भारत की आबादी मांसाहारी होती जा रही है। जिसमे लोग मछली, मुर्गी या मुर्गा, मटन आदि। के मांस का सेवन कर रहे है। 

शहर के मुकाबले गांव में एक मछली पालन का व्यवसाय भी अच्छा साबित हो सकता हैं। अगर आपको लगता है की आप अपने गांव में से ही मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है तो आप इसे शुरू कर सकते है। 

गांव में मछली पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे? 

अगर आप गांव अपने गांव से ही मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर रहे है तो इसे आप काफी कम पैसों में ही शुरू कर सकते है इस व्यवसाय के शुरू होने का खर्च 50 से 100 हजार रुपए में आसानी से किया जा सकता है। 

7. गांव में कार/बाईक  सर्विसिंग का बिजनस शुरू करे (Car/Bike Servicing)

अगर आपको कार या बाइक के मशैनिक्सम के बारे में जानकारी है तो ये बिजनेस आपके लिए है। चुकी आज के समय में सभी लोगो के पास उनकी कार या बाइक होती है।

जिसका बिगड़ना लाजमी है। और यदि आप इनके सर्विस करने का व्यापार शुरू करते है तो जाहिर है की आप इसमें बेहतर कर पाएंगे। 

Car/bike servicing का business शुरू करने के लिए आपको पहले एक गैरेज या फिर वर्क शॉप को बनाना होगा, जहां आप गाड़ियों का सर्विसिंग करेंगे। फिर आपको इस व्यवसाए में प्रयोग होने वाले जरूरी टूल्स और इक्विपमेंट की जरूरत होगी। 

कार/बाईक  सर्विसिंग का बिजनस शुरू करने में कितना खर्च आएगा। 


car/bike का एक बेसिक servicing workshop बनाने के लिए आपको लगभग 2-5 lakh rupaye का निवेश करना पड़ सकता है। 

8. गांव में ब्यूटी पार्लर शुरू करे (Beauty Parlor)

अगर आप महिला के तौर पर एक व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी आपको खूब पैसा कमा कर दे सकता है। हालाकि मुझे इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नही है। अगर आप एक महिला है तो आप इसे बखूबी जानती है। 

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा। 

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने में लगभग 2-5 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। 

9. गांव में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करे (Dairy Farming)

डेयरी एक ऐसा बिजनेस है जिसका गांव और शहर दोनो में काफी मांग है।

क्युकी हर किसी को दूध की जरूरत है। ऐसे में गांव में डेयरी का बिजनेस शुरू करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

डेयरी फार्मिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे

Dairy farming का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक उचित फार्म या फिर जमीन का तलाश करना होगा, जहां आप गाय या भैंस पाल सके। फिर आपको जानवरो को चारा डालने के लिए जरूरी चारे का जुगाड करना होगा। 

इसके बाद गायों या भैसो से दूध निकालना, उन्हें स्टोर करना और फिर उन्हें बेचने के लिए मार्केट में ले जाने जैसी कुछ प्रक्रियाएं करना होता है।

डेयरी फार्मिंग में मिनिमम निवेश  

इस व्यवसाय को शुरू करने में अनुमानतः 5 से 10 लाख रुपए का निवेश हो सकता है। 

10. गांव में आटा चक्की का बिजनेस शुरू करे। 

आटा चक्की का व्यापार गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला व्यापार है। जो आपको हर रोज 2 से 3 हजार रूपए कमा के दे सकता है और तो और इसे आप अपने घर से ही शुरू भी कर सकते है।

आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करे। 

हालाकि ज्यादातर बिजनेस में हमको एक अच्छे लोकेशन का चुनाव करना पड़ता है लेकिन यदि आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते है।  

चुकी शुरुआती दिनों में ग्राहकों को लेकर थोड़ा समस्या जरूर होगा पर धीरे धीरे आप अपने ग्राहकों को भी बना लेंगे।

इसके बाद आपको अपने चक्की बनाने के सारे जरूरी उपकरणों को के द्वारा इसे तैयार करना है। और फिर आपने व्यवसाय के प्रचार के लिए कुछ कार्ड्स और पोस्टर की जरूरत होगी। और इसके बाद आप खुद का आटा चक्की के व्यवसाय का काम शुरू कर सकते है। 

कितना खर्च आएगा? 

एक बेसिक आटा चक्की का व्यवसाय सेटअप करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 या फिर ₹400000 का निवेश करना पड़ सकता है 

Ayush Pandey

Hey 👋 I'm Ayush Pandey, dedicated commerce student with a strong interest and knowledge in investment, stocks, and business. And also Passionate about exploring financial markets and economic trends, My aims to provide insightful and engaging content to help readers make informed decisions in their financial journeys.

One thought on “Village Business Ideas in Hindi (शुरु करे गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले ये 10 बिजनेस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *